सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अमरवाड़ा के ग्राम सेजा में बही चार साल की मासूम सुहानी वर्मा की लाश एसडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू दल की टीम ने सिवनी के छपारा के बीजादेवरी में बरामद कर ली है। बच्ची की लाश पत्थरों में फंस गई थी, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। बता दें कि तीन दिन से सुहानी को ढूंढने के लिए छिंदवाड़ा अमरवाड़ा पुलिस और परिजन लगातार नदी के किनारे सर्चिंग कर रहे थे। छपारा थाना अंतर्गत बीजा देवरी के आगे महासमुंद नदी के पास सुहानी का शव पत्थरों में मिला है। यहां से बालिका के शव को छपारा ले जाया गया, जहां पीएम और मर्ग पंचनामा कायम किया गया है। वहीं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जल स्तर कम होने के बाद मिला शव
गौरतलब हो कि सेजा से लगभग 25 किमी दूर स्थित ग्राम बीजादेवरी की नदी में सुहानी का शव मिला है, यहां पर दो दिनों बाद पानी का स्तर कम हुआ, जिसके बाद उसके शव को रेस्क्यू टीम ढूंढ पाई है। इधर सुहानी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जरा सी लापरवाही ने उनकी बच्ची को हमेशा के लिए उनसे छीन लिया है।
Comments