विस्तार Follow Us
छतरपुर: शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर बीते दो दिन पूर्व थाना कोतवाली में खजुराहो ट्रेवल्स के बस कंडक्टर भागचंद और बस हेल्पर सुनील गुप्ता से पैसे मांगने गए। पैसे नहीं देने पर हेल्पर के साथ मारपीट और कंडक्टर के साथ गाली-गलौज की गई। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज गया था। मामले में बस हेल्पर सुनील गुप्ता को चोटें आई थीं, उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्यों और बयानों के आधार पर पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले आरोपी बिल्ले उर्फ इजहार पिता अब्दुल जब्बार निवासी छतरपुर और सरदार पिता मनोहर सिंह निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी बिल्ले उर्फ इजहार पर पूर्व में भी मारपीट और अवैध वसूली संबंधी दो अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Comments