लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहर सेवन के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों अलग-अलग मामले हैं। रोहनाकलां, ग्वारी माल और चौरई से ये मामले सामने आए हैं। फिलहाल, तीनों मामले में पुलिस जांच कर रही है। सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा में जहर के सेवन के बाद दो युवकों और एक बालिका की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन अलग-अलग मामलों में ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर तीनों ने जहर का सेवन क्यों किया? पुलिस ने मौत के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में पुलिस ने बताया कि देहात के रोहनाकलां निवासी 27 वर्षीय गंगा पिता हंसलाल उईके को जहर के सेवन के बाद बीते दिन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान जहर अधिक फैलने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह बिछुआ के ग्वारीमाल निवासी 48 वर्षीय सहसराम पिता सुमरु उईके को गत बीस अगस्त के दिन जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए बिछुआ से रिफर किया गया था। लेकिन बीते दिन सहसराम ने दम तोड़ दिया।
जहर के सेवन से मौत का तीसरा मामला चौरई का है, यहां रहने वाली 15 वर्षीय कुमारी शबा पिता राशिद खान को जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने अभी उसका उपचार शुरू ही किया था कि शबा ने दम तोड़ दिया।
तीनों ही मामलों में ये पता नहीं चल पाया है कि मृतकों ने किन परिस्थियों में जहर का सेवन किया? पुलिस ने मौत के बाद तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
Comments