शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. खरगे ने ट्वीट किया, सुप्रसिद्ध शहनाई वादक व भारत रत्न से सम्मानित, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रति अतुलनीय योगदान को हम याद करते हैं. हमारी सांझी गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी ने लोक वाद्ययंत्र शहनाई को संगीत व भावपूर्ण ध्वनि को कार्यक्रमों के मंच तक पहुंचाने व विश्वभर में ख्याति प्राप्त कराने में अग्रणी भूमिका निभाई थी.
Comments