breaking-news-live:-मणिपुर-मामले-पर-विपक्ष-ने-मांगा-राष्ट्रपति-से-मुलाकात-का-समय,-खरगे-करेंगे-नेतृत्व
मुख्य बातें Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले... लाइव अपडेट Mon, Jul 31, 2023, 9: 44 PM IST दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में कल किया जाएगा पेश दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में कल यानि मंगलवार को पेश किया जाएगा. Mon, Jul 31, 2023, 7: 35 PM IST जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में RPF जवान पर FIR दर्ज जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में बोरीवली जीआरपी में आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, आर्म्स एक्ट और रेलवे पुलिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह जानकारी मुंबई जीआरपी की तरफ से दी गयी है. Jaipur-Mumbai Express train firing case | FIR lodged under sections 302 IPC, Arms Act and Railway police Act against accused RPF constable Chetan Kumar in Borivali GRP: Mumbai GRP — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 6: 51 PM IST पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत में सुधार पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी को सफलतापूर्वक इनवेसिव वेंटिलेशन से हटा दिया गया और वर्तमान में वह नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, उनका आज सुबह सीटी थोरैक्स किया गया. प्रासंगिक रूढ़िवादी चिकित्सा प्रबंधन जारी रखा जा रहा है. उनकी समग्र नैदानिक स्थिति स्थिर बनी हुई है और कड़ी निगरानी में है. Former CM of West Bengal Buddhadeb Bhattacharjee was successfully weaned off invasive ventilation and is presently on non-invasive ventilator support. A CT Thorax was done today morning. Relevant conservative medical management is being continued. His overall clinical status… pic.twitter.com/LtPzJehAtZ — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 4: 36 PM IST मणिपुर मामले पर विपक्ष ने मांगा राष्ट्रपति से मुलाकात का समय, खरगे करेंगे नेतृत्व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भारत के राष्ट्रपति से मिलने के लिए I-N-D-I-A गठबंधन के फ्लोर नेताओं और 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है. Mon, Jul 31, 2023, 3: 41 PM IST मणिपुर मामले पर विरोध जारी, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों की तरह गतिरोध बरकरार रहा और विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी. Mon, Jul 31, 2023, 3: 07 PM IST हरियाणा के मेवात क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प हरियाणा के मेवात क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. इस मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह विवाद क्यों और किसके बीच शुरू हुआ है. Clashes erupt between two groups in Haryana's Mewat region; more details awaited — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 2: 04 PM IST थोड़ी देर में पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल थोड़ी देर में लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पेश हो सकता है. सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कहा सदन में मौजूद रहने को कहा है. इधर सदन दोबारा शुरू होते ही एक बार फिर विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे हैं. एक बार फिर विपक्षी नेताओं ने मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग की है. वहीं, विपक्ष के भारी शोर-शराबे और हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. Mon, Jul 31, 2023, 1: 59 PM IST मणिपुर वायरल वीडियो और हिंसा मामले में कुकी पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच का विरोध किया है. उन्होंने सेवानिवृत्त डीजीपी वाली एसआईटी से जांच की मांग की हैत. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मणिपुर के किसी भी अधिकारी को शामिल न करने की मांग की है. Manipur viral video case | Senior advocate Colin Gonsalves, who appears for Kuki side in the Manipur violence case opposes the CBI probe and seeks investigation by SIT comprising retired DGPs. He asks the Supreme Court not to include any officer from Manipur. — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 1: 22 PM IST उच्चाधिकार प्राप्त समिति की मांग मणिपुर वायरल वीडियो मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा है कि जहां तक ​​कानून का सवाल है, दुष्कर्म की पीड़िताएं इस बारे में बात नहीं करतीं. वे अपने आघात के साथ सामने नहीं आते. पहली बात है आत्मविश्वास पैदा करना. आज हमें नहीं पता कि अगर सीबीआई जांच शुरू कर दे तो महिलाएं सामने आ जायेंगी. पुलिस की बजाय महिलाओं से घटना के बारे में बात करने में महिलाओं को सहूलियत होगी. एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति होनी चाहिए जिसमें नागरिक समाज की महिलाएं हों जिनके पास बचे लोगों से निपटने का अनुभव हो. Manipur viral video case | Senior advocare Indira Jaising says as far as the law is concerned, victims of rape don't talk about it. They don't come out with their trauma. The first thing is to build confidence. Today, we don't know that if the CBI starts an investigation, women… — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 12: 38 PM IST अमित शाह पेश कर सकते हैं दिल्ली अध्यादेश बिल सदन में आज अमित शाह पेश कर सकते हैं दिल्ली अध्यादेश बिल. सूत्रो के अनुसार, सदन फिलहाल दो बजे तक स्थगित है. इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली अध्यादेश बिल पेश कर सकते हैं. Mon, Jul 31, 2023, 11: 15 AM IST लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. Mon, Jul 31, 2023, 11: 06 AM IST लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू मानसून सत्र में आज यानी सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी हो गया है. सदन में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मणिपुर मामले में सिर्फ राजनीति कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष सदन से भागने का काम कर रहा है. Mon, Jul 31, 2023, 10: 25 AM IST हम चर्चा के लिए तैयार- अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि केवल आज कामकाज की सूची में उल्लिखित लोगों को ही संसद में पेश किया जाएगा. जब अध्यादेश विधेयक सूची में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से विपक्ष की मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए, तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी है और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें. वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें. वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे. #WATCH | On Delhi Ordinance Bill, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal, says "Only those mentioned in the List of Businesses today, will be introduced in Parliament. When Ordinance Bill will be there in the list, we will inform the same" He also says "We have been asking their… pic.twitter.com/giZ2CitnNW — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 10: 18 AM IST मणिपुर को लेकर बनाएंगे आगे की रणनीति AAP सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन मणिपुर के लोगों के आंसू पोंछकर आया है. आज I-N-D-I-A ब्लॉक के सांसदों को बैठक के लिए बुलाया गया है. चड्ढा ने कहा कि वे मणिपुर की स्थिति के बारे में बताएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के बाद हम मणिपुर को लेकर आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. #WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha, says, "The I.N.D.I.A alliance has come after wiping off the tears of the people of Manipur...Today, the MPs of the I.N.D.I.A bloc has been called for the meeting and they will explain the situation in Manipur. After the meeting, we inform you… pic.twitter.com/7LY7lDeHcx — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 10: 03 AM IST मानसून सत्र में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए संसद भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I-N-D-I-A पार्टी गठबंधन के नेता बैठक कर रहे हैं. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए हैं. #WATCH | Meeting of I.N.D.I.A party alliance floor leaders with MPs who visited Manipur recently is underway at the Congress Parliamentary Party CPP office in Room no 53 at the Parliament House building to discuss the strategy for the floor of the House. Congress parliamentary… pic.twitter.com/UY5r2m3MW5 — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 9: 50 AM IST अलोकतांत्रिक है अध्यादेश- राघव चड्ढा दिल्ली अध्यादेश मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि आज संसद में पेश किया जाने वाला यह अध्यादेश अलोकतांत्रिक है. यह न सिर्फ देश के संविधान के खिलाफ है, बल्कि दिल्ली के 1.2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी समझ गई है कि दिल्ली में उनका अस्तित्व खत्म हो गया है. हाईकमान ने दिल्ली सरकार को बर्बाद करने के लिए यह फैसला लिया है. #WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says "This ordinance that will be introduced in the Parliament today is undemocratic. This is not just against the Constitution of the country but also against the 1.2 crore people in Delhi. BJP has understood that are finished in Delhi so their… pic.twitter.com/20tVmggqFQ — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 9: 47 AM IST आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. Mon, Jul 31, 2023, 8: 17 AM IST मुंबई के पालघर में जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरपीएम के जवान ने फायरिंग की है. इस दौरान जवान की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी. दरअसल, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है. An RPF constable opened fire inside a moving Jaipur Express Train after it crossed Palghar Station. He shot one RPF ASI and three other passengers and jumped out of the train near Dahisar Station. The accused constable has been detained along with his weapon. More details… — ANI (@ANI) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 8: 05 AM IST मणिपुर हिंसा मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. पीड़ित महिलाओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मणिपुर हिंसा के दौरान जारी वीडियो को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की गई है. यह याचिका केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है. Mon, Jul 31, 2023, 7: 50 AM IST लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. केंदà¥à¤°à¥€à¤¯ गृह मंतà¥à¤°à¥€ अमित शाह जनà¥à¤® और मृतà¥à¤¯à¥ पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिठआज लोकसभा में जनà¥à¤® और मृतà¥à¤¯à¥ पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिठपेश करेंगे। (फाइल तसà¥à¤µà¥€à¤°) pic.twitter.com/aHjKkUIOxK — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023 Mon, Jul 31, 2023, 6: 58 AM IST अमेरिका के फ्लोरिडा एवं इंडियाना में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के गैन्जविल शहर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि इंडियाना में एक पार्टी में हुयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फ्लोरिडा के पुलिस विभाग के मुताबिक गोलियों की आवाज आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. गोलीबारी की यह घटना जहां हुई, वहां से फ्लोरिडा विश्वविद्यालय काफी नजदीक है. इस बीच, इंडियाना में पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के एक बड़ी पार्टी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इंडियाना के एक अस्पताल ने बताया कि वहां उपचार के लिये 19 लोगों को लाया गया है. Mon, Jul 31, 2023, 6: 43 AM IST लोकसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. आज सदन में मोदी सरकार की तरफ से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. हालांकि मोदी कैबिनेट इस बिल पर पहले ही मुहर लगा चुकी है. जबकि, दिल्ली की आम आदमी पार्टी अध्यादेश का पूरजोर विरोध कर रही है. केजरीवाल ने बिल के खिलाफ अन्य विपक्षी दलों से मदद मांगी है. ऐसे में ससंद के दोनों सदनों में आज जोरदार हंगामे के आसार हैं. गौरतलब है कि 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में अबतक मणिपुर हिंसा मुद्दा ही छाया रहा है. Breaking NewsPublished Date Mon, Jul 31, 2023, 10: 44 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

Mon, Jul 31, 2023, 9: 44 PM IST

दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में कल किया जाएगा पेश

दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में कल यानि मंगलवार को पेश किया जाएगा.

Mon, Jul 31, 2023, 7: 35 PM IST

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में RPF जवान पर FIR दर्ज

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में बोरीवली जीआरपी में आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, आर्म्स एक्ट और रेलवे पुलिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह जानकारी मुंबई जीआरपी की तरफ से दी गयी है.

Jaipur-Mumbai Express train firing case | FIR lodged under sections 302 IPC, Arms Act and Railway police Act against accused RPF constable Chetan Kumar in Borivali GRP: Mumbai GRP

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 6: 51 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत में सुधार

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी को सफलतापूर्वक इनवेसिव वेंटिलेशन से हटा दिया गया और वर्तमान में वह नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, उनका आज सुबह सीटी थोरैक्स किया गया. प्रासंगिक रूढ़िवादी चिकित्सा प्रबंधन जारी रखा जा रहा है. उनकी समग्र नैदानिक स्थिति स्थिर बनी हुई है और कड़ी निगरानी में है.

Former CM of West Bengal Buddhadeb Bhattacharjee was successfully weaned off invasive ventilation and is presently on non-invasive ventilator support. A CT Thorax was done today morning. Relevant conservative medical management is being continued. His overall clinical status… pic.twitter.com/LtPzJehAtZ

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 4: 36 PM IST

मणिपुर मामले पर विपक्ष ने मांगा राष्ट्रपति से मुलाकात का समय, खरगे करेंगे नेतृत्व

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भारत के राष्ट्रपति से मिलने के लिए I-N-D-I-A गठबंधन के फ्लोर नेताओं और 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.

Mon, Jul 31, 2023, 3: 41 PM IST

मणिपुर मामले पर विरोध जारी, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों की तरह गतिरोध बरकरार रहा और विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Mon, Jul 31, 2023, 3: 07 PM IST

हरियाणा के मेवात क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प

हरियाणा के मेवात क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. इस मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह विवाद क्यों और किसके बीच शुरू हुआ है.

Clashes erupt between two groups in Haryana’s Mewat region; more details awaited

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 2: 04 PM IST

थोड़ी देर में पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल

थोड़ी देर में लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पेश हो सकता है. सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कहा सदन में मौजूद रहने को कहा है. इधर सदन दोबारा शुरू होते ही एक बार फिर विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे हैं. एक बार फिर विपक्षी नेताओं ने मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग की है. वहीं, विपक्ष के भारी शोर-शराबे और हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है.

Mon, Jul 31, 2023, 1: 59 PM IST

मणिपुर वायरल वीडियो और हिंसा मामले में कुकी पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच का विरोध किया है. उन्होंने सेवानिवृत्त डीजीपी वाली एसआईटी से जांच की मांग की हैत. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मणिपुर के किसी भी अधिकारी को शामिल न करने की मांग की है.

Manipur viral video case | Senior advocate Colin Gonsalves, who appears for Kuki side in the Manipur violence case opposes the CBI probe and seeks investigation by SIT comprising retired DGPs. He asks the Supreme Court not to include any officer from Manipur.

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 1: 22 PM IST

उच्चाधिकार प्राप्त समिति की मांग

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा है कि जहां तक ​​कानून का सवाल है, दुष्कर्म की पीड़िताएं इस बारे में बात नहीं करतीं. वे अपने आघात के साथ सामने नहीं आते. पहली बात है आत्मविश्वास पैदा करना. आज हमें नहीं पता कि अगर सीबीआई जांच शुरू कर दे तो महिलाएं सामने आ जायेंगी. पुलिस की बजाय महिलाओं से घटना के बारे में बात करने में महिलाओं को सहूलियत होगी. एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति होनी चाहिए जिसमें नागरिक समाज की महिलाएं हों जिनके पास बचे लोगों से निपटने का अनुभव हो.

Manipur viral video case | Senior advocare Indira Jaising says as far as the law is concerned, victims of rape don’t talk about it. They don’t come out with their trauma. The first thing is to build confidence. Today, we don’t know that if the CBI starts an investigation, women…

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 12: 38 PM IST

अमित शाह पेश कर सकते हैं दिल्ली अध्यादेश बिल

सदन में आज अमित शाह पेश कर सकते हैं दिल्ली अध्यादेश बिल. सूत्रो के अनुसार, सदन फिलहाल दो बजे तक स्थगित है. इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली अध्यादेश बिल पेश कर सकते हैं.

Mon, Jul 31, 2023, 11: 15 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

Mon, Jul 31, 2023, 11: 06 AM IST

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

मानसून सत्र में आज यानी सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी हो गया है. सदन में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मणिपुर मामले में सिर्फ राजनीति कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष सदन से भागने का काम कर रहा है.

Mon, Jul 31, 2023, 10: 25 AM IST

हम चर्चा के लिए तैयार- अर्जुन राम मेघवाल

दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि केवल आज कामकाज की सूची में उल्लिखित लोगों को ही संसद में पेश किया जाएगा. जब अध्यादेश विधेयक सूची में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से विपक्ष की मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए, तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी है और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें. वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें. वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे.

#WATCH | On Delhi Ordinance Bill, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal, says “Only those mentioned in the List of Businesses today, will be introduced in Parliament. When Ordinance Bill will be there in the list, we will inform the same”

He also says “We have been asking their… pic.twitter.com/giZ2CitnNW

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 10: 18 AM IST

मणिपुर को लेकर बनाएंगे आगे की रणनीति

AAP सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मणिपुर के लोगों के आंसू पोंछकर आया है. आज I-N-D-I-A ब्लॉक के सांसदों को बैठक के लिए बुलाया गया है. चड्ढा ने कहा कि वे मणिपुर की स्थिति के बारे में बताएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के बाद हम मणिपुर को लेकर आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे.

#WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha, says, “The I.N.D.I.A alliance has come after wiping off the tears of the people of Manipur…Today, the MPs of the I.N.D.I.A bloc has been called for the meeting and they will explain the situation in Manipur. After the meeting, we inform you… pic.twitter.com/7LY7lDeHcx

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 10: 03 AM IST

मानसून सत्र में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए संसद भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I-N-D-I-A पार्टी गठबंधन के नेता बैठक कर रहे हैं. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए हैं.

#WATCH | Meeting of I.N.D.I.A party alliance floor leaders with MPs who visited Manipur recently is underway at the Congress Parliamentary Party CPP office in Room no 53 at the Parliament House building to discuss the strategy for the floor of the House.

Congress parliamentary… pic.twitter.com/UY5r2m3MW5

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 9: 50 AM IST

अलोकतांत्रिक है अध्यादेश- राघव चड्ढा

दिल्ली अध्यादेश मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि आज संसद में पेश किया जाने वाला यह अध्यादेश अलोकतांत्रिक है. यह न सिर्फ देश के संविधान के खिलाफ है, बल्कि दिल्ली के 1.2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी समझ गई है कि दिल्ली में उनका अस्तित्व खत्म हो गया है. हाईकमान ने दिल्ली सरकार को बर्बाद करने के लिए यह फैसला लिया है.

#WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says “This ordinance that will be introduced in the Parliament today is undemocratic. This is not just against the Constitution of the country but also against the 1.2 crore people in Delhi. BJP has understood that are finished in Delhi so their… pic.twitter.com/20tVmggqFQ

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 9: 47 AM IST

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

Mon, Jul 31, 2023, 8: 17 AM IST

मुंबई के पालघर में जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरपीएम के जवान ने फायरिंग की है. इस दौरान जवान की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी. दरअसल, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.

An RPF constable opened fire inside a moving Jaipur Express Train after it crossed Palghar Station. He shot one RPF ASI and three other passengers and jumped out of the train near Dahisar Station. The accused constable has been detained along with his weapon. More details…

— ANI (@ANI) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 8: 05 AM IST

मणिपुर हिंसा मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. पीड़ित महिलाओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मणिपुर हिंसा के दौरान जारी वीडियो को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की गई है. यह याचिका केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है.

Mon, Jul 31, 2023, 7: 50 AM IST

लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.

केंदà¥à¤°à¥€à¤¯ गृह मंतà¥à¤°à¥€ अमित शाह जनà¥à¤® और मृतà¥à¤¯à¥ पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिठआज लोकसभा में जनà¥à¤® और मृतà¥à¤¯à¥ पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिठपेश करेंगे।

(फाइल तसà¥à¤µà¥€à¤°) pic.twitter.com/aHjKkUIOxK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023

Mon, Jul 31, 2023, 6: 58 AM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा एवं इंडियाना में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के गैन्जविल शहर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि इंडियाना में एक पार्टी में हुयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फ्लोरिडा के पुलिस विभाग के मुताबिक गोलियों की आवाज आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. गोलीबारी की यह घटना जहां हुई, वहां से फ्लोरिडा विश्वविद्यालय काफी नजदीक है. इस बीच, इंडियाना में पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के एक बड़ी पार्टी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इंडियाना के एक अस्पताल ने बताया कि वहां उपचार के लिये 19 लोगों को लाया गया है.

Mon, Jul 31, 2023, 6: 43 AM IST

लोकसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल

दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. आज सदन में मोदी सरकार की तरफ से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. हालांकि मोदी कैबिनेट इस बिल पर पहले ही मुहर लगा चुकी है. जबकि, दिल्ली की आम आदमी पार्टी अध्यादेश का पूरजोर विरोध कर रही है. केजरीवाल ने बिल के खिलाफ अन्य विपक्षी दलों से मदद मांगी है. ऐसे में ससंद के दोनों सदनों में आज जोरदार हंगामे के आसार हैं. गौरतलब है कि 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में अबतक मणिपुर हिंसा मुद्दा ही छाया रहा है.

Breaking NewsPublished Date

Mon, Jul 31, 2023, 10: 44 PM IST