मुख्य बातें
Breaking News Live updates: पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं यहां वो 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर हैं. विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बंगा पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले थे. और जापान में भूकंप के तेज झटके, जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें यहां
लाइव अपडेट
Fri, Mar 24, 2023, 10: 16 PM IST
तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
Fri, Mar 24, 2023, 9: 23 PM IST
मुंबई: चाकूबाजी की घटना में कुल तीन लोगों की मौत
मुंबई:पार्वती मेंशन में आज हुई चाकूबाजी की घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर को सील कर दिया गया है. घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है. पीएस डीबी मार्ग पर पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Fri, Mar 24, 2023, 9: 20 PM IST
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने डीए में किया 4 फीसदी का इजाफा
सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. अब दोनों 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गए हैं.
Fri, Mar 24, 2023, 7: 32 PM IST
वायनाड के मनंथवाडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
केरल: राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने को लेकर वायनाड के मनंथवाडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
Fri, Mar 24, 2023, 6: 34 PM IST
रायपुर में BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर पोती कालिख
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. आज जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती है.
Fri, Mar 24, 2023, 5: 34 PM IST
‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं’, :राहुल गांधी
सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट किया की,’मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं’,
Fri, Mar 24, 2023, 5: 15 PM IST
‘राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई’- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , ‘राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई’.
Fri, Mar 24, 2023, 5: 09 PM IST
राहुल गांधी पर बीजेपी की पीसी, सूरत कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया
बीजेपी ने पीसी कर राहुल गांधी के मामले सूरत कोर्ट के दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करने का अधिकार नहीं.
Fri, Mar 24, 2023, 4: 32 PM IST
‘हमारी रगों में जो खून दौड़ता है वो कभी नहीं झुकेगा’, राहुल की सदस्यता रद्द होने प्रियंका
प्रियंका गांधी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर कड़े शब्दों में पीएम मोदी की आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया कि, मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…..जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा.
आप कुछ भी कर लीजिए…भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया…नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…. क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा.
Fri, Mar 24, 2023, 3: 48 PM IST
पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि , पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है.
Fri, Mar 24, 2023, 3: 40 PM IST
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान, सभी OBC मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी.
Fri, Mar 24, 2023, 2: 35 PM IST
कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना चाहिए- बीजेपी
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना चाहिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है.
Fri, Mar 24, 2023, 2: 20 PM IST
राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है.
Fri, Mar 24, 2023, 2: 14 PM IST
देश में आ सकती है तानाशाही
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं, उन्होंने संसद में अडानी से संबंधित मुद्दा रखा था. खरगे ने कहा कि क्या ये गलत है. आज राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा. इसका मतलब क्या है. लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है. ऐसे ही चलता रहा तो इस देश में एक दिन तानाशाही आ जाएगी.
राहà¥à¤² गांधी सच बोल रहे हैं, उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने संसद में अडानी से संबंधित मà¥à¤¦à¥à¤¦à¤¾ रखा। कà¥à¤¯à¤¾ ये ग़लत है? आज राहà¥à¤² गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा। इसका मतलब कà¥à¤¯à¤¾ है?…लोकतंतà¥à¤° को ख़तà¥à¤® करने का काम किया जा रहा है। à¤à¤¸à¥‡ ही चलता रहा तो इस देश में à¤à¤• दिन तानाशाही आ जाà¤à¤—ी: कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯â€¦ pic.twitter.com/dQg1ZQMC58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 2: 09 PM IST
काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है. जो भी यहां ये जा रहा है वे नई ऊर्जा लेकर जा रहा है. 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था तो बहुत लोग ऐसे थे जिन्हें आशंकाएं थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा काशी के लोग सफल नहीं हो पाएंगे.
काशी के विकास की चरà¥à¤šà¤¾ देश और दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ में हो रही है। जो à¤à¥€ यहां ये जा रहा है वे नई ऊरà¥à¤œà¤¾ लेकर जा रहा है। 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकलà¥à¤ª का संकलà¥à¤ª लिया था तो बहà¥à¤¤ लोग à¤à¤¸à¥‡ थे जिनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ आशंकाà¤à¤‚ थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाà¤à¤—ा काशी के लोग सफल नहीं हो पाà¤à¤‚गे:… pic.twitter.com/w0lWxtD49j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 1: 33 PM IST
हाईकोर्ट ने राहुल से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2021 में एक दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के रिश्तेदारों की पहचान का खुलासा करने वाले ट्वीट को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर एनसीपीसीआर से जवाब मांगा है.
Delhi High Court seeks response of NCPCR on a plea filed against Rahul Gandhi in relation to his tweet reportedly revealing the identity of the relatives of a rape and murder victim in 2021
(File photo) pic.twitter.com/I6W7Kp19T2
— ANI (@ANI) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 1: 00 PM IST
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. सदन में अदानी मामले को लेकर विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है. विपक्ष मामले को लेकर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है.
Fri, Mar 24, 2023, 12: 56 PM IST
सदन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और राजकोषीय विवेक बनाए रखने के लिए पेंशन प्रणाली पर वित्त सचिव के तहत एक समिति का गठन किया जाएगा.
A committee will be set up under Finance Secretary on pension system to address the needs of employees and also maintain fiscal prudence: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 11: 39 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही.
मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के गà¥à¤µà¤¾à¤²à¤¿à¤¯à¤° में आज सà¥à¤¬à¤¹ 10: 31 बजे रिकà¥à¤Ÿà¤° सà¥à¤•ेल पर 4.0 की तीवà¥à¤°à¤¤à¤¾ वाला à¤à¥‚कंप आया: राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ à¤à¥‚कंप विजà¥à¤žà¤¾à¤¨ केंदà¥à¤° pic.twitter.com/x5qUU0HwvB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 11: 24 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार के खिलाफ अर्जी
14 विपक्षी पार्टिर्यों ने दी सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार के खिलाफ अर्जी दी है. इन पार्टियों ने केन्द्र सरकार पर CBI और ED के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
Fri, Mar 24, 2023, 11: 23 AM IST
संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी. राज्यसभा में पार्टी प्रमुख और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi: Rahul Gandhi attends the meeting of Congress MPs at the Congress Parliamentary Office in Parliament.
Party chief and LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge & UPA chairperson Sonia Gandhi also present.
(Video Source: AICC) pic.twitter.com/oyxj3YwPno
— ANI (@ANI) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 11: 16 AM IST
पंजाब के सेक्टर गुरदासपुर के मटेला क्षेत्र पर BSF जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया और बाद में उस ड्रोन पर गोलीबारी की. बीएसएफ ने बताया कि जांच में 5 पिस्टल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9MM के 71 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
आज करीब 2: 28 बजे पंजाब के सेकà¥à¤Ÿà¤° गà¥à¤°à¤¦à¤¾à¤¸à¤ªà¥à¤° के मटेला कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° पर BSF जवानों ने पाकिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ की ओर से à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में घà¥à¤¸à¤ªà¥ˆà¤ करने वाले à¤à¤• डà¥à¤°à¥‹à¤¨ का पता लगाया और बाद में उस डà¥à¤°à¥‹à¤¨ पर गोलीबारी की। जांच में 5 पिसà¥à¤Ÿà¤², 10 पिसà¥à¤Ÿà¤² मैगजीन, 9MM के 71 राउंड गोला-बारूद बरामद किठगठहैं: BSF pic.twitter.com/YmG99tZGmA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 11: 08 AM IST
बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. आज यानी शुक्रवार को भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Fri, Mar 24, 2023, 10: 10 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर है. शाह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेंगलुरु स्थित आवास पर पहुंचे है. कर्नाटक चुनाव को देखते हुए शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Fri, Mar 24, 2023, 10: 05 AM IST
विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के उम्मीदवार अजय बंगा कोरोना पॉजीटिव हो गये हैं. फिलहाल वो दिल्ली में हैं. नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि बंगा ने अपने दौरे के दौरान कोविड के लिए कई परीक्षण किए और भारत के लिए प्रस्थान करने से पहले नकारात्मक परीक्षण किया. बंगा पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले थे.
#UPDATE | The United States nominee for World Bank President Ajay Banga tested Covid positive upon arrival in Delhi. Banga has conducted multiple tests for Covid during his tour and tested negative before departing for India: Spokesperson, US Embassy in New Delhi
(File pic) https://t.co/WEdCFSkPoU pic.twitter.com/pht56VZGAq
— ANI (@ANI) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 10: 01 AM IST
मणिपुर में आज यानी शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. भूकंप शुक्रवार सुबह आया. अभी तक भूकंप से किसी के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.
Fri, Mar 24, 2023, 10: 01 AM IST
कोरोना वायरस के 1249 नए केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1249 नए केस सामने आये हैं. वहीं, नये मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ गई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 हजार के करीब पहुंचे गई है.
Fri, Mar 24, 2023, 9: 38 AM IST
वित्त विधेयक, 2023 पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को प्रभावी बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त विधेयक, 2023 पेश करेंगी.
वितà¥à¤¤ वरà¥à¤· 2023-2024 के लिठकेंदà¥à¤° सरकार के वितà¥à¤¤à¥€à¤¯ पà¥à¤°à¤¸à¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‹à¤‚ को पà¥à¤°à¤à¤¾à¤µà¥€ बनाने के लिठकेंदà¥à¤°à¥€à¤¯ वितà¥à¤¤ मंतà¥à¤°à¥€ निरà¥à¤®à¤²à¤¾ सीतारमण आज लोकसà¤à¤¾ में वितà¥à¤¤ विधेयक, 2023 पेश करेंगी।
(फाइल तसà¥à¤µà¥€à¤°) pic.twitter.com/MeYYusfuRb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
Fri, Mar 24, 2023, 8: 34 AM IST
रमजान का महीना शुरू होने पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
Fri, Mar 24, 2023, 8: 06 AM IST
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
हुल गांधी पर कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने विपक्षी दलों को साथ लेने के साथ-साथ मुद्दे को लेकर जनता के बीच उतरने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर कांग्रेस आज यानी सोमवार को दिल्ली और अन्य राज्यों में इस प्रदर्शन करेगी.
Fri, Mar 24, 2023, 7: 23 AM IST
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं यहां वो 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
Breaking NewsBreaking LivePublished Date
Fri, Mar 24, 2023, 10: 21 PM IST
Comments