केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में रविवार को दर्शन-पूजन किया. चश्मदीदों ने बताया कि शाह इंदौर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में स्थित जानापाव कुटी पहुंचे और वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन-पूजन किया. जन्मस्थली पहुंचने पर पंडितों ने अंगवस्त्र पहनाकर शाह का स्वागत किया और उन्हें भगवान परशुराम की तस्वीरें भी भेंट की गईं. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे.
Comments