घोटाले का 10वां आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पिछले दिनों आदिम जाति कल्याण विभाग में 10 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया था। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े दसवें आरोपी रविकांत सिंगार को प्रदेश के झाबुआ से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी सिंगार के पास से 10 लाख रुपये नकदी भी जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। बता दें, इसके पूर्व कार्रवाई करते हुए पुलिस लगभग 30 लाख रुपये नगदी सहित घोटाले से जुड़े नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी सिंगार की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक इस पूरे मामले में 10 आरोपी सहित चालीस लाख रुपये नगद जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी सिंगार को रिमांड में लेकर और भी जब्ती के प्रयास करने की बात कह रही है।
अब तक घोटाले के 10 आरोपी गिरफ्तार
हाल ही में पकड़े गए आरोपी सिंगार ने तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल के साथ सांठगांठ करके 10-10 लाख के तीन ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 30 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाए थे। हालांकि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपये की नगदी भी जब्त की है। साथ ही पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका रिमांड लेते हुए उसके कब्जे से घोटाले से जुड़ी बाकी रकम भी जब्त करने की कोशिश करने के बात कह रही है। बता दें, घोटाले के समय आरोपी सिंगार की माता आदिम जाति कल्याण विभाग में जूनियर अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ थी। तो वहीं, आरोपी के पिता इरिगेशन डिपार्टमेंट में बुरहानपुर में ही पदस्थ थे। पकड़े गए आरोपी रविकांत सिंगार के साथ ही पुलिस ने अब तक इस केस में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं इनके कब्जे से कुल 40 लाख रुपये की रकम भी नगद जब्त हो चुकी है। इसी के साथ ही पुलिस कुछ आरोपियों से घोटाले की राशि से खरीदी गई जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी सिंगार का रिमांड लेकर उसके बैंक खाते में किए गए 10-10 लाख रुपये के तीन ट्रांजेक्शन के मुताबिक शेष बची 20 लाख रुपये की रकम को भी जब्त करने की बात कह रही है।
पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
वहीं, बुरहानपुर एसपी रवि कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपी रविकांत सिंगार को झाबुआ से गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ में अभी निकल कर आया है कि लगभग तीस लाख रुपये इसके अकाउंट में गए हैं, बैंक स्टेटमेंट के हिसाब से अभी 10 लाख रुपये इसके पास से जब्त कर लिए गए हैं। आगे हम पीआर लेंगे और बचा हुआ पैसा भी जब्त करने का प्रयास करेंगे। एसपी लोढ़ा ने बताया कि अभी तक हमने कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए हैं और अभी तक जो नगदी जब्त की गई है, वह लगभग 40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि नगदी के साथ ही पुलिस और भी जब्ती के प्रयास कर रही है जैसे जमीनी दस्तावेज। एसपी ने बताया कि आरोपियों में से एक प्रमोद पाटिल ने एक जमीन 15 लाख रुपये देकर खरीदी थी। जिसकी ओरिजिनल रजिस्ट्री निकलवा कर उसे भी जब्त करने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएगा, तो उससे जमीन की ओरिजिनल रजिस्ट्री पुलिस जब्त कर लेगी। इसी के साथ-साथ पुलिस तहसीलदार ऑफिस में भी इस तरह की प्रॉपर्टी की जब्ती की सूचना भी देगी। इस तरह से कुछ प्रॉपर्टीज भी पुलिस जब्त कर लेगी। वहीं, इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी बाबाजी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सात दिन का समय दिया था। लेकिन बाबा जी की तरफ से और अधिक समय मांगा गया है। अगर जल्द ही बाबाजी का जवाब पुलिस के पास नहीं आता है तो पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।
Comments