बुरहानपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने शराब के अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की पांच टीमों ने मिलकर यहां के बलवाड़ टेकरी क्षेत्र में गुरुवार को अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान करीब 60 पुलिसकर्मियों ने मिलकर 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की तो वहीं करीब 11000 लीटर कच्ची महुआ लहान को भी नष्ट करवाया गया। पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।
बुरहानपुर पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों के बारे में मुखबिर से मिल रही लगातार सूचनाओं पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को बलवाड़ टेकरी पर नालों के किनारे भट्टियां लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसके बाद शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में यहां के तीन थानों को मिलाकर पांच टीमें बनाई गईं। बलवाड़ टेकरी पर दबिश के दौरान शिकारपुरा, शाहपुरा और निंबोला के तीन थानों के थाना प्रभारी, थानों एवं पुलिस लाइन के महिला-पुरुष कर्मचारी सहित 60 का पुलिसबल शामिल था।
गुरुवार को पुलिस द्वारा बलवाड़ टेकरी पर दबिश में तकरीबन 70 से 80 घरों की सघन चैकिंग की गई और शराब बनाने में लिप्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दबिश के दौरान 250 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती करीबन 50,000 रुपयेभी जब्त की गई। इसी के साथ ही 30-30 लीटर के नीले एवं 15-15 लीटर की सफेद केनों में भरी 11000 लीटर कच्ची महुआ लहान जिसकी कीमत करीबन ग्यारह लाख रुपये भी नष्ट की गई।
Comments