क्यू आर कोड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले में लालबाग के बादशाह के दरबार में इस बार विशेष झांकी सजाई गई है। वहीं, इस पंडाल में सामाजिक स्तर पर वक्फ संसोधन विधेयक 2024 को समर्थन दिया है। मंडल के युवाओं ने हिंदू संगठनों के आग्रह पर पंडालों में QR Code लगाये हैं। लालबाग के बादशाह गणेश पंडाल समिति के अजय राजपूत ने बताया कि देश हित के लिए गणेश पंडाल में वक्फ संसोधन विधेयक 2024 का QR Code चस्पाया गया है। इसमें भक्तों से देशव्यापी मुहिम में सहभागी बनने की अपील की गई है।
उन्होंने हिंदू धर्म के अनुयायियों से देश हित में क्यूआर कोड स्कैन करके नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर ईमेल भेजकर सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की है। भक्त बड़ी संख्या में इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर समर्थन दे रहे हैं। राजपूत ने बताया कि जेपीसी में 1000 से ज्यादा लोगो को क्यू आर कोड स्कैन मेल करवाया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संसोधन विधेयक के लिए देश की जनता से अपनी राय मांगी है। अब इस विधेयक को भरपूर समर्थन मिल रहा है। हिंदू संगठनों के बाद धार्मिक स्थलों पर भी जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम को गणेश पंडालों में भी स्थान मिल गया है। छिंदवाड़ा में गणेश मंडलों ने पंडालों में क्यूआर कोड स्कैनर लगाया है। मंडल के पदाधिकारियों ने जनता से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।
Comments