मुख्य बातें
Breaking News Live updates: नवी मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक का इलाज चल रहा है. अलबामा के छोटे से कस्बे डैडविल में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक फुटबॉल खिलाड़ी सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. तुर्की के के 23 किमी दक्षिण-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिसकी तिव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी. देश विदेश की खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
Mon, Apr 17, 2023, 10: 11 PM IST
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,017 मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,017 मामले सामने आए जबकि 1334 मरीज़ ठीक हुए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4,976 हैं.
दिलà¥à¤²à¥€ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,017 मामले सामने आठजबकि 1334 मरीज़ ठीक हà¥à¤ हैं। अà¤à¥€ दिलà¥à¤²à¥€ में कोरोना के सकà¥à¤°à¤¿à¤¯ मामले 4,976 हैं।#Corona pic.twitter.com/94NAB2BD2C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 9: 21 PM IST
गडकरी ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक की
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान सड़क यातायात नियमों की समीक्षा, वाहन फिटनेस स्टेशन स्थापित करना और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने को सुव्यवस्थित करने समेत विभिन्न नीतिगत मामलों पर चर्चा की गयी. गडकरी ने ट्विटर पर लिखा है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ आपसी परामर्श तथा सहयोग से कई नए समाधानों पर चर्चा की गयी.
Mon, Apr 17, 2023, 8: 46 PM IST
आईईडी विस्फोट में जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का जवान घायल हो गया. वह अस्पताल में भर्ती है.
Mon, Apr 17, 2023, 8: 45 PM IST
केसी वेणुगोपाल ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की
AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट और भाई जगताप भी मौजूद रहे.
मà¥à¤‚बई: AICC महासचिव केसी वेणà¥à¤—ोपाल ने मातोशà¥à¤°à¥€ में उदà¥à¤§à¤µ ठाकरे से मà¥à¤²à¤¾à¤•ात की। इस दौरान शिवसेना (उदà¥à¤§à¤µ गà¥à¤Ÿ) के नेता संजय राउत, कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के वरिषà¥à¤ नेता बालासाहेब थोराट और à¤à¤¾à¤ˆ जगताप à¤à¥€ मौजूद रहे। pic.twitter.com/CG2JKAVAqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 7: 53 PM IST
एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से पांच की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ शहर के रावत किवले इलाके में एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
Mon, Apr 17, 2023, 6: 45 PM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को दस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली महादेवपुरा से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार की हुबली धारवाड़ मध्य सीट से महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया गया है. जगदीश शेट्टार आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
Mon, Apr 17, 2023, 4: 57 PM IST
बोटाड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में लगी आग
गुजरात के बोटाड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की खबर है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
गà¥à¤œà¤°à¤¾à¤¤: बोटाड रेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर à¤à¤• टà¥à¤°à¥‡à¤¨ में आग लगी। दमकल विà¤à¤¾à¤— की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/0PArE6gWA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 4: 49 PM IST
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को मिली जमानत
‘क्राउड फंडिंग’ के माध्यम से एकत्रित धन के कथित दुरुपयोग से संबंधित मामले में उच्चतम न्यायालय ने टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दी.
Mon, Apr 17, 2023, 3: 49 PM IST
बोम्मई 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
Mon, Apr 17, 2023, 3: 37 PM IST
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने कथित नफरती भाषणों के लिए भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बृंदा करात की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.
Mon, Apr 17, 2023, 3: 09 PM IST
सिसोदिया की न्यायिक हिरासत CBI केस में 27 अप्रैल तक बढ़ाई गई
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत CBI केस में 27 अप्रैल तक जबकि ED केस में 29 अप्रैल तक बढ़ाई गई.
Mon, Apr 17, 2023, 2: 19 PM IST
मनीष सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत भेजे गये
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े ईडी के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक मई तक बढ़ा दी है.
Rouse Avenue Court extends the judicial custody of Delhi’s former Deputy Chief Minister Manish Sisodia till May 1 in ED case related to alleged irregularities in the now-scrapped excise policy. pic.twitter.com/caBGR1cnT3
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 1: 49 PM IST
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कर्नाटक चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया
कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
Mon, Apr 17, 2023, 1: 49 PM IST
भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कर्नाटक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
चंद्रकांत पाटिल ने गुलबर्गा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. उनके साथ भाजपा कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह और अन्य नेता भी थे.
Mon, Apr 17, 2023, 1: 42 PM IST
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से OBC सेंसस को पब्लिक करने की मांग की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, BJP वाले OBC की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, OBC को पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले OBC सेंसस को पब्लिक करें. उन्होंने आगे कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे क्योंकि वे OBC का भला नहीं चाहते हैं.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, “…If we want to take OBC in the country forward and give them their rights, the first step would be for the Prime Minister to release data of the OBC census. PM will never do this as he doesn’t want the welfare of OBC. Congress will… pic.twitter.com/WHuuhBZjn3
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 1: 04 PM IST
अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या मामले में दो SIT गठित
यूपी के प्रयागराज में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है. डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सीपी प्रयागराज और निदेशक एफएसएल समेत एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.
Two SITs have been constituted to investigate the killings of gangster-turned politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf in Prayagraj, UP
A three-member SIT, headed by ADG Prayagraj zone Bhanu Bhaskar, including CP Prayagraj and Director FSL has been formed by DGP RK… pic.twitter.com/sbGje6Nj8I
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 12: 35 PM IST
कर्नाटक चुनाव, नामांकन दाखिल करने से पहले डीके शिवकुमार ने किया रोड शो
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने नामांकन दाखिल करने से पहले कनकपुरा में रोड शो किया.
Mon, Apr 17, 2023, 12: 09 PM IST
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सीबीआई, ईडी जांच पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सीबीआई, ईडी जांच पर रोक लगा दी है. जबकि कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई, ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई.
Mon, Apr 17, 2023, 11: 11 AM IST
आसाराम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को खारिज किया, याचिका पर जल्द फैसला सुनाने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें नाबालिग से बलात्कार के मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ स्वयंभू संत आसाराम की अपील से संबंधित एक मामले में अदालत के गवाह के रूप में अपना साक्ष्य दर्ज करने के लिए आईपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा को समन भेजा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट से भी कहा कि वह बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ आसाराम की अपील पर जल्द फैसला करे.
Mon, Apr 17, 2023, 11: 08 AM IST
उत्तराखंड में बाघ का आतंक, रिखणीखाल व धूमाकोट के दर्जनों गांव में कर्फ्यू
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने बताया, 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
Uttarakhand | Pauri Garhwal district administration has imposed curfew in dozens of villages of Rikhanikhal and Dhumakot tehsils in view of tiger terror in the district from 7 pm to 6 am. Apart from this, schools & Anganwadi centres of these two tehsils will remain closed on 17… pic.twitter.com/SQhDO168kX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 10: 14 AM IST
पूर्व विधायक और भाजपा नेता नीरजा रेड्डी की सड़क हादसे में मौत
कुरनूल के अलुरु के पूर्व विधायक और भाजपा प्रभारी नीरजा रेड्डी की 16 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वह हैदराबाद से कुरनूल आ रहे थे, तभी तेलंगाना के बीचुपल्ली में उनकी कार का टायर फट गया, जिसके बाद गाड़ी पलट गई.
Former MLA and BJP in-charge of Kurnool’s Aluru, Neeraja Reddy died in a road accident on 16th April. She was coming from Hyderabad to Kurnool when her car overturned after a tire burst at Beechupally in Telangana. pic.twitter.com/wYLYYaCubq
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 10: 08 AM IST
राजस्थान: सड़क हादसे में चार की मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात की है. सदर थाने के प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया की पीड़ित उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे और करौली के कैला देवी मंदिर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक, दो महिलाएं और एक 10 साल का बच्चा शामिल है. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल रेफर किया गया है जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए है.
Mon, Apr 17, 2023, 8: 56 AM IST
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने टीएमसी विधायक को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीबन कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया.
Mon, Apr 17, 2023, 8: 46 AM IST
दिल्ली के ज्वलपुरी इलाके में सिलेंडर विस्फोट के बाद इमारत ढही, 8 लोग घायल
दिल्ली के ज्वलपुरी इलाके के नांगलोई रोड स्थित कुंवर सिंह नगर में एक मकान गिरने की सूचना है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद इमारत ढह गई. घर में रहने वाले 8 लोग घायल हैं. डीएफएस के दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | A fire call was received about a house collapse in Kunwar Singh Nagar, Nangloi Road in Jawalpuri area. The building collapsed after a blast in an LPG cylinder. 8 people residing in the house are injured. DFS fire personnel have reached the site. No casualties reported as… pic.twitter.com/QXbVQkkTnc
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 8: 44 AM IST
पंजाब में बीजेपी नेता को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हालत खतरे से बाहर
पंजाब बीजेपी एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल को अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके में रविवार को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद रविवार रात करीब 10 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली उसकी ठुड्डी पर लगी, जिससे वो घायल हो गये. केडी अस्पताल के डॉ रणधीर ने बताया, फिलहाल बीजेपी नेता खतरे से बाहर हैं.
Punjab BJP SC morcha general secretary Balwinder Gill shot at by unidentified persons in Amritsar’s Jandiala Guru area.
He was admitted to the hospital at around 10pm yesterday after he was shot. The bullet hit his chin, injuring his face; his lower bone is also fractured. He is… pic.twitter.com/Bk57tIYRyK
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 8: 21 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जनगणना तुरंत कराने की मांग की, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि 2021 में होने वाली दशकीय जनगणना को तुरंत किया जाना चाहिए, और जातिगत जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए.
Congress President Mallikarjun Kharge writes to PM Modi demanding that the decennial Census that should have been conducted in 2021 be done right away, and a Caste Census be made its integral part. pic.twitter.com/yAXr8rlum7
— ANI (@ANI) April 17, 2023
Mon, Apr 17, 2023, 7: 22 AM IST
अलबामा में जन्मदिन पार्टी के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत
अलबामा के छोटे से कस्बे डैडविल में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक हाई स्कूल फुटबॉल खिलाड़ी सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.
Mon, Apr 17, 2023, 7: 10 AM IST
तुर्की में 4.0 तीव्रता का आया भूकंप
तुर्की के 23 किमी दक्षिण-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गयी.
Mon, Apr 17, 2023, 7: 08 AM IST
महाराष्ट्र में लू लगने से 11 लोगों की मौत
नवी मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक का इलाज चल रहा है.
#WATCH| Navi Mumbai: Uddhav Thackeray, Aditya Thackeray & NCP leader Ajit Pawar interact with Doctor in MGM Kamothe Hospital, take stock of the situation
11 people died & more than 20 are undergoing treatment after they suffered heatstroke during Maharashtra Bhushan Award… pic.twitter.com/0nNGvGlFXW
— ANI (@ANI) April 16, 2023 biharJharkhandbreakingPublished Date
Mon, Apr 17, 2023, 10: 11 PM IST
Comments