आर्थिक अपराध – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा के चांद के श्रीराम जानकारी मंदिर लोनीकला के कनकबिहारीदास महाराज के निधन के बाद उनके बैंक खाते से राशि निकालने वाली साध्वी रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास पर केस दर्ज कर लिया गया है। चौरई पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना के बाद से साध्वी फरार है।
Trending Videos
गौरतलब है कि पिछले दिनों अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपए का दान देने वाले जिले के संत रघुवंशी शिरोमणी कनक बिहारी दास महाराज के आश्रम की शिष्या ने उनके खाते से 88 लाख 74 हजार रुपए की रकम गायब कर दी थी। इस मामले में कनकबिहारीदास महाराज के उत्तराधिकारी और श्रीराम जानकी मंदिर लोनीकला के महंत श्यामदास ने चांद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने साध्वी रीना रघुवंशी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौरई के शाखा प्रबंधक पंकज शर्मा की भी शिकायत की थी। चौरई टीआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि शिकायत के बाद साध्वी पर धारा 420, 406, 404, 403 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Comments