मुख्य बातें
तमिलनाडु में इरोड उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. महाजन स्कूल, अग्रहारा गली, पोलिंग बूथ नं. 170 की तस्वीरें. इसी के साथ देशभर के आज होने वाले सभी अन्य विधानसभा उपचुनाव केलिए भी मतदान शुरू हो गए है. पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सागरदिघी के बहलनगर प्राइमरी स्कूल में लोग सुबह सुबह मतदान करने के लिए घरों से बाहर आ रहे है. देश दुनिया की खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे प्रभात खबर के साथ.
लाइव अपडेट
Mon, Feb 27, 2023, 4: 17 PM IST
कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान दोनों ओर से वकीलों में बहस हुई. वहीं, अदालत ने दोनों ओर की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर में कोर्ट अपना फैसला सुना देगी.
Mon, Feb 27, 2023, 3: 19 PM IST
सीसोदिया की कोर्ट में पेशी
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा रहा है. सीबीआई कोर्ट से सिसोदिया के 5 दिनों की रिमांड मांगी है.
Mon, Feb 27, 2023, 3: 10 PM IST
कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी ने किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में रोड शो किया. इस दौरान रोड के दोनों ओर काफी लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया.
Mon, Feb 27, 2023, 1: 57 PM IST
2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी! पुलिस अधिकारियों में प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. आज दोपहर 2 बजे उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा. साथ ही बता दें कि देश के अलग अलग शहरों में आप के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं, राजधानी रांची में भी आप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे है.
Mon, Feb 27, 2023, 12: 57 PM IST
PM मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, कहा- युवाओं को नयी उड़ान मिलेगी
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक का तेजी से विकास हो रहा है और कई परियोजनाओं का शिलान्यास होना है. आगे उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से युवाओं को नयी उड़ान मिलेगी.
#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi greets former CM and senior BJP leader BS Yediyurappa at the inauguration of Shivamogga Airport.
BS Yediyurappa is also celebrating his 80th birthday today. pic.twitter.com/bEUe2f4iIc
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Mon, Feb 27, 2023, 11: 51 AM IST
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 थी तीव्रता
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किये गए है. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी.
Mon, Feb 27, 2023, 11: 19 AM IST
दिल्ली HC ने केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज किया है. उच्च न्यायालय ने कहा कि अग्निपथ योजना को राष्ट्रीय हित और सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए लाया गया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नजर नहीं आती है.
Mon, Feb 27, 2023, 11: 15 AM IST
पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 13 % मतदान
पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.
Mon, Feb 27, 2023, 11: 14 AM IST
मरम्मत के बाद भारतीय नौसेना का कर रहा विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य समुद्री परीक्षण
मरम्मत के बाद भारतीय नौसेना का विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य समुद्री परीक्षण कर रहा है. विमानवाहक पोत के जल्द ही परीक्षण पूरा करने और परिचालन भूमिका निभाने की उम्मीद है. भारतीय नौसेना विमानवाहक पोत से मिग-29K लड़ाकू विमानों का संचालन करती है. भारतीय नौसेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Indian Navy’s aircraft carrier INS Vikramaditya is carrying out sea trials post refit. The aircraft carrier is expected to complete the trials soon & expected to perform operational roles. Indian Navy operates MiG-29K fighter jets from the aircraft carrier: Indian Navy officials pic.twitter.com/pBlBVwkUtt
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Mon, Feb 27, 2023, 10: 32 AM IST
9 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 10.10% मतदान
सुबह 9 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 10.10%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 13.37% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 15.19% मतदान हुआ.
Mon, Feb 27, 2023, 10: 11 AM IST
अतिरिक्त आयुक्त शालूम हुसैन के आदेश पर यादगिरि में धारा 144 लागू, जानिए पूरा मामला
कर्नाटक में अतिरिक्त आयुक्त शालूम हुसैन के आदेश पर यादगिरि में धारा 144 लागू कर दी गई थी, क्योंकि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा एक सर्कल का नाम ‘सावरकर सर्कल’ रखने की मांग को लेकर तनाव पैदा हो गया था. सर्कल का नाम अनौपचारिक रूप से टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया था.
Mon, Feb 27, 2023, 8: 43 AM IST
इरोड उपचुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में
तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. जिला अधिकारी कृष्णन उन्नी भी सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे. इस चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के के. एस. थेन्नारासरु के बीच होने की संभावना है. नाम तमिझार काची की मेनका नवनीथन अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं.
Mon, Feb 27, 2023, 8: 06 AM IST
पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सागरदिघी के बहलनगर प्राइमरी स्कूल में लोग सुबह सुबह मतदान करने के लिए घरों से बाहर आ रहे है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं. तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वाम दलों ने कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास को समर्थन दिया है.
Mon, Feb 27, 2023, 7: 20 AM IST
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.
Mon, Feb 27, 2023, 7: 18 AM IST
तमिलनाडु में इरोड उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
तमिलनाडु में इरोड उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. महाजन स्कूल, अग्रहारा गली, पोलिंग बूथ नं. 170 की तस्वीरें
Breaking Newsbig breakingPublished Date
Mon, Feb 27, 2023, 4: 17 PM IST
Comments