पुलिस ने पांच मकान किए ध्वस्त – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में वन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमणकारियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल, तीन अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार करने के बाद नेपानगर थाने पर हमला कर छुड़ा लिया गया था। उसके बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है। कार्रवाई शुरू करने से पहले ग्राम सीवल को सुबह से ही पूरी तरह बंद कर दिया गया था। यहां धारा 144 लागू करने के बाद ग्राम सीवल में स्थित अतिक्रमणकारियों के पांच मकान तोड़ दिए गए।
वहीं, इनामी डकैत और अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के भी तीन मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई फिलहाल जारी है। इसी बीच खबर मिल रही है कि अतिक्रमणकारियों के बीच भी आपसी विवाद हो गया है। इस वजह से उन्होंने अपने ही एक साथी को बंदूक के छर्रे से घायल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में भी तत्परता दिखाते हुए धारा 307 के तहत मकदमा दर्ज कर लिया है।
अतिक्रमण ढहाने पांच जेसीबी लेकर पहुंचा अमला
बुरहानपुर जिले का नेपानगर क्षेत्र इन दिनों युद्ध का मैदान बना हुआ है। ऐसा लगा रहा है कि मानो यहां अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच आपसी जंग छिड़ चुकी है। कभी अतिक्रमणकारी पुलिस पर हमला कर अपने लोगों को छुड़ा ले जा रहे हैं, तो कभी पुलिस जवाबी कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने में लगी हुई है। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस की एक बड़ी जवाबी कार्रवाई ग्राम सीवल में जारी है जिसमें अतिक्रमणकारियों के सीवल में बने पांच मकान तोड़े गए हैं।
वहीं इनामी डकैत और अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के भी तीन मकान तोड़ने की कार्रवाई फिलहाल जारी है। पुलिस और प्रशासन का अमला यहां पांच जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण ढहाने पहुंचा था। इसी दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच ही आपसी मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक युवक को गोली का छर्रा लगने की सूचना भी मिली है। युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। एसडीएम, तहसीलदार ने घायल युवक के बयान दर्ज किए हैं।
एसटीएफ और वन विभाग से पहुंचे 1000 जवान
नेपानगर थाने से शुक्रवार को पुलिसकर्मियों से मारपीट कर तीन इनामी डकैतों को अतिक्रमणकारी छुड़ाकर ले गए थे। उसके बाद ग्रामवासियों में भय का माहौल था। शुक्रवार देर शाम सर्वदलीय बैठक कर कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। उसके बाद शनिवार को सुबह से ही प्रशासन ने ग्राम सीवल को पूरी तरह बंद कर दिया था। जिला प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा दी है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। इसी बीच प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों के घर ढहा दिए। इस कार्रवाई में एसटीएफ और वन विभाग के साथ ही पुलिस के लगभग 1000 जवान सीवल गांव पहुंचे थे।
आपस में भिड़े अतिक्रमणकारी
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने अतिक्रमणकारी और थाने से आरोपियों को छुड़ाने वाले अपराधियों के घरों पर अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की है। इसके तहत ग्राम सीवल में पांच से छह मकान जो अतिक्रमणकारियों के थे, उनमें सूर्या और अन्य साथियों के मकान थे। वहीं, चारणवाणी में इनामी बदमाश हेमा के तीन मकान और बाकी अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की कार्रवाही चल रही है।
एसपी ने बताया की एक युवक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली है, जिसके बयान मजिस्ट्रेट की ओर से लिए गए हैं। बयान से मालूम चला है कि एक युवक जिसको पीठ में बंदूक का छर्रा लगा है। वह भी एक अतिक्रमणकारी था। बाकड़ी क्षेत्र के नवाड़ में फूलसिंह के साथ उसका झगड़ा चल रहा था। शनिवार को फूलसिंह पर बंदूक से हमला किया गया। उसमें उसकी पीठ पर बंदूक का एक छर्रा लगा है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल नेपानगर थाने पर फूलसिंह और उसके भाई के खिलाफ 307 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
SP Rahul Kumar Lodha, Burhanpur Bulldozer action, Bulldozer action on house of forest encroachers, Bulldozers run on house of forest encroachers, Forest encroachers Burhanpur
Comments