chhatarpur:-खजुराहो-में-सितंबर-में-फिर-होगी-जी-20-की-बैठक,-आयोजन-को-सफल-बनाने-अधिकारियों-ने-किया-मंथन
खजुराहो में होगी जी 20 की बैठक - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर जी-20 देशों की बैठक सितम्बर माह में होने जा रही है। बैठक से संबंधित खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आये ज्वाइंट सेकेट्री फाइनेंस तथा डिप्टी डारेक्टर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ कलेक्टर संदीप जी आर सहित जिले के प्रमुख अधिकारी, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक-एमएस राणा, राजनगर एसडीएम जीएस पटेल, खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित स्थानीय स्तर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जी-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि जी-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर तथा आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा, जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे। बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएस राणा के अनुसार बैठक का डेलिगेशन 20 सितम्बर को आएगा तथा 23 को वापस रवाना होगा। बैठक 22 तथा 23 सितम्बर को कन्वेंशन सेंटर में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था। बैठक में 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चौराहों एवं फुटपाथों को सजाया गया गया था। खजुराहो में सैकड़ों खजूर के पेड़ लगाए गए थे। जिन्हें हरा भरा रखने का प्रयास नगर परिषद कर रही है। जी-20 बैठक के दौरान ननोरा तालाब का गहरीकरण, घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया था। जी-20 बैठक को देखते हुए विशाल पार्किंग एवं फुटपाथ का निर्माण भी किया जा चुका है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खजुराहो में होगी जी 20 की बैठक – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर जी-20 देशों की बैठक सितम्बर माह में होने जा रही है। बैठक से संबंधित खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आये ज्वाइंट सेकेट्री फाइनेंस तथा डिप्टी डारेक्टर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ कलेक्टर संदीप जी आर सहित जिले के प्रमुख अधिकारी, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक-एमएस राणा, राजनगर एसडीएम जीएस पटेल, खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित स्थानीय स्तर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जी-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि जी-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर तथा आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा, जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे। बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएस राणा के अनुसार बैठक का डेलिगेशन 20 सितम्बर को आएगा तथा 23 को वापस रवाना होगा। बैठक 22 तथा 23 सितम्बर को कन्वेंशन सेंटर में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था।

बैठक में 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चौराहों एवं फुटपाथों को सजाया गया गया था। खजुराहो में सैकड़ों खजूर के पेड़ लगाए गए थे। जिन्हें हरा भरा रखने का प्रयास नगर परिषद कर रही है। जी-20 बैठक के दौरान ननोरा तालाब का गहरीकरण, घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया था। जी-20 बैठक को देखते हुए विशाल पार्किंग एवं फुटपाथ का निर्माण भी किया जा चुका है।

Posted in MP