आधार कार्ड – फोटो : amar ujala
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आधार कार्ड नहीं बनने से परेशान युवक के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हालांकि युवक की जान बचा ली गई है। बार-बार कोशिश करने के बाद भी उसके फिंगर प्रिंट नहीं लिए जा पा रहे थे और उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के पिंडरई डबीर का बताया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवराम पिता इंद्रु उईके (26) पिंडरई डबीर ने बुधवार को अपने घर में जहर पी लिया था। उसे गंभीर हालत में उसके दोस्त ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि वह आधार कार्ड बनने से परेशान था। आज भी वह अमरवाड़ा के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने गया था लेकिन वहां उसके फिंगर मैच नहीं हुए और उसका आधार कार्ड नहीं बन पाया।
युवक के दोस्त देवेंद्र ने बताया कि शिवराम आधार कार्ड न बनने से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। इस तरह काफी परेशान था। कभी वह छिंदवाड़ा तो कभी अमरवाड़ा गया, लेकिन किसी भी आधार कार्ड सेंटर में उसके फिंगर में मैच नहीं हुए और उसमें सुसाइड का प्रयास कर लिया।
Comments