छतरपुर में चक्काजाम करते लोग – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
छतरपुर में नौगांव रोड पर स्थित बुंदेलखंड गौशाला में तालाब खुदाई के दौरान हुई मजदूर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है। उन्होंने गौशाला अध्यक्ष संजय पाठक उर्फ संजू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बुंदेलखंड गौशाला लंबे अरसे से विवादों में रही है। गत दिनों अवैध उत्खनन के चलते ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर के परिजनों ने गौशाला समिति अध्यक्ष संजू पाठक पर हत्या के आरोप लगाए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो गौशाला की जमीन पर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की उत्खनन की अनुमति नहीं दी गई थी। मोके पर एएसपी विक्रम सिंह, नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद है।
Comments