सीसीटीवी में कैद घटना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इसमें एक अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने एक बाइक सवार को इस कदर टक्कर मारी कि वह लगभग पांच फीट दूर जाकर गिरा। इस हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पूरा मामला बुधवार की रात लगभग 10 से 11 बजे के आसपास का है। अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा रोड पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अरुण कुमरे पिता राजू कुमरे उम्र 25 साल अमरवाड़ा से वापस अपने घर बरदिया गांव जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात चौपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद घायल को आसपास के राहगीरों ने अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पर कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर घटना को जांच में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आया है।
Comments