लुटेरों की वैन को पुलिस ने किया जब्त। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में चलती कार से चलते ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है। लुटरे चलते ट्रक से बोरियां नीचे फेंकते जा रहे थे और कार सवार उन्हें उठाते जा रहे थे। इस वारदात की जानकारी ट्रक चालक को लगी, लेकिन वह डर के मारे कुछ कर नहीं पाया।उसने आगे के गांव में फोन कर मदद मांगी तब इस लूट को रोका गया। आरोपी अपनी कार छोड़कर भाग गए।
घटना बड़ामलहरा थाना क्षेत्र मुख्यालय से लगभग 21 किलो मीटर दूर साठिया घाटी पर अज्ञात लुटेरे ट्रक क्रमांक MP 16 H 8969 पर चढ़कर उसकी तिरपाल काटकर उसमें लोड दाल की बोरियां निकालकर फेंकते जा रहे थे। पीछे ओमनी वैन सवार लुटेरो उन बोरियों को एकत्रित करते जा रहे थे। इस दौरान ट्रक चालक सोनू यादव को अंदेशा हुआ तो उसने अपने नजदीकी ग्राम तिगौड़ा में मोबाइल कर अपने परिजनों से बुलाकर मदद मांगी। परिजनों ने आगे आकर गाड़ी रोकी। ये देख लुटेरे घटनास्थल पर ही वैन को को छोड़कर भाग खड़े हुए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना और मामले की जानकारी बड़ामलहरा पुलिस थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाने भिजवाया। मामले में पुलिस लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Comments