मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
Sun, Aug 27, 2023, 10: 32 PM IST
राजस्थान के भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
राजस्थान के भरतपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि यह घटना शाम को अटलबंद थाना क्षेत्र के हीरादास बस अड्डे के पास की है जब तीन आरोपी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और अजय झामरी (23) को गोली मार दी.
Sun, Aug 27, 2023, 8: 01 PM IST
दिल्ली सरकार ने वन और वन्यजीव की रक्षा के लिए पोर्टल की शुरुआत की
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने वन एवं वन्यजीव अभयारण्य के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करने के वास्ते रविवार को एक पोर्टल की शुरुआत की. मंत्री को उद्धृत करते हुए जारी एक बयान के अनुसार, इससे लोगों को यह जानकारी होगी की कौन से क्षेत्र संरक्षण के लिए निर्दिष्ट हैं और दिल्ली के निवासी इनके संरक्षण में योगदान दे सकते हैं. यह पोर्टल संरक्षित वन क्षेत्र, रिजर्व वन क्षेत्र, वन्यजीव अभयारण्य, वन एवं वन्यजीव विभाग की प्रशासनिक चारदीवारी आदि के बारे में विभिन्न पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध कराता है. बाद में, इस पोर्टल पर अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
Sun, Aug 27, 2023, 6: 24 PM IST
इंफाल में अज्ञात लोगों ने तीन मकान जलाए, पुलिसकर्मियों की बंदूकें छीनी
मणिपुर की राजधानी इंफाल के न्यू लाम्बुलाने इलाके में रविवार दोपहर अज्ञात लोगों ने खाली पड़े तीन मकानों में आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद, लोग मौके पर एकत्र हो गए और इलाके में तैनात राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों से उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देने की मांग की.
Sun, Aug 27, 2023, 3: 12 PM IST
मुंबई के एक होटल में लगी आग, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार को एक होटल में आग लगने से कई लोग झुलस गए. इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि 5 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी यह भी है कि दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
Maharashtra | Three people died while two people were injured in a fire that broke out in the Galaxy Hotel in the Santacruz area of Mumbai: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 27, 2023
Sun, Aug 27, 2023, 1: 28 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने B20 बिजनेस समिट को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने B20 बिजनेस समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा, यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है. यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है. यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी लोगों के की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है.
Sun, Aug 27, 2023, 1: 24 PM IST
दिल्ली के शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के दीवार पर लिखे गये खालिस्तान समर्थक नारे
दिल्ली के शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गये. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आयी और उसे मिटाई गई.
Sun, Aug 27, 2023, 12: 12 PM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विफोट, 3 की मौत
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से तीन लोगों की मौत. यह जानकारी पुलिस ने दी.
#WATCH | West Bengal: Several people feared dead in an explosion at the Illegal crackers factory in Duttapukur. A rescue operation is underway. The injured are being taken to Barasat Hospital for treatment: Duttapukur Police sources pic.twitter.com/YzKW7cU8gM
— ANI (@ANI) August 27, 2023
Sun, Aug 27, 2023, 11: 00 AM IST
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान के सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले के लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की. उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, सूर्यदेव को नमन! श्री सूर्य मंदिर, लोहार्गल धाम में दर्शन करके धन्य हो गया। भगवान सूर्यदेव समस्त लोकों की ऊर्जा का स्रोत हैं, जीवन का आधार हैं, जगत का प्रकाश स्तंभ हैं। सभी प्रसन्न हों, संपन्न हों, ऊर्जावान हों, देश में नित नये कीर्तिमान बनें. सूर्यदेव से यही प्रार्थना है!
Sun, Aug 27, 2023, 10: 57 AM IST
गुजरात में नदी में तैरने गए चार लोग डूबे
गुजरात के भावनगर जिले में नदी में तैरने गए तीन भाई और एक अन्य व्यक्ति डूब गया. महुवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब चार लोग मलान नदी में तैरने के लिए गए थे. अधिकारी के मुताबिक, तैरने के दौरान जिले की महुवा तालुका के लाखुपाड़ा गांव के चारों लोग डूब गए. अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शनिवार शाम तक नदी से तीन शव निकाल लिए गए, जबकि एक शव रविवार सुबह बरामद हुआ.
Sun, Aug 27, 2023, 10: 54 AM IST
मदुरै ट्रेन हादसे की जांच शुरू
फोरेंसिक विशेषज्ञ उस ट्रेन कोच की जांच कर रहे हैं जिसमें कल मदुरै रेलवे स्टेशन पर आग लग गई थी.
Sun, Aug 27, 2023, 10: 08 AM IST
ब्रज मंडल शोभा यात्रा को नहीं मिली मंजूरी, मंदिरों में कर सकेंगे पूजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है.
Looking at the kind of incident that happened there (Nuh) at the beginning of the month, it is the govt’s duty to ensure that law and order in the area is maintained. Our Police and administration have taken this decision that instead of carrying out a yatra(Braj Mandal Shobha… pic.twitter.com/RzQW8o6ILD
— ANI (@ANI) August 27, 2023
Sun, Aug 27, 2023, 9: 58 AM IST
दिल्ली के ओखला में इमारत ढहने से दो मजदूरों की मौत
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में निर्माणाधीन इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने के बाद इमारत के मालिक ने घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Sun, Aug 27, 2023, 9: 08 AM IST
मदुरै ट्रेन कोच में आग की घटना की आज होगी जांच
दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेशन ने बताया, दक्षिणी सर्कल रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अधीन में आज मदुरै ट्रेन कोच में आग लगने की घटना की जांच की जाएगी.
An inquiry into the Madurai train coach fire incident will be held today under the Southern Circle Railway Safety Commissioner: B.Guganesan, Chief Public Relations Officer, Southern Railway pic.twitter.com/NOqJB7qp2X
— ANI (@ANI) August 27, 2023
Sun, Aug 27, 2023, 8: 32 AM IST
फ्लोरिडा के स्टोर में गोलीबारी, तीन अश्वेत लोगों की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित बताया है.
Sun, Aug 27, 2023, 7: 18 AM IST
जिम्बाब्वे में फिर से राष्ट्रपति चुने गए इमर्सन म्नांगाग्वा
रॉयटर्स से खबर है कि इमर्सन म्नांगाग्वा जिम्बाब्वे में फिर से राष्ट्रपति चुने गए.
Sun, Aug 27, 2023, 7: 09 AM IST
IBSA विश्व खेलों में महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई
IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी.
Sun, Aug 27, 2023, 6: 58 AM IST
सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा आदित्य-एल1 मिशन
ISRO चीफ सोमनाथ ने बताया, सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा आदित्य-एल1 मिशन.
JharkhandBreaking NewsPublished Date
Sun, Aug 27, 2023, 10: 32 PM IST
Comments