चंद्रयान 3 उतर जाएगा तो मून के रहस्यों पर से उठ जाएगा पर्दा
रायटर्स से बातचीत में अशोका यूनिवर्सिटी के वीसी और एस्ट्रोफिजिस्ट सोमक राय चौधरी ने कहा कि चांद का वातावरण फेंट है. वहां जब चंद्रयान 3 उतर जाएगा तो मून के रहस्यों पर से पर्दा उठ जाएगा. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में अंतरिक्ष के रहस्यों का पता लगाने के लिए Lunar Colonies भी बसाई जा सकती हैं. अगर ऐसा होगा तो हमें मार्स मिशन पर फोकस करने जी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि चंद्रमा से अंतरिक्ष के अनसुलझे रहस्यों को पता लगाना आसान होगा. प्रो रायचौधरी Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics (IUCAA), Pune के निदेशक भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत में मून या दूसरे ग्रहों पर मिशन देर से जरूर शुरू किया लेकिन हम सही दिशा में हैं. हम धरती से जुड़े तथ्यों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. मसलन, क्लाइमेट, वेदर, कम्युनिकेशन, सैटेलाइट और रिमोट सेंसिंग के बारे में पड़ताल कर रहे हैं. चंद्रमा के मिशन के साथ हम दुनिया में अपनी धाक जमाने में भी कामयाब हो सकते हैं.
Comments