गृहमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम शिवराज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे छतरपुर के महाराजपुर पहुंचे। उन्होंने यहां वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह और जल संसाधन राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार के अंतिम दर्शन किए। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रामदयाल अहिरवार को अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद उन्होंने रामदयाल अहिरवार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सीएम के अचानक दौरे के चलते छतरपुर जिले के महाराजपुर में हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से महाराजपुर पहुंचे, वहां से वह हेलीकॉप्टर से ही प्रस्थान कर गये।
Comments