car-care-tips:-कब-बदलना-चाहिए-कार-का-इंजन-एयर-फिल्टर,-देर-करने-पर-बढ़-जाती-है-फ्यूल-की-खपत
Car Care Tips - फोटो : FREEPIK विस्तार Follow Us अगर आपके पास कार है तो उसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए आपने कई सारे काम किए होंगे। मगर कई बार लोगों को इंजन की क्षमता और परफॉर्मेंस बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता होता है, इस वजह से अक्सर कार इंजन की लाइफ कम हो जाती है। कार की परफॉर्मेंस में इजाफा करने के लिए कुछ छोटे कामों को करना होता है, अगर इसकी सही जानकारी मिल जाए तो कार एकदम नई जैसी हो जाती है।  कार की कम माइलेज से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं, मगर बहुत ही कम लोग इसके लिए सही कदम उठा पाते हैं। कार के इंजन के साथ इंजन एयर फिल्टर होता है, इसमें किसी तरह की कोई खराबी या फिर यह गंदा हो जाए तो इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। साथ ही इंजन की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Car Care Tips – फोटो : FREEPIK

विस्तार Follow Us

अगर आपके पास कार है तो उसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए आपने कई सारे काम किए होंगे। मगर कई बार लोगों को इंजन की क्षमता और परफॉर्मेंस बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता होता है, इस वजह से अक्सर कार इंजन की लाइफ कम हो जाती है। कार की परफॉर्मेंस में इजाफा करने के लिए कुछ छोटे कामों को करना होता है, अगर इसकी सही जानकारी मिल जाए तो कार एकदम नई जैसी हो जाती है। 

कार की कम माइलेज से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं, मगर बहुत ही कम लोग इसके लिए सही कदम उठा पाते हैं। कार के इंजन के साथ इंजन एयर फिल्टर होता है, इसमें किसी तरह की कोई खराबी या फिर यह गंदा हो जाए तो इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। साथ ही इंजन की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।