सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार फाइनेंस कंपनी की ओर से कर्जदार की फजीहत करने का मामला छिंदवाड़ा में गुलाबरा का है। यहां रहने वाले दलित युवक निमेश ब्रम्हे ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि उसने इंडिया सेल्टर फाइनेंस कंपनी से लेमिनेशन और दोना पत्तल मशीन के लिए 11 लाख रुपये कर्ज लिया था। लगातार वह कर्ज की राशि जमा कर रहा था, बीच में जब इस बिजनेस में घाटा हो गया तो पांच किश्त ड्यू हो गई।
ऐसे में कंपनी के द्वारा निमेश के घर में बिना किसी नोटिस दिए, मकान की मुख्य दीवाल पर बड़े-बड़े अक्षरों से वाल पेंटिंग कराते हुए लिखा दिया है कि यह संपत्ति इंडिया सेल्टर कंपनी की निजी संपत्ति है। इस दौरान निमेश और उसके परिवार ने विरोध भी किया, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे हुज्जत भी की और पूरी दीवाल पर वाल पेटिंग करा दी, जिससे निमेश का परिवार शर्मिंदगी महसूस कर रहा है।
दो लाख रुपये जमा कर चुका है निमेश…
निमेश ब्रम्हे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह रेग्युलर तौर पर किश्त चुका रहा था। बीच में व्यापार में घाटा आने के कारण सिर्फ पांच किश्त ही ड्यू हुई थी। ऐसे में लगभग दो लाख रुपये की राशि जमा कर चुका है। बावजूद इसके उसके यहां कंपनी के कर्मचारियों ने इस तरह की हरकत की है, जिसको लेकर उसने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के बाद सीएसपी अमन मिश्रा ने मामले को जांच में लिया है।
बीमार था, रिश्तेदार भी थे, सबके सामने कर दिया शर्मिंदा…
निमेश ने बताया कि जिस वक्त कंपनी के कर्मचारी उसके घर आए थे, उस समय उसके घर उसके ससुर और अन्य रिश्तेदार थे। वह भी बीमार था, बावजूद इसके कंपनी के कर्मचारियों को कोई तरस नहीं आया और उन्होंने आइल पेंट से पूरे मकान में वॉल पेंटिंग करा दी, जिससे पूरे मोहल्ले के अलावा क्षेत्र में यह मामला सुर्खियों में है और उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
Comments