मुख्य बातें
गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को Y+ श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान करने का आदेश दिया है. राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली क्षेत्र में पुलिस नाके पर दो लोगों द्वारा कथित तौर की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हमले के बाबत दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा देशभर की खबरों पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए प्रभात खबर के इस लाइव पेज से जुड़े रहें…
लाइव अपडेट
Wed, Jun 7, 2023, 7: 00 PM IST
उत्तरी दिल्ली में ट्रैवल एजेंट की हत्या के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में इस साल फरवरी में पैसों को लेकर एक ट्रैवल एजेंट की हत्या करने के आरोप में एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी संजेश कुमार चौहान उर्फ फौजी को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के आवारी गांव से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जहां वह घटना को अंजाम देने के बाद सात फरवरी से छुपा हुआ था. पुलिस ने बताया कि ट्रैवल एजेंट अखिलेश तिवारी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और अपने गृह राज्य चला गया, जहां से उसे चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक अदालत ने गैर ज़मानती वारंट भी जारी किया था.
Wed, Jun 7, 2023, 6: 59 PM IST
फरीदाबाद में यौन उत्पीड़न में नाकाम व्यक्ति ने बच्ची के हाथ की नस काटी, मौत
फरीदाबाद के अनंगपुर डेयरी सेक्टर-37 में आठ साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने में नाकाम एक व्यक्ति ने उसके हाथ की नस काट दी. इस वजह से बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी बिजेंद्र के तौर की गई है जो तीन बच्चों का पिता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि थाना सराय में पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. उसने बताया कि आरोपी फरीदाबाद के डीएलएफ इलाके स्थित एक फैक्टरी में काम करता है.
Wed, Jun 7, 2023, 6: 42 PM IST
ओडिशा के जाजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत
ओडिश में भीषण रेल हादसे के बाद एक और दुखद खबर सामने आ रही है. जाजपुर में ट्रेन की चपेट में आने चार मजदूरों की मौत हो गयी.
Wed, Jun 7, 2023, 6: 23 PM IST
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिली Y+ श्रेणी सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को Y+ श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान करने का आदेश दिया है.
Ministry of Home Affairs has ordered Central Industrial Security Force (CISF) to provide Y+ category security cover on all India basis to Anupriya Patel, Union Minister of State for Commerce and Industry.
(File pic) pic.twitter.com/41m7B0V4sP
— ANI (@ANI) June 7, 2023
Wed, Jun 7, 2023, 6: 12 PM IST
राजस्थान के बारां में पुलिस नाके पर गोली, दो पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली क्षेत्र में पुलिस नाके पर दो लोगों द्वारा कथित तौर की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हमले के बाबत दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि दो में से एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस दल की उनके साथ मुठभेड़ हुई. वे पहले कोटा जिले के रानपुर इलाके से भागे थे, जहां उन्होंने कारोबारी सौदे को लेकर दो अन्य व्यक्तियों को गोली मारकर घायल कर दिया था. बारां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार चौधरी ने बताया कि मांगरोल थाने के पुलिस कर्मी राहुल और विजय गोलीबारी में घायल हुए हैं.
Wed, Jun 7, 2023, 4: 35 PM IST
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सैनिक की सर्विस राइफल से चली गोली, दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को एक सैन्य शिविर के भीतर एक सैनिक की सर्विस राइफल से गलती से गोली चल गई, जिससे सेना के दो जवान घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंजाकोट इलाके के गलथी में उस वक्त हुई, जब राष्ट्रीय राइफल्स के जवान ड्यूटी से लौटने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक अपने हथियार उतार रहे थे. उन्होंने बताया कि अकस्मात गोली चलने से दो सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घायलों में वह सैनिक भी शामिल है या नहीं जिसकी राइफल से गोली चली थी.
Wed, Jun 7, 2023, 3: 20 PM IST
जम्मू कश्मीर से 630 हज ज़ायरीन का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना
जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को सऊदी अरब रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि दो विमानों में ये ज़ायरीन रवाना हुए हैं और हर उड़ान में 315 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें 339 पुरुष हैं और 291 महिलाएं हैं. जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने कहा कि हज ज़ायरीन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने इस साल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बिना ‘महरम’ (ऐसे करीबी पुरुष रिश्तेदार जिनसे महिला की शादी नहीं हो सकती है) के हज के लिए जा रही 115 महिलाओं का जत्था 10 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होगा.
Wed, Jun 7, 2023, 2: 56 PM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ोतरी को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है. यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है.
Wed, Jun 7, 2023, 2: 53 PM IST
देश में बनेंगे 200-220 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और जल हवाई अड्डे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि अगले पांच साल में देश में 200-220 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और जल हवाई अड्डे बनेंगे.
Wed, Jun 7, 2023, 2: 20 PM IST
केरल स्टूडेंट्स यूनियन ने निकाला विरोध मार्च
केरल स्टूडेंट्स यूनियन ने एसएफआई के पूर्व नेता विद्या विजयन पर कॉलेज की नकली मुहर और लेटरहेड का उपयोग करके नौकरी पाने के प्रयास में शामिल होने का आरोप लगाते हुए महाराजा कॉलेज तक मार्च निकाला.
Wed, Jun 7, 2023, 1: 31 PM IST
महाराष्ट्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
व्हाट्सएप स्टेट्स का कोल्हापुर में कुछ हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे. इस विरोध के बाद दो पक्षों में टकराव हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पहले आंसू गैस छोड़ा और फिर लाठीचार्ज किया.
Wed, Jun 7, 2023, 12: 49 PM IST
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (CRCS) के कार्यालय में हुए कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा की.
Wed, Jun 7, 2023, 12: 14 PM IST
सुप्रिया सुले ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने आज महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये और कहा कि यहां खतरे की घंटी बज चुकी है. उन्होंने कहा कि ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार इस मसले को गंभीरता से ले रही है. गौरतलब है कि आज मुंबई के एक हाॅस्टल में 18 साल की युवती की हत्या कर दी गयी है.
Wed, Jun 7, 2023, 12: 11 PM IST
एमएसपी को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत
एसडीएम कपिल कुमार ने सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर शाहबाद में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की.
Wed, Jun 7, 2023, 11: 10 AM IST
फारुक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की. एचडी कुमारस्वामी और अन्य भी इस बैठक में उपस्थित थे.
Wed, Jun 7, 2023, 10: 52 AM IST
एकनाथ शिंदे ने नवी मुंबई में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का भूमि पूजन किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ आज नवी मुंबई में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का भूमि पूजन किया.
Wed, Jun 7, 2023, 9: 14 AM IST
गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन, कुकी समुदाय के लोग पहुंचे
मणिपुर हिंसा मामले में कुकी समुदाय के लोगों का दिल्ली स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि, वहां मौजूद लोग हाथ में पोस्टर लिए शांति बहाल करने की मांग कर रहे है. साथ ही उनका कहना है कि हम गृह मंत्री से मुलाकात कर राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी देना चाहते है.
Wed, Jun 7, 2023, 9: 05 AM IST
राजस्थान में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत
राजस्थान के फतेहपुर क्षेत्र के सालासर-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत होने की सूचना है.
Rajasthan | Four people died in a collision between a truck and a car on the Salasar-Fatehpur route in Fatehpur area. Details awaited.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 7, 2023
Wed, Jun 7, 2023, 8: 15 AM IST
मध्य प्रदेश में LPG रेक के दो डिब्बे बेपटरी, अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के जबलपुर के शाहपुरा भिटोनी में मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि बीती रात मंगलवार को अनलोडिंग के लिए एलपीजी रेक के दो डिब्बे रखे गए थे. इसी दौरान यह पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना से ट्रेनों की कोई मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई. मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में अगले दिन सुबह बहाली का काम शुरू हुआ. यह जानकारी सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने दी.
Wed, Jun 7, 2023, 7: 50 AM IST
अमेरिका में गोलीबारी, यूनिवर्सिटी के पास 7 लोगों को मार दी गोली
अमेरिका में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकारियों के अनुसार, हाई स्कूल स्नातक समारोह के बाद वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास सात लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से तीन को जानलेवा चोटें आईं. दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.
Wed, Jun 7, 2023, 7: 07 AM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सर्बिया के लिए रवाना, 9 जून तक राजकीय यात्रा पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सूरीनाम के अपने समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ राजधानी पारामारिबो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को सूरीनाम पहुंचीं. पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सर्बिया के लिए रवाना हो गईं है. बता दें कि सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वुसिक के निमंत्रण पर राष्ट्रपति 9 जून तक सर्बिया की राजकीय यात्रा पर ही रहेंगी.
#WATCH | President Droupadi Murmu departs for Serbia after concluding her visit to Suriname.
President will be in Serbia on a state visit till June 9, at the invitation of Aleksandar VuÄić, President of Serbia pic.twitter.com/kt2yIrzU8r
— ANI (@ANI) June 7, 2023 Breaking LiveBreaking Live UpdatesPublished Date
Wed, Jun 7, 2023, 7: 00 PM IST
Comments