car-care-tips:-कार-चलने-के-दौरान-हो-रही-है-वाइब्रेट,-तो-इन-पार्ट्स-को-जरूर-करें-चेक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Mon, 02 Sep 2024 05: 57 PM IST कार चलाने के दौरान अगर गाड़ी में वाइब्रेशन होती है तो इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे में सही समय पर कार की जांच करनी चाहिए, वरना गाड़ी के कई पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है।  Car Care Tips - फोटो : FREEPIK विस्तार Follow Us ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाली कारों में काफी बेहतर तकनीक दी जा रही है। आईसीई वर्जन की बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहे हैं। मगर कार पुरानी होने के बाद अक्सर कार में कई परेशानी होने लगती हैं। अगर कार चलाते वक्त कंपन सा महसूस होता है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, कार के वाइब्रेट होने के कई काऱण हो सकते हैं। अगर सही समय पर इन कारणों पर गौर नहीं किया गया तो फिर आगे चलकर काफी बड़ी दिक्कत हो सकती है।  गाड़ी के इंजन में परेशानी कार चलाने के दौरान अगर गाड़ी में कंपन हो रहा है तो काफी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मगर यह परेशानी इंजन को खराब कर सकती है। कई बार इंजन को चलने के लिए सही से एयर प्रेशर नहीं मिलता है। ऐसे में इंजन में दिक्कत हो सकती है, जो कि कार के वाइब्रेट होने की बड़ी वजह हो सकती है। कई बार इस खराबी का संकेत कार के डैशबोर्ड पर भी मिलती है, मगर ज्यादातर लोग इस पर सही से ध्यान नहीं देते हैं। अगर कार में ऐसी समस्या नजर आए तो एक बार गाड़ी के एयर प्रेशर की जांच कर लें। साथ ही कार के स्पार्क प्लग को भी चेक कर लें।  कार के एक्सेल में दिक्कत कार चलाते वक्त अगर कंपन होने लगे तो गाड़ी के एक्सल में खराबी एक बड़ी वजह हो सकती है। अगर एक्सेल में दिक्कत होगी तो कार चलाने में कई तरह की रुकावट आएगी। अधिकतर मामलों में कार को रफ्तार देने में परेशानी होती है। कार के पहियों में किसी तरह की परेशानी की वजह से एक्सेल खराब हो सकता है। एक्सेल में समस्या तब होती है, जब कार को ज्यादातर टूटी और खराब सड़कों पर चलाया जाता है। अगर कार के एक्सेल में कोई खराबी नजर आए तो इससे गाड़ी चलाने के दौरान कंपन महसूस हो सकता है। इस स्थिति में बिना देर किए कार की जांच करवानी चाहिए।  ब्रेक सिस्टम में समस्या सड़क पर कार चलाते वक्त अगर वाइब्रेट की परेशानी होने लगे तो इसके पीछे गाड़ी के ब्रेक में किसी तरह की समस्या हो सकती है। कई बार ब्रेक पैडल पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिस वजह से कार में कंपन होने लगता है। ऐसी स्थिति में कार के ब्रेक में किसी तरह की वायरिंग की परेशानी हो सकती है। ऐसे में कार से आने वाली कंपन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना कार के ब्रेक में बड़ा नुकसान हो सकता है। कई बार पूरा ब्रेक सिस्टम ही खराब हो जाता है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Mon, 02 Sep 2024 05: 57 PM IST

कार चलाने के दौरान अगर गाड़ी में वाइब्रेशन होती है तो इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे में सही समय पर कार की जांच करनी चाहिए, वरना गाड़ी के कई पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है।  Car Care Tips – फोटो : FREEPIK

विस्तार Follow Us

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाली कारों में काफी बेहतर तकनीक दी जा रही है। आईसीई वर्जन की बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहे हैं। मगर कार पुरानी होने के बाद अक्सर कार में कई परेशानी होने लगती हैं। अगर कार चलाते वक्त कंपन सा महसूस होता है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, कार के वाइब्रेट होने के कई काऱण हो सकते हैं। अगर सही समय पर इन कारणों पर गौर नहीं किया गया तो फिर आगे चलकर काफी बड़ी दिक्कत हो सकती है। 

गाड़ी के इंजन में परेशानी कार चलाने के दौरान अगर गाड़ी में कंपन हो रहा है तो काफी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मगर यह परेशानी इंजन को खराब कर सकती है। कई बार इंजन को चलने के लिए सही से एयर प्रेशर नहीं मिलता है। ऐसे में इंजन में दिक्कत हो सकती है, जो कि कार के वाइब्रेट होने की बड़ी वजह हो सकती है। कई बार इस खराबी का संकेत कार के डैशबोर्ड पर भी मिलती है, मगर ज्यादातर लोग इस पर सही से ध्यान नहीं देते हैं। अगर कार में ऐसी समस्या नजर आए तो एक बार गाड़ी के एयर प्रेशर की जांच कर लें। साथ ही कार के स्पार्क प्लग को भी चेक कर लें। 

कार के एक्सेल में दिक्कत कार चलाते वक्त अगर कंपन होने लगे तो गाड़ी के एक्सल में खराबी एक बड़ी वजह हो सकती है। अगर एक्सेल में दिक्कत होगी तो कार चलाने में कई तरह की रुकावट आएगी। अधिकतर मामलों में कार को रफ्तार देने में परेशानी होती है। कार के पहियों में किसी तरह की परेशानी की वजह से एक्सेल खराब हो सकता है। एक्सेल में समस्या तब होती है, जब कार को ज्यादातर टूटी और खराब सड़कों पर चलाया जाता है। अगर कार के एक्सेल में कोई खराबी नजर आए तो इससे गाड़ी चलाने के दौरान कंपन महसूस हो सकता है। इस स्थिति में बिना देर किए कार की जांच करवानी चाहिए। 

ब्रेक सिस्टम में समस्या सड़क पर कार चलाते वक्त अगर वाइब्रेट की परेशानी होने लगे तो इसके पीछे गाड़ी के ब्रेक में किसी तरह की समस्या हो सकती है। कई बार ब्रेक पैडल पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिस वजह से कार में कंपन होने लगता है। ऐसी स्थिति में कार के ब्रेक में किसी तरह की वायरिंग की परेशानी हो सकती है। ऐसे में कार से आने वाली कंपन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना कार के ब्रेक में बड़ा नुकसान हो सकता है। कई बार पूरा ब्रेक सिस्टम ही खराब हो जाता है।