ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sat, 07 Sep 2024 12: 35 PM IST
बरसात के समय पर सबसे पहले कार के टायर ही पानी से मिलते हैं। ऐसे में कार के टायर बारिश के पानी से किस तरह प्रभावित होते हैं। इस खबर में जानिए बारिश से टायरों को कितना नुकसान होता है। Car Tyre – फोटो : FREEPIK
विस्तार Follow Us
मानसून के दौरान थोड़ी सी बारिश से ही सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे में कार चलाना थोड़ा कठिन हो जाता है। मगर बरसात में सबसे ज्यादा प्रभाव कार के टायरों पर पड़ता है। कार के पहिए सुरक्षित ड्राइविंग के लिए काफी ज्यादा जरूरी हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि बरसात के दौरान सड़कों पर पानी के साथ कीचड़ भी आ जाता है। वहीं, अगर सड़क की स्थिति खराब है तो ऐसे में कार के टायरों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि कार के टायर बारिश में सबसे पहले प्रभावित होते हैं।
ऐसे प्रभावित होते हैं कार के टायर बरसात के समय पर कार के टायर ही गाड़ी को सड़क पर अच्छी पकड़ बनाने में मदद करते हैं। साथ ही कार की रफ्तार भी टायरों पर निर्भर करती है। बरसात के बाद गाड़ी चलाना इसलिए भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पानी अपने साथ एक परत तैयार कर लेता है। ऐसे में जब गाड़ी के टायर उस परत को काटते हुए आगे बढ़ते हैं तो जाहिर सी बात है कि टायरों पर बुरा असर पड़ता है। अगर कार लगातार बरसात के पानी से गुजरती है तो ऐसा संभव है कि टायरों की लाइफ इससे कम हो जाती है।
टायरों का डिजाइन भी डालता है असर बारिश के दौरान कार के टायरों पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह टायरों के डिजाइन पर भी निर्भर करता है। कई वाहन कंपनियां कार के टायरों में काफी गहरा खांचा लगाती है। इस वजह से बरसात के दौरान इन खांचों में ज्यादा पानी चला जाता है। अगर एक बार बरसात का पानी इन खांचो में भर गया तो फिर कार सड़क पर अपना संतुलन खो देती है और फिसलना शुरू हो जाती है। ऐसे में कार के टायरों का डिजाइन काफी अहम होता है।
टायरों को प्रभावित करती है ये चीज बरसात के दौरान कार चलाने में एक और दिक्कत आती है। दरअसल, बारिश के बाद सड़कों पर कई तरह की अड़चन सामने आती है, जिनमें कीचड़ के साथ मलबा भी एक बड़ी परेशानी है। कार के टायरों की लाइफ कई बार मलबे की वजह से कम हो जाती है। सड़क पर पड़े मलबे में काफी कुछ होता है, जैसे- कांच, पत्थर और कोई नुकीली चीज आदि। इस वजह से बारिश के वक्त कार के टायरों पर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। ऐसे में इस परेशानी से दूर रहने के लिए खराब सड़कों पर जाने से बचना चाहिए।
Comments