टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले के सौसर और पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिसको लेकर लगातार कुछ भाजपा नेताओं में असंतोष के स्वर उभर रहे हैx। सोमवार को सौसर में टिकट वितरण से नाराज एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तथा केंद्रीय चुनाव समिति पर जमकर आरोप लगाए। टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे भाजपा नेता प्रदीप ठाकरे ने प्रेस वार्ता का आयोजन करके पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र देने की घोषणा की है।
वहीं, ठाकरे ने प्रदेशाध्यक्ष के नाम सौंपे त्यागपत्र में स्पष्ट तौर पर टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। वहीं विधानसभा चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ने की घोषणा की है। साथ ही टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप भी लगाये हैं। प्रेस वार्ता में ठाकरे ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुये नेता हैं, उन्होंने टिकट वितरण को लेकर केन्द्रीय चुनाव समिति पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। वर्तमान में जिन्हें टिकट मिली है वे पिछला चुनाव हार चुके हैं। उन्हें टिकट दे दी गई है, जिससे हमारे जैसे नेताओं को मौका नहीं मिल रहा है । ठाकरे ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी करके भी यह निर्णय लिया है।
पांढुर्णा में भी प्रकाश की उम्मीदवारी पर उठ रहे सवाल
कुछ ऐसा ही हाल पांढुर्ना में भी देखने को मिल रहा है। यहां प्रभारी मंत्री के सामने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए जमकर नारेबाजी की थी उसके बाद से बताया जा रहा है कि एक धड़ा भोपाल जाने की तैयारी में है।
Comments