भगवान राम (प्रतीकात्मक तस्वीर) – फोटो : Social media
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम पर मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला। इसे लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है। बुरहानपुर के भाजपा मंडलाध्यक्ष और हिंदू संगठनों से जुड़े नेता भी शिकायत करने शिकारपुरा थाने पहुंचे। थाने पर हंगामे के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर मंगलवार को परवेज उद्दीन नाम के युवक ने भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो डाला था। जैसे ही वह वायरल हुआ, इसका विरोध शुरू हो गया। विरोध होने पर परवेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे हटा दिया। तब तक हिंदू संगठन के सदस्यों ने इसे देख लिया था। विरोध करने शिकारपुरा थाने पहुंच गए। बुरहानपुर के भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित वरुण ने थाना पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित वारुड़े ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर आहत हुए हैं। ऐसी पोस्ट डालने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। ऐसे मामलों में गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।
धारा 144 के तहत प्रतिबंध के बावजूद हो रहे ऐसे मामले
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट, फोटो, वीडियो डालने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके लिए सोशल मीडिया पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध भी लागू है। इसके बावजूद वारदातें बढ़ रही है। बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Comments