छिंदवाड़ा के एक छात्रावास में छात्र पर हमला हुआ है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छात्रावास में 9वीं के छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड के परतापुर स्थित आदिवासी आश्रम में 15 अगस्त की शाम एक छात्र पर अज्ञात नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय छात्र सोनू ढ़करिया कक्षा 9वी में पढ़ता है। देर शाम को है आश्रम के पीछे बने टॉयलेट से लौट रहा था। तभी पीछे से एक युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसने पीछे देखा तो हमलावर के मुंह पर रूमाल बंधा था। छात्र तुरंत वहां से भाग गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments