मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
Mon, Aug 21, 2023, 7: 39 PM IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने आस्ट्रेलिया समेत छह देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, ब्राजील, वेनेजुएला, कोलंबिया और अल्जीरिया के राजदूत/उच्चायुक्त के परिचय पत्र स्वीकार किए. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलीप ग्रीन, ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स दा नोब्रेगा, नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुइसा गेरार्ड, वेनेजुएला की राजदूत कपाया रोड्रिक्स गोंजालेज, कोलंबिया के राजदूत विक्टर ह्यूगो ऐचेवेरी जारामिलो तथा अल्जीरिया के राजदूत अली अचौवी ने परिचय पत्र स्वीकार किये. राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में इन छह देशों के राजदूत/उच्चायुक्त के परिचय पत्र स्वीकार किए.
Mon, Aug 21, 2023, 3: 17 PM IST
BRS ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुल 119 विधानसभा सीटों में से केवल सात पर उम्मीदवारों में बदलाव किया गया है.
Telangana CM and BRS chief K Chandrasekhar Rao releases a list of candidates for the upcoming State Elections.
CM to contest from Kamareddy and Gajwel and minister Kalvakuntla Taraka Rama Rao (KTR) from Sircilla. pic.twitter.com/sfYVwJ8ICF
— ANI (@ANI) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 3: 06 PM IST
राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के दौरान खारदुंग ला पहुंचे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के दौरान खारदुंग ला पहुंचे है.
Mon, Aug 21, 2023, 2: 27 PM IST
दिल्ली में पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में लिया
दिल्ली में बाल और महिला विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. बता दें कि अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है.
Mon, Aug 21, 2023, 1: 45 PM IST
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित को कमान, हार्दिक उपकप्तान
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा बीसीसीआई की ओर से कर दी गयी है. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गयी है. जबकि हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है.
Mon, Aug 21, 2023, 1: 05 PM IST
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे पीएम मोदी का क्रिकेटर गैरी कर्स्टन और जॉन्टी रोड्स ने किया स्वागत
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे पीएम मोदी का क्रिकेटर गैरी कर्स्टन और जॉन्टी रोड्स ने किया स्वागत. गैरी कर्स्टन ने कहा, हम दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जॉन्टी रोड्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी का दक्षिण अफ्रीका में स्वागत किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कल जोहान्सबर्ग जाने वाले हैं.
Mon, Aug 21, 2023, 12: 49 PM IST
इसरो की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में हरियाणा के दो लोग गिरफ्तार
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में तकनीकी कर्मचारी की भर्ती के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा आयोजित एक परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को दो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र का जवाब देने के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि दोनों को रविवार रात को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.
Mon, Aug 21, 2023, 11: 18 AM IST
सुप्रीम कोर्ट कावेरी नदी जल-बंटवारा विवाद की सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमत
सुप्रीम कोर्ट कावेरी नदी जल-बंटवारा विवाद की सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमत हो गया है. तमिलनाडु सरकार पानी छोड़ने पर नये निर्देश चाहती है.
Supreme Court agrees to constitute a bench to hear the Cauvery River water-sharing dispute. The government of Tamil Nadu seeks fresh directions on the release of water pic.twitter.com/pawF6fvtpC
— ANI (@ANI) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 11: 16 AM IST
मणिपुर हिंसा मामले में समिति ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की तीन रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने बताया, मणिपुर हिंसा मामले में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा तीन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई हैं. कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से रिपोर्ट देखने को कहा.
Supreme Court says three reports have been submitted by the committee headed by Justice (retd) Gita Mittal in the Manipur violence matter. The Court asks Solicitor General Tushar Mehta to go through the report and seeks his assistance in the case. pic.twitter.com/9QjRIZwnXa
— ANI (@ANI) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 10: 14 AM IST
दिल्ली के निलोठी गांव की एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली के निलोठी गांव की एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a factory in Nilothi village, 10 fire tenders rushed to the spot. No injuries to anyone so far: Delhi Fire Service
(Video source – Delhi Fire Service) pic.twitter.com/dm3jX4KWvZ
— ANI (@ANI) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 10: 10 AM IST
शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी श्रद्धांजलि
शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. खरगे ने ट्वीट किया, सुप्रसिद्ध शहनाई वादक व भारत रत्न से सम्मानित, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रति अतुलनीय योगदान को हम याद करते हैं. हमारी सांझी गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी ने लोक वाद्ययंत्र शहनाई को संगीत व भावपूर्ण ध्वनि को कार्यक्रमों के मंच तक पहुंचाने व विश्वभर में ख्याति प्राप्त कराने में अग्रणी भूमिका निभाई थी.
सुप्रसिद्ध शहनाई वादक व भारत रत्न से सम्मानित, उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ॉं जी के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रति अतुलनीय योगदान को हम याद करते हैं।
हमारी सांझी गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक, उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ॉं जी ने लोक वाद्ययंत्र शहनाई को संगीत व भावपूर्ण ध्वनि को… pic.twitter.com/qoOz8pXq93
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 9: 57 AM IST
दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली पुलिस ने बताया, नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक कैफे में हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
One person was stabbed to death during a scuffle that broke out at a cafe in Netaji Subhash Place area. One person apprehended and efforts to nab the rest of the accused are underway: Delhi Police pic.twitter.com/lCxGhSGEBX
— ANI (@ANI) August 21, 2023
Mon, Aug 21, 2023, 9: 03 AM IST
अमेरिका के दक्षिण सिएटल में हुक्का लाउंज में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, छह घायल
अमेरिका के दक्षिण सिएटल में रविवार को एक हुक्का लाउंज में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सिएटल पुलिस ने रविवार सुबह माउंट बेकर इलाके में हुई गोलीबारी के संभावित संदिग्ध या संदिग्धों के बारे में तत्काल कोई सूचना जारी नहीं की. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मौके पर पहुंचे.
Mon, Aug 21, 2023, 9: 00 AM IST
राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर पणजी पहुंचेंगी. इस दौरान वह राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी और गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति मंगलवार को पणजी के आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और राज भवन में एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगी. अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को मुर्मू राज भवन के दरबार हॉल में गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. उन्होंने बताया कि बाद में वह तटीय राज्य में संवेदनशील जनजातीय समूहों के सदस्यों के साथ संवाद करेंगी.
Mon, Aug 21, 2023, 7: 34 AM IST
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ऐलान, कांग्रेस की सरकार आयी तो बुजुर्गों को मिलेगी 6000 रुपये पेंशन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा…दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी… गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
Mon, Aug 21, 2023, 7: 17 AM IST
पुलवामा के परिगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह जानकारी टीवी न्यूज चैनल के हवाले से मिल रही है.
Breaking NewsPublished Date
Mon, Aug 21, 2023, 7: 39 PM IST
Comments