लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
छिंदवाड़ा के चौरई नगर के वार्ड न 14 में रहने वाली शिक्षिका ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है। सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शिक्षिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया पुलिस इसका पता लगा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद काफी कुछ साफ हो सकेगा।
टीआई शशि विश्वकर्मा के मुताबिक छिंदवाड़ा के चौरई नगर के वार्ड न 14 में रहने वाली शिक्षिका गीता मंहगिया (45) ने शुक्रवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की माने तो आत्महत्या का कारण अज्ञात है, वहीं वह अपने भाइयों के साथ ही रहती थी। पुलिस ने बताया कि रात में वह रोज की तरह अपने कमरें में सोने चली गई थी, सुबह जब उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़़कर बाहर निकाला गया, वहीं मामले की पुलिस को सूचना दी गई है।
सारे मामले को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की। वह नगर के ही शासकीय स्कूल में रोजाना पढ़ाने जाती थी, वहीं परिवार में भी कोई अनबन नहीं थी।
Comments