मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: जी-7 में अमेरिका कर सकता है रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा. पीएम मोदी आज जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. जंतर-मंतर पर जारी है पहलवानों का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता सचिन पायलट कर सकते हैं उनसे मुलाकात. पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं कांग्रेस नेता सचिन पायलट. आज पूर्व पाक पीएम के आवास पर तलाशी ले सकती है पुलिस. देश-विदेश की खबरों के लिए बनें रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ.
लाइव अपडेट
Fri, May 19, 2023, 6: 59 PM IST
2000 का नोट चलन से होगा बाहर, आरबीआई ने बैंकों को दिया सुझाव
2000 का नोट चलन से बाहर होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
Fri, May 19, 2023, 5: 57 PM IST
अमेरिका के ओहियो में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
अमेरिका के ओहियो में एक कंपनी परिसर में गुरुवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी ऑटो-मोबाइल के कलपुर्जे उपलब्ध कराती है. मोराइन पुलिस सार्जेंट एंड्रयू पैरिश ने बताया कि ऑटो-मोबाइल के कलपुर्जे उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘डीमैक्स लिमिटेड’ में हुई गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति ने दो लोगों को निशाना बनाकर गोली मार दी.
Fri, May 19, 2023, 5: 28 PM IST
शनिवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे समीर वानखेड़े, बंबई हाईकोर्ट में 22 मई को सुनवाई
एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े शनिवार सुबह 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होंगे. इसके साथ ही, एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में अगली सुनवाई 22 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी.
Fri, May 19, 2023, 4: 12 PM IST
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से कल पूछताछ करेगा सीबीआई, जांच एजेंसी ने भेजा समन
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है कि मुझे सीबीआई से कल 20 मई, 23 को पूछताछ के लिए उनके सामने पेश होने का समन मिला है. एक दिन पहले नोटिस नहीं दिए जाने के बावजूद मैं समन का पालन करूंगा. जांच के दौरान मैं अपना पूरा सहयोग दूंगा. जहां तक मेरी जोनो संजोग यात्रा का संबंध है, यह 22 मई 23 को बांकुरा में उसी स्थान से फिर से शुरू होगी, जहां मैं आज रुका हूं. इन घटनाओं से विचलित हुए बिना, मैं और अधिक समर्पण, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का प्रयास करूंगा. जो है, उसे सामने रखो.
Fri, May 19, 2023, 1: 55 PM IST
राजस्थान सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले
राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में एक और फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, सुबीर कुमार का राज्यपाल के प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त कर दिया गया है. वहीं आईएएस आलोक गुप्ता का तबादला भी रद्द कर दिया गया है. गुप्ता प्रशासनिक सुधार और जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर बने रहेंगे. हरजी लाल अटल अब नवगठित जिला नीम का थाना के विशेषाधिकारी (ओएसडी) होंगे. वह पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव थे.
Fri, May 19, 2023, 1: 28 PM IST
पहलवानों से मिले सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे. वहीं पहुंचकर उन्होंने पहलवानों का हाल जाना.
#WATCH दिलà¥à¤²à¥€: कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता सचिन पायलट WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· बृजà¤à¥‚षण शरण सिंह के खिलाफ पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ कर रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहà¥à¤‚चे। pic.twitter.com/EknKs781PC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 12: 56 PM IST
टीएमसी सांसद काकोली घोष होंगी शामिल
टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. पार्टी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने इसकी पुष्टि की है.
TMC MP Kakoli Ghosh Dastidar to attend the swearing-in ceremony of Karnataka CM designate Siddaramaiah and Dy CM designate DK Shivakumar, on behalf of West Bengal CM Mamata Banerjee, confirms Party MP Derek O’Brien#KarnatakaCM pic.twitter.com/Natvj7Lmzq
— ANI (@ANI) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 12: 27 PM IST
तिहाड़ जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई
तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था टाइट की जा रही है. इसी कड़ी में तिहाड़ जेल में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात की गई है. साथ ही जेल परिसर में कोई सेलफोन या कुछ सामान फेंकने की कोशिश न करें इसके लिए परिसर के ऊपर एक जाल लगा दिया गया है.
#WATCH | QRT (Quick Response Team) deployed at Tihar jail in Delhi and a net cover spread in the premises as a measure to ensure that nobody is able to throw in cellphones or anything inside. This comes after the murder of gangster Tillu Tajpuriya inside Tihar jail.
(Video:… pic.twitter.com/WYHQvVPcON
— ANI (@ANI) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 11: 58 AM IST
गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का दूसरा चिंतन शिविर नई दिल्ली में शुरू. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
Second ‘Chintan Shivir’ of senior officers of the Ministry of Home Affairs begins in New Delhi. Union Home Minister Amit Shah chairs the event, having objective to evolve an action plan for implementation of Prime Minister Narendra Modi’s “Vision 2047â€.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 11: 45 AM IST
एंटी टेररिज्म कोर्ट से इमरान खान को जमानत
लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान को आज दो मामले में जमानत दे दी है. इमरान खान को दो जून तक जमानत दी गयी है.
Fri, May 19, 2023, 10: 57 AM IST
न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ली SC के जज की शपथ
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. वहीं प्रधान न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पति वेंकटरमन विश्वनाथन को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.
Fri, May 19, 2023, 10: 49 AM IST
लागू करने जा रहे हैं अपनी गारंटी- शिवकुमार
कर्नाटक में मिली बड़ी जीत के बाद कांग्रेस सरकार गठन की तैयारी कर चुकी है. सिद्धारमैया सीएम बन रहे हैं. वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे. शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह है. वहीं शपथ ग्रहण से पहले शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लागू करने जा रहे हैं अपनी गारंटी.
#WATCH | “We are going to implement our guarantee,” says #Karnataka Deputy CM-designate DK Shivakumar, as he leaves from his residence for Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru where the swearing-in ceremony will take place on 20th May.
He will then leave for Delhi. pic.twitter.com/vtVlPJpzyV
— ANI (@ANI) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 10: 27 AM IST
गुजरात के पूर्व मंत्री वाघासिया की सड़क हादसे में मौत
गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की कार अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास एक बुलडोजर से टकरा गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वांडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात को हुई. सावरकुंडला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक वाघासिया ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि एवं शहरी आवास मंत्री के रूप में कार्य किया था.
Fri, May 19, 2023, 9: 49 AM IST
हिरोशिमा के लिए पीएम मोदी हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज यानी शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हो गये हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी प्रेसीडेंसी के तहत जी 7 में भाग लेने हिरोशिमा जा रहा हूं. बता दें, जापान के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर भी जा रहे हैं.
Fri, May 19, 2023, 9: 03 AM IST
जापान रवाना होंगे पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 7 में हिस्सा लेने को लेकर कहा कि मैं जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी प्रेसीडेंसी के तहत जी 7 में भाग लेने के लिए हिरोशिमा, जापान के लिए रवाना होऊंगा. भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए हाल की भारत यात्रा के बाद प्रधान मंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी.
I will leave for Hiroshima, Japan to attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan. It will be a pleasure to meet Prime Minister Kishida again after his recent visit to India for the India – Japan Summit: Prime… pic.twitter.com/SOw2oyszGG
— ANI (@ANI) May 19, 2023
Fri, May 19, 2023, 8: 13 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे जापान
जी 7 में भाग लेने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जापान के हिरोशिमा स्थित पीस मेमोरियल पार्क पहुंच गये हैं. बाइडेन का स्वागत जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने किया. उनके साथ स्वागत में जी 7 देशों के कई नेता भी मौजूद थे.
Fri, May 19, 2023, 7: 35 AM IST
पीएम मोदीी आज से तीन देशों की यात्रा
आज यानी शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिनों की विदेश यात्रा पर निकल रहे हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा में जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. अपनी यात्रा में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे.
national newsBreaking NewsPublished Date
Fri, May 19, 2023, 7: 00 PM IST
Comments