न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 07 Aug 2024 10: 16 PM IST
छिंदवाड़ा में पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी अक्सर मायके में रहा करती थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड़ नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी और उसके साथी को मौत का जिम्मेदार बताया है। रावनवाड़ा थाना
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले के परासिया के रावनवाड़ा शिवपुरी थाना क्षेत्र के हरनभटा में पत्नी से प्रताड़ित होकर युवक ने आज फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की जेब से एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके दोस्त को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय दशरथ चंद्रवंशी हरनभटा में निवास करता था। उसका पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी एक हफ्ता ससुराल और तीन महीने मायके में रहती थी। अभी भी बीते दो महीने से वह मायके में ही रह रही थी। दशरथ पत्नी पर शक करता था। इसके चलते इनके बीच विवाद होता था। मंगलवार को दशरथ ने अपने रिश्तेदार बबलू चंद्रवंशी के खेत में पौधे लगाने, बगीचा साफ करने का काम किया। इसके बाद वह एक दोस्त के पास गया। उस दोस्त से मिलकर पत्नी की शिकायत कर वह फूट-फूट कर रोया। इसके बाद घर आ गया। सुबह तीन बजे वह अपने कमरे से निकलकर जाने लगा। उसके पिता जो सामने छप्पर में सोए थे ने पूछा कि कितना बज गया है। उसने बताया कि तीन बज रहे हैं। इसके बाद वह घर के पीछे बने गाय के कोठे में गया। वहां जाकर उसने रेशम की रस्सी से फंदा बनाया और वहां रखी सीढ़ी के माध्यम से फांसी लगा ली। सुबह जब पिता गाय-बैल खोलने गए तो दशरथ को फांसी पर लटका देखा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments