पंजाब के तरणतारण में बीएसएफ़ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के पीआरओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 11 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जिला तरणतारण के अंतर्गत सीमावर्ती गांव थेकलां के पास आने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी बदमाश/घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. जिसके बाद वहां मौजूद सैनिकों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगे के दुस्साहस को रोकने के लिए, बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Comments