अभय के द्वारा लिखे गये मून एंथम की कुछ पंक्तियां इस प्रकार हैं- ‘आकाशीय हीरा, प्राचीन घड़ी, ब्रह्मांडीय लैम्पपोस्ट, रात का कोमल चुंबन, लुभाने वाले महासागर, रहस्यमय सूर्य, चांदी की देवी, जो स्वर्ग को रोशन कर रही है…’ इस मून एंथम का संगीत प्रसिद्ध वायलिन वादक और संगीतकार डाॅ एल सुब्रमणयम तैयार करेंगे और प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति इस गीत को अपना स्वर देंगी.
Comments