chhindwara:-नई-खदानों-को-खोलने-अधिकारी-से-मिले-सांसद-बंटी-विवेक-साहू,-समस्याओं-को-लेकर-की-मुलाकात
अधिकारी से चर्चा करते संसद विस्तार Follow Us छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड नागपुर कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने वेस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक संचालक से छिंदवाड़ा के कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं पर बैठक कर चर्चा की। जिसमें नई खदानें खोलने और अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र व पेंच क्षेत्र में विलय किया जाना है, जिससे कर्मचारी मजदूरों का स्थानांतरण दूसरे क्षेत्र में किया जा रहा है, जबकि यहां असीमित कोयले का भंडार उपलब्ध है, इसलिए कन्हान क्षेत्र के विलय को रोका जाए। छिंदवाड़ा के अस्पताल पैनल में शामिल किए जाएं सांसद ने पेंशनर एवं कोयला खान मजदूरों के इलाज पर भी चर्चा की और कहा कि नागपुर एवं बाहर के चिकित्सालय पैनल में है, जबकि छिंदवाड़ा के चिकित्सालय को पैनल में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने चिकित्सालय को पैनल में शामिल  किए जाने को कहा । वन पर्यावरण स्वीकृति की जानकारी मांगी सांसद ने अधिकारियों से जानकारी मांगा कि पेंच की विष्णुपुरी माइंस की पर्यावरण, एवं कन्हान क्षेत्र की तांसी और मोआरी माइंस की वन पर्यावरण की स्वीकृति की वर्तमान स्थिति क्या है, जिस पर अधिकारियों ने प्रकरण लंबित होने की जानकारी दी। कोयले के विक्रय का ऑक्शन करें सांसद ने पेंच एरिया वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड छिंदवाड़ा में उत्पादित कोयला के विक्रय हेतु ऑक्शन प्रारंभ करने को कहा, जिससे छिन्दवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्टरों को काम मिल सके। साथ ही ठेका मजदूरों की टेंडर की शर्तों में केवल स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देने की बात रखी। सांसद ने सीएसआर फंड की स्थिति की जानकारी भी मांगी। बस की खाली जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किया जाए खेलों की दृष्टि से पेंच क्षेत्र के डीसी स्कूल परासिया के सामने वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खाली जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किए जाने अधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए कॉलोनी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने पर चर्चा की, जिससे कामगारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारी से चर्चा करते संसद

विस्तार Follow Us

छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड नागपुर कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने वेस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक संचालक से छिंदवाड़ा के कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं पर बैठक कर चर्चा की। जिसमें नई खदानें खोलने और अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र व पेंच क्षेत्र में विलय किया जाना है, जिससे कर्मचारी मजदूरों का स्थानांतरण दूसरे क्षेत्र में किया जा रहा है, जबकि यहां असीमित कोयले का भंडार उपलब्ध है, इसलिए कन्हान क्षेत्र के विलय को रोका जाए।

छिंदवाड़ा के अस्पताल पैनल में शामिल किए जाएं
सांसद ने पेंशनर एवं कोयला खान मजदूरों के इलाज पर भी चर्चा की और कहा कि नागपुर एवं बाहर के चिकित्सालय पैनल में है, जबकि छिंदवाड़ा के चिकित्सालय को पैनल में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने चिकित्सालय को पैनल में शामिल  किए जाने को कहा ।

वन पर्यावरण स्वीकृति की जानकारी मांगी
सांसद ने अधिकारियों से जानकारी मांगा कि पेंच की विष्णुपुरी माइंस की पर्यावरण, एवं कन्हान क्षेत्र की तांसी और मोआरी माइंस की वन पर्यावरण की स्वीकृति की वर्तमान स्थिति क्या है, जिस पर अधिकारियों ने प्रकरण लंबित होने की जानकारी दी।

कोयले के विक्रय का ऑक्शन करें
सांसद ने पेंच एरिया वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड छिंदवाड़ा में उत्पादित कोयला के विक्रय हेतु ऑक्शन प्रारंभ करने को कहा, जिससे छिन्दवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्टरों को काम मिल सके। साथ ही ठेका मजदूरों की टेंडर की शर्तों में केवल स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देने की बात रखी। सांसद ने सीएसआर फंड की स्थिति की जानकारी भी मांगी।

बस की खाली जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किया जाए
खेलों की दृष्टि से पेंच क्षेत्र के डीसी स्कूल परासिया के सामने वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खाली जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किए जाने अधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए कॉलोनी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने पर चर्चा की, जिससे कामगारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। 

Posted in MP