छतरपुर जिला अस्पताल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बीते रोज महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुखर्रा में गोली लगने के कारण घायल हुए एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां ड्यूटी चिकित्सक के नदारद रहने के कारण एक अन्य चिकित्सक को युवक का इलाज करना पड़ा। अब इस मामले को संज्ञान में लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
सिविल सर्जन डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब छह बजे गोली लगने से घायल हुए युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। शाम की ओपीडी में डॉक्टर संजना रॉबिन्सन की ड्यूटी थी। लेकिन वे जानकारी दिए ड्यूटी से गायब रहीं। उनकी अनुपस्थिति में एक अन्य चिकित्सक ने घायल का इलाज किया।
सिविल सर्जन ने मामले को संज्ञान में लेकर डॉ. संजना रॉबिन्सन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि निर्धारित समयावधि में संतोष जनक जवाब न मिलने पर डॉक्टर संजना रॉबिन्सन के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
Comments