न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sat, 01 Jul 2023 04: 11 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महापौर बोले- अब हर साल इसी तरह डॉक्टर और सीए मिलकर मनाएंगे सीए-डॉक्टर्स डे, निगम करेगा मेजबानी
कार्यक्रम के दौरान महापौर, सीए और डाक्टर – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
आईसीएआई की इंदौर सीए शाखा, आयएमए, एमजीएम एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से सीए डे एवं डॉक्टर्स डे मनाया गया एवं ध्वजारोहण कर विभिन्न गतिविधियों का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है उसी प्रकार अब स्वस्थता में भी नंबर एक बनने की और अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा सीए स्ट्रीट पर एक भव्य सीए गेट बनाया जाएगा तथा अब डॉक्टर्स को ट्रेड लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स जहां समाज को स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं वहीं सीए समाज को आर्थिक सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि संभवतयः भारतीय इतिहास में यह पहला मौका होगा जबकि सीए डे एवं डॉक्टर्स डे पहली बार संयुक्त रूप से मनाया गया। इसमें विशेष बात यह रही कि इसकी मेजबानी नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा की गई। आगे भी प्रतिवर्ष नगर निगम इस कार्यक्रम को होस्ट करेगी।
हेल्थ इज वेल्थ’ यह सूत्रवाक्य डॉक्टर्स और सीए की मदद से ही चरितार्थ होगा
इंदौर ब्रांच के चेयरमैन सीए मौसम राठी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि आईसीएआई लगातार अपने मानकों पर जोर देते हुए देश में ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग स्थान बना रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बीजेपी के संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि आज पूरे देश में युवाओं का बोल बाला है, युवा अच्छा काम कर रहे हैं परंतु सभी युवाओं को किसी भी कार्य करने के पूर्व उसमें निहित उद्देश्य के प्रति ध्यान देना चाहिए। श्री गुरूजी सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश मोढ ने दोनों संस्थाओं के महत्त्व को बताते हुए कहा कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’ इस सूत्रवाक्य को सिर्फ डॉक्टर्स और सीए की मदद से ही चरितार्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को सेवा भावी होने के साथ संवेदनशील भी बनना आवश्यक है।
देश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहे सीए
आईसीएआई के पास्ट प्रेसिडेंट मनोज फड़नीस और रीजनल काउंसिल सदस्य सीए कीर्ति जोशी ने कहा कि आईसीएआई के 32 सेंट्रल काउंसिल सदस्य, पांच रीजनल काउंसिल, 64 रीजनल काउंसिल के सदस्य, 166 ब्रांच और करीब 1000 पधाधिकारी लगातार देश की अर्थव्यवस्था को गति देने, जागरूकता लाने और नई नीतियों को लागू करवाने के लिए कार्य कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि स्वस्थ मानव ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और सीए और डॉक्टर्स इसी लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं।
शहरवासियों को दी जाएगी सीपीआर की ट्रेनिंग
आयएमए के अध्यक्ष डॉक्टर ए के भदौरिया ने कहा कि सभी को सीपीआर की ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहिए ताकि समय आने पर आप किसी की जान बचा सकें। उन्होंने कहा कि आयएमए नगर निगम के माध्यम से नागरिकों को सीपीआर ट्रेनिंग देने को तैयार है। इस अवसर पर एमजीएम एवं सुपर स्पेश्यलिटी के एचओडी डॉक्टर सुमित शुक्ला ने कहा कि सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल अब प्रदेश का उच्चस्तरीय चिकित्सा सेंटर बनने जा रहा है एवं आने वाले समय में सभी बड़ी सर्जरी वहीं पर संभव हो सकेगी।
15 तरह की मुफ्त जांचें की गई
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए आनंद जैन ने किया उन्होंने कहा कि इस वर्ष 75 वां दिवस विश्वास उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कार्य के साथ सामाजिक कार्य भी जरूरी हैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करते रहना चाहिए। इंदौर शाखा ने इसी उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प, ब्लड टेस्ट, हेल्थ चेकअप (आंखो की जांच, डाइट कंसल्टेशन, ईएनटी, डेंटल एवं जनरल फिजिशियन से कंसल्टेशन) करीब 15 तरह की मुफ्त जांचें और विभिन्न डॉक्टर से सलाह आदि का भी आयोजन किया गया। सीए बी एम बियानी, सीए अभय शर्मा, सीए अतिशय खासगीवाला, रजत धानुका, स्वर्णिम गुप्ता, अमितेश जैन, एस एन गोयल, विष्णु झवर, मृणालिनी बियानी, सीए अतुल शर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
विशेष सेवाकार्यों के लिए यह सीए और डॉक्टर हुए सम्मानित
सीए बी एल बंसल, सीए डी जे दवे, सीए बी एम बियानी, सीए सुनील साहू, सीए लक्ष्य गुप्ता, सीए अनिल नाहटा, सीए पंकज कोठरी, सीए विकास शाह, सीए इशानी माहेश्वरी, सीए प्रमोद गर्ग, सीए अभय शर्मा, सीए जय नागपाल, सीए जीना अग्रवाल, सीए शैलेन्द्र सोलंकी, सीए गर्वित जैन साथ ही डॉक्टर्स में सिद्धांत जैन, राहुल शुक्ला, धीरज गड़ा, संदीप जुलखा, आर के बाजपई, मनीष जैन, रवि राठी, दीपक कुलकर्णी, मुकेश मोड़, संध्या चौकसे, सतीश लाहोटी, दिनेश जैन, शालीन छेत्रपाल, रामू ठाकुर, सौरभ चिपडे, संजय देसाई आदि को सम्मानित किया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments