budget-2024:-100-करोड़-रुपये-का-गारंटी-कवर-स्वागत-योग्य,-जानिए-बजट-पर-क्या-बोले
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस बजट में किसानों, युवाओं, नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर खुद कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह  2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। आइए, केंद्र सरकार के बजट को लेकर क्या बोले लोग...।   Trending Videos 100 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर प्रदान फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को परेशानी के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए विनिर्माण क्षेत्र में ऋण गारंटी योजना लागू की है। जिसमें 100 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर प्रदान किया गया है जो कि स्वागत योग्य है।  फूड सेक्टर में निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही एमएसएमई और पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए पीपीपी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को अधिक सरल और युक्तिसंगत बनाने का प्रयास करेगी। यह एक ऐसा कदम है जो कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सरकार ने सीमा शुल्क दरों को युक्तिसंगत बनाने का भी प्रस्ताव रखा जो कि बहुत ही अच्छा है। मुद्रा लोन की राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है जो कि बहुत ही अच्छा कदम है। इससे एमएसएमई को बूस्ट मिलेगा।     एक करोड़ युवाओं को 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप राजधानी के युवा आशीष द्विवेदी ने कहा है कि 1 करोड़ युवाओं को 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 5000 रुपये प्रति महीने और एक साल के लिए दिया जाएगा। यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे कुशल श्रमिकों की आपूर्ति में वृद्धि होगी और काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। डॉ राधाशरण गोस्वामी ने वित्तीय वर्ष 2024, 25 के आम बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर उद्योग, शहरी विकास और उर्जा सुरक्षा क्षेत्र में बड़े एलानों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए घोषणाओं जैसे 100 शहरों में या उसके आसपास निवेश के लिए 'प्लग एंड प्ले' औद्योगिक पार्कों का निर्माण, राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी, खनिजों के घरेलू उत्पादन, रिसाइक्लिंग और विदेश में महत्वपूर्ण खनिज आस्तियों का अधिग्रहण करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू करने से सभी को लाभ मिलेगा। आयुष्मान योजना के बढ़े बजट का मिलेगा लाभ  एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कहां है कि हेल्थ सेक्टर में काफी सुधार होगा। आयुष्मान योजना का बजट बढ़ाया गया है, जिससे गरीब जनता को इलाज में राहत मिलेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क छूट की घोषणा सभी देशवासियों के लिए सुखद है। और कई दवाइयां सस्ती होंगी। बजट में लोक कल्याण है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बजट को लेकर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि बजट में लोक कल्याण है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास है, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, अनुसूचित जाति जनजाति के विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान है शिक्षा और स्वास्थ्य का पर्याप्त ध्यान दिया गया है यह बजट अपने आप में संपूर्ण है और समग्र विकास पर आधारित है।    यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है। रोजगार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएं की गई हैं, वह आंख में धूल झोंकने वाली हैं। इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई मंगाई के सामने कुछ भी नहीं है। देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोजगारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है। लेकिन, केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की। केंद्र सरकार में खाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की। सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि अन्नदाता किसानों को लेकर सरकार ने बजट में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। कहां तो 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी की जानी थी और कहां 2024 के बजट में भी किसानों को हाशिए पर रखा गया है। इस बजट से आम जनता को निराशा हुई है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस बजट में किसानों, युवाओं, नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर खुद कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह  2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। आइए, केंद्र सरकार के बजट को लेकर क्या बोले लोग…।  

Trending Videos

100 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर प्रदान

फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को परेशानी के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए विनिर्माण क्षेत्र में ऋण गारंटी योजना लागू की है। जिसमें 100 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर प्रदान किया गया है जो कि स्वागत योग्य है। 

फूड सेक्टर में निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही एमएसएमई और पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए पीपीपी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

सरकार जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को अधिक सरल और युक्तिसंगत बनाने का प्रयास करेगी। यह एक ऐसा कदम है जो कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सरकार ने सीमा शुल्क दरों को युक्तिसंगत बनाने का भी प्रस्ताव रखा जो कि बहुत ही अच्छा है। मुद्रा लोन की राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है जो कि बहुत ही अच्छा कदम है। इससे एमएसएमई को बूस्ट मिलेगा।  

 

एक करोड़ युवाओं को 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप
राजधानी के युवा आशीष द्विवेदी ने कहा है कि 1 करोड़ युवाओं को 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 5000 रुपये प्रति महीने और एक साल के लिए दिया जाएगा। यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे कुशल श्रमिकों की आपूर्ति में वृद्धि होगी और काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। डॉ राधाशरण गोस्वामी ने वित्तीय वर्ष 2024, 25 के आम बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर उद्योग, शहरी विकास और उर्जा सुरक्षा क्षेत्र में बड़े एलानों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए घोषणाओं जैसे 100 शहरों में या उसके आसपास निवेश के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ औद्योगिक पार्कों का निर्माण, राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी, खनिजों के घरेलू उत्पादन, रिसाइक्लिंग और विदेश में महत्वपूर्ण खनिज आस्तियों का अधिग्रहण करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू करने से सभी को लाभ मिलेगा।

आयुष्मान योजना के बढ़े बजट का मिलेगा लाभ 
एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कहां है कि हेल्थ सेक्टर में काफी सुधार होगा। आयुष्मान योजना का बजट बढ़ाया गया है, जिससे गरीब जनता को इलाज में राहत मिलेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क छूट की घोषणा सभी देशवासियों के लिए सुखद है। और कई दवाइयां सस्ती होंगी।

बजट में लोक कल्याण है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बजट को लेकर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि बजट में लोक कल्याण है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास है, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, अनुसूचित जाति जनजाति के विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान है शिक्षा और स्वास्थ्य का पर्याप्त ध्यान दिया गया है यह बजट अपने आप में संपूर्ण है और समग्र विकास पर आधारित है। 
 
यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है
पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है। रोजगार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएं की गई हैं, वह आंख में धूल झोंकने वाली हैं। इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई मंगाई के सामने कुछ भी नहीं है। देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोजगारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है। लेकिन, केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की। केंद्र सरकार में खाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की। सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि अन्नदाता किसानों को लेकर सरकार ने बजट में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। कहां तो 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी की जानी थी और कहां 2024 के बजट में भी किसानों को हाशिए पर रखा गया है। इस बजट से आम जनता को निराशा हुई है।

Posted in MP