breaking-news-live:-जम्मू-कश्मीर-के-पुंछ-में-सुरक्षाबलों-और-आतंकवादियों-के-बीच-मुठभेड़
मुख्य बातें Breaking News Live Update: चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओ पी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित भाजपा के कई नए सहयोगी दल मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में कथित रूप से शामिल अफसर पाशा दो बार नागपुर आया था और उसके ठहरने के विवरण का पता लगाया जा रहा है. पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें यहां लाइव अपडेट Mon, Jul 17, 2023, 10: 06 PM IST जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है. सेना ने बताया कि सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरनकोट तहसील के सिंदराह और मैदाना में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. Mon, Jul 17, 2023, 9: 40 PM IST बेंगलुरु में खत्म हुई विपक्षी नेताओं की डिनर बैठक बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक (डिनर बैठक) खत्म हो गयी है. भोज के बाद विपक्षी नेता बैठक स्थल से रवाना हुए. #WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤·à¥€ नेताओं की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक संपनà¥à¤¨ हà¥à¤ˆà¥¤ विपकà¥à¤·à¥€ नेता बैठक सà¥à¤¥à¤² से रवाना हà¥à¤à¥¤ pic.twitter.com/A4I0GyjFmi — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 7: 57 PM IST एस जयशंकर समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. #WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤·à¥€ नेताओं की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक चल रही है। pic.twitter.com/5k8GPsHS60 — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 7: 36 PM IST चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं. शà¥à¤°à¥€ @iChiragPaswan जी से दिलà¥à¤²à¥€ में भेंट हà¥à¤ˆà¥¤ उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने माननीय पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ @narendramodi जी के नेतृतà¥à¤µ वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निरà¥à¤£à¤¯ लिया है। मैं उनका NDA परिवार में सà¥à¤µà¤¾à¤—त करता हूà¤à¥¤ pic.twitter.com/vwU67B6w6H — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 7: 09 PM IST अरविंद केजरीवाल बैठक स्थल पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक स्थल पर पहुंचे. #WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: दिलà¥à¤²à¥€ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अरविंद केजरीवाल, AAP सांसद संजय सिंह के साथ बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤· की बैठक सà¥à¤¥à¤² पर पहà¥à¤‚चे। pic.twitter.com/NXZGykJIom — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 7: 08 PM IST बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बेंगलुरु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक स्थल पर पहुंचे. #WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बिहार के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नीतीश कà¥à¤®à¤¾à¤° और JDU के राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· राजीव रंजन(ललन) सिंह बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤· की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक सà¥à¤¥à¤² पर पहà¥à¤‚चे। pic.twitter.com/NCyrHMdrh6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 5: 54 PM IST विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए एक आदर्श गठबंधन है जो सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने और भारत को मबजूत करने के लिए है. विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत है तथा न ही निर्णय लेने की ताकत है. Mon, Jul 17, 2023, 5: 37 PM IST एनडीए की बैठक के लिए उपेंद्र कुशवाहा को मिला निमंत्रण बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आमंत्रित किया है. बीजेपी अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· जे.पी. नडà¥à¤¡à¤¾ ने 18 जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ को दिलà¥à¤²à¥€ में होने वाली à¤à¤¨à¤¡à¥€à¤ की बैठक के लिठराषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ लोक जनता दल के अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· उपेंदà¥à¤° कà¥à¤¶à¤µà¤¾à¤¹à¤¾ को आमंतà¥à¤°à¤¿à¤¤ किया है। — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 4: 46 PM IST बिलकिस बानो मामले में अंतिम सुनवाई के लिए सात अगस्त की तारीख तय सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में सभी 11 दोषियों को दी गई सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए सात अगस्त की तारीख तय की. Mon, Jul 17, 2023, 4: 33 PM IST एनडीए की बैठक में शामिल होगा अजित पवार गुट एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार और मैं कल दिल्ली में एनडीए की बैठक में मौजूद रहेंगे. Mon, Jul 17, 2023, 3: 51 PM IST इसरो ने चंद्रयान-3 के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. इसरो ने सोमवार को कहा कि अंतरिक्ष यान अब 41603 किलोमीटर X (गुणा) 226 किलोमीटर की कक्षा में है. उसने कहा कि अगला चरण मंगलवार अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच प्रस्तावित है. चंद्रयान-3 मिशन 14 जुलाई को चंद्रमा के लिए रवाना हुआ था. Mon, Jul 17, 2023, 3: 31 PM IST अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिये अच्छा नहीं बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक होने जा रही है. अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिये अच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली में रहने के बजाय विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. Mon, Jul 17, 2023, 2: 59 PM IST डीईआरसी प्रमुख को लेकर विवाद पर कोर्ट दिल्ली सरकार की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बैठक करने और दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नामों पर विचार करने को कहा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करना तय किया. Mon, Jul 17, 2023, 2: 50 PM IST दिल्ली अध्यादेश मामले को संविधान पीठ के पास भेजना चाहती है सुप्रीम कोर्ट दिल्ली अध्यादेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हुई. इस दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले को यह बेंच संविधान पीठ के पास भेजना चाहती है. Supreme Court indicates that it may refer to the Constitution bench a plea of Delhi government challenging the constitutional validity of the Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Ordinance, 2023 issued by the Centre relating to control over bureaucrats.… pic.twitter.com/cXjJqbllx0 — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 2: 46 PM IST महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शरद पवार से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के एनसीपी विधायक लगातार दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. कुछ ही देर में शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचेंगे. Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and NCP MLAs of his faction reach Mumbai's YB Chavan Centre to meet the party's president Sharad Pawar for the second consecutive day. Sharad Pawar will reach YB Chavan Centre shortly. (File photo) pic.twitter.com/Z6FDuWJ8M0 — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 2: 23 PM IST शरद पवार से मिले अजित गुट से विधायक शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर जा रहे अजित पवार गुट के विधायक. इससे पहले रविवार को भी अजित पवार समेत बागी विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की थी. Mon, Jul 17, 2023, 2: 13 PM IST लोकतंत्र को बचाने एक मंच पर आये हैं- सीताराम येचुरी  सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने विपक्षी बैठक को लेकर कहा कि यह हमारी दूसरी बैठक है. हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ आए हैं. विपक्षी एकता पहले से ही एक बड़ा प्रभाव पैदा कर रही है और हम 2024 में सरकार बनाएंगे. #WATCH | Bengaluru | "This is the 2nd meeting...all political parties have come together to save the democratic fabric of our country...Opposition unity is already creating a huge impact and we will form the government in 2024'': Sitaram Yechury, General Secretary, CPI (M) on 2nd… pic.twitter.com/6ffGyHHmgH — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 1: 03 PM IST विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे नेता  तमिलनाडु के सीएम-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे. Mon, Jul 17, 2023, 12: 07 PM IST जैन मुनि की हत्या का विरोध कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समुदाय के लोगों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. #WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤• में जैन मà¥à¤¨à¤¿ की हतà¥à¤¯à¤¾ के विरोध में जैन समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के लोगों ने दिलà¥à¤²à¥€ के जंतर-मंतर पर विरोध पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ किया। pic.twitter.com/Xv7C0rrOdI — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 10: 54 AM IST कांग्रेस नेता का बयान- जेडीएस का होगा अंत जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि हम जानते हैं कि जेडीएस के लिए धर्मनिरपेक्ष राजनीति एक ऐसी चीज है जिस पर वे वास्तव में विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने पहले भी हमेशा बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है. मुझे लगता है कि जनता दल (सेक्युलर) का टैग हटना चाहिए. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे. उनके पास कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है. उनके लिए केवल सत्ता मायने रखती है और श्रीमान कुमारस्वामी. मुझे लगता है कि इसका कर्नाटक में जेडीएस पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. यह कर्नाटक में जेडीएस का अंत होगा. #WATCH | On Opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Congress leader Dinesh Gundu Rao says, "...We know that for JD(S), secular politics is something which they don't truly believe in. They have always had alliances with BJP even before. So, this is nothing new. I think the tag… https://t.co/viPyZp2NIz pic.twitter.com/JIdNbsYItB — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 10: 26 AM IST विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी जेडीएस बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना. इसलिए जेडीएस के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है. एनडीए की ओर से किसी निमंत्रण पर वे कहते हैं. एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है. हम उस मोर्चे पर देखेंगे. On joint Opposition meeting in Bengaluru, JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "Opposition never considered JD(S) a part of them. So, there is no question of JD(S) being a party of any Mahagathbandhan." On any invitation from NDA, he says, "NDA has not invited our party for any… pic.twitter.com/hPoH2ClgDw — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 9: 50 AM IST केन्द्र के अध्यादेश का करेंगे विरोध बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में AAP की भागीदारी पर कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा है कि हम इस बात पर बहुत स्पष्ट हैं कि दिल्ली में क्या हो रहा है. अध्यादेश का रास्ता जो केंद्र ने शक्तियों को छीनने के लिए अपनाया है. राज्य सरकार अच्छी स्थिति में नहीं है. आज यह दिल्ली में हो रहा है, कल यह कर्नाटक में हो सकता है. इसलिए, हम केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ हैं. #WATCH | On AAP's participation in the joint opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Minister & Congress leader Priyank Kharge says, "We are very clear on what is happening in Delhi. The Ordinance route that they (the Centre) have taken to take away the powers of the State… pic.twitter.com/kMXgivXtD0 — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 8: 29 AM IST वंदे भारत ट्रेन में लगी आग मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई. Madhya Pradesh | A fire was reported in battery box of one of the coaches in a Vande Bharat Express at Kurwai Kethora station. The fire brigade reached the site and extinguished the fire: Indian Railways — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 8: 26 AM IST वाशिंगटन में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत वाशिंगटन के टैकोमा में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के प्रवक्ता ट्रूपर जॉन डाटिलो ने बताया कि दो कारों के बीच रविवार को हुई टक्कर में शुरुआत में पांच लोगों की मौत हुई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन उनमें से एक की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है. Mon, Jul 17, 2023, 8: 17 AM IST विपक्षी दलों की बैठक को लेकर लगाए गये पोस्टर संयुक्त विपक्ष बैठक के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं का स्वागत करते हुए रेस कोर्स रोड पर बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बता दें, बैठक आज और कल बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में होगी. #WATCH | Karnataka: Big posters and banners put up on Race Course Road welcoming leaders of various opposition parties for the joint opposition meeting Meeting to take place today and tomorrow at Taj West End Hotel in Bengaluru pic.twitter.com/TFYXp1LG5C — ANI (@ANI) July 17, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 8: 17 AM IST मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा. सागर जिले के सनौधा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ट्रक ड्राइवर की पहचान हो गई है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. Madhya Pradesh | Six people were dead in an accident between a car and a truck under Sanodha police station area in Sagar district. One person is being treated in the hospital. The truck driver has been identified, efforts are being made to arrest him: Abhishek Tiwari, Sagar SP… pic.twitter.com/no6D4fPOhA — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 16, 2023 Mon, Jul 17, 2023, 7: 13 AM IST 2024 के चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए आज से विपक्ष का दो दिनों का मंथन कार्यक्रम है. इस बैठक में विपक्षी एकता बनाने की कोशिश में जुटे हैं. ताकी आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराया जा सके. इनके अलावा बैठक में दिल्ली के अध्यादेश, मणिपुर हिंसा, यूसीसी, महंगाई, विदेश नीति, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. Breaking NewsPublished Date Mon, Jul 17, 2023, 10: 06 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live Update: चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओ पी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित भाजपा के कई नए सहयोगी दल मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में कथित रूप से शामिल अफसर पाशा दो बार नागपुर आया था और उसके ठहरने के विवरण का पता लगाया जा रहा है. पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें यहां

लाइव अपडेट

Mon, Jul 17, 2023, 10: 06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है. सेना ने बताया कि सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरनकोट तहसील के सिंदराह और मैदाना में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

Mon, Jul 17, 2023, 9: 40 PM IST

बेंगलुरु में खत्म हुई विपक्षी नेताओं की डिनर बैठक

बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक (डिनर बैठक) खत्म हो गयी है. भोज के बाद विपक्षी नेता बैठक स्थल से रवाना हुए.

#WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤·à¥€ नेताओं की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक संपनà¥à¤¨ हà¥à¤ˆà¥¤ विपकà¥à¤·à¥€ नेता बैठक सà¥à¤¥à¤² से रवाना हà¥à¤à¥¤ pic.twitter.com/A4I0GyjFmi

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 7: 57 PM IST

एस जयशंकर समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

#WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤·à¥€ नेताओं की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक चल रही है। pic.twitter.com/5k8GPsHS60

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 7: 36 PM IST

चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं.

शà¥à¤°à¥€ @iChiragPaswan जी से दिलà¥à¤²à¥€ में भेंट हà¥à¤ˆà¥¤ उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने माननीय पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ @narendramodi जी के नेतृतà¥à¤µ वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निरà¥à¤£à¤¯ लिया है। मैं उनका NDA परिवार में सà¥à¤µà¤¾à¤—त करता हूà¤à¥¤ pic.twitter.com/vwU67B6w6H

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 7: 09 PM IST

अरविंद केजरीवाल बैठक स्थल पर पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक स्थल पर पहुंचे.

#WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: दिलà¥à¤²à¥€ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अरविंद केजरीवाल, AAP सांसद संजय सिंह के साथ बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤· की बैठक सà¥à¤¥à¤² पर पहà¥à¤‚चे। pic.twitter.com/NXZGykJIom

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 7: 08 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बेंगलुरु

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक स्थल पर पहुंचे.

#WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤•: बिहार के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नीतीश कà¥à¤®à¤¾à¤° और JDU के राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· राजीव रंजन(ललन) सिंह बेंगलà¥à¤°à¥ में विपकà¥à¤· की रातà¥à¤°à¤¿à¤­à¥‹à¤œ बैठक सà¥à¤¥à¤² पर पहà¥à¤‚चे। pic.twitter.com/NCyrHMdrh6

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 5: 54 PM IST

विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए एक आदर्श गठबंधन है जो सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने और भारत को मबजूत करने के लिए है. विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत है तथा न ही निर्णय लेने की ताकत है.

Mon, Jul 17, 2023, 5: 37 PM IST

एनडीए की बैठक के लिए उपेंद्र कुशवाहा को मिला निमंत्रण

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आमंत्रित किया है.

बीजेपी अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· जे.पी. नडà¥à¤¡à¤¾ ने 18 जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ को दिलà¥à¤²à¥€ में होने वाली à¤à¤¨à¤¡à¥€à¤ की बैठक के लिठराषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ लोक जनता दल के अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· उपेंदà¥à¤° कà¥à¤¶à¤µà¤¾à¤¹à¤¾ को आमंतà¥à¤°à¤¿à¤¤ किया है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 4: 46 PM IST

बिलकिस बानो मामले में अंतिम सुनवाई के लिए सात अगस्त की तारीख तय

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में सभी 11 दोषियों को दी गई सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए सात अगस्त की तारीख तय की.

Mon, Jul 17, 2023, 4: 33 PM IST

एनडीए की बैठक में शामिल होगा अजित पवार गुट

एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार और मैं कल दिल्ली में एनडीए की बैठक में मौजूद रहेंगे.

Mon, Jul 17, 2023, 3: 51 PM IST

इसरो ने चंद्रयान-3 के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. इसरो ने सोमवार को कहा कि अंतरिक्ष यान अब 41603 किलोमीटर X (गुणा) 226 किलोमीटर की कक्षा में है. उसने कहा कि अगला चरण मंगलवार अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच प्रस्तावित है. चंद्रयान-3 मिशन 14 जुलाई को चंद्रमा के लिए रवाना हुआ था.

Mon, Jul 17, 2023, 3: 31 PM IST

अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिये अच्छा नहीं

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक होने जा रही है. अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिये अच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली में रहने के बजाय विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं.

Mon, Jul 17, 2023, 2: 59 PM IST

डीईआरसी प्रमुख को लेकर विवाद पर कोर्ट दिल्ली सरकार की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बैठक करने और दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नामों पर विचार करने को कहा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करना तय किया.

Mon, Jul 17, 2023, 2: 50 PM IST

दिल्ली अध्यादेश मामले को संविधान पीठ के पास भेजना चाहती है सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली अध्यादेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हुई. इस दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले को यह बेंच संविधान पीठ के पास भेजना चाहती है.

Supreme Court indicates that it may refer to the Constitution bench a plea of Delhi government challenging the constitutional validity of the Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Ordinance, 2023 issued by the Centre relating to control over bureaucrats.… pic.twitter.com/cXjJqbllx0

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 2: 46 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शरद पवार से मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के एनसीपी विधायक लगातार दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. कुछ ही देर में शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचेंगे.

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and NCP MLAs of his faction reach Mumbai’s YB Chavan Centre to meet the party’s president Sharad Pawar for the second consecutive day. Sharad Pawar will reach YB Chavan Centre shortly.

(File photo) pic.twitter.com/Z6FDuWJ8M0

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 2: 23 PM IST

शरद पवार से मिले अजित गुट से विधायक

शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर जा रहे अजित पवार गुट के विधायक. इससे पहले रविवार को भी अजित पवार समेत बागी विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की थी.

Mon, Jul 17, 2023, 2: 13 PM IST

लोकतंत्र को बचाने एक मंच पर आये हैं- सीताराम येचुरी 

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने विपक्षी बैठक को लेकर कहा कि यह हमारी दूसरी बैठक है. हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ आए हैं. विपक्षी एकता पहले से ही एक बड़ा प्रभाव पैदा कर रही है और हम 2024 में सरकार बनाएंगे.

#WATCH | Bengaluru | “This is the 2nd meeting…all political parties have come together to save the democratic fabric of our country…Opposition unity is already creating a huge impact and we will form the government in 2024”: Sitaram Yechury, General Secretary, CPI (M) on 2nd… pic.twitter.com/6ffGyHHmgH

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 1: 03 PM IST

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे नेता 

तमिलनाडु के सीएम-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे.

Mon, Jul 17, 2023, 12: 07 PM IST

जैन मुनि की हत्या का विरोध

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समुदाय के लोगों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.

#WATCH करà¥à¤¨à¤¾à¤Ÿà¤• में जैन मà¥à¤¨à¤¿ की हतà¥à¤¯à¤¾ के विरोध में जैन समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के लोगों ने दिलà¥à¤²à¥€ के जंतर-मंतर पर विरोध पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ किया। pic.twitter.com/Xv7C0rrOdI

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 10: 54 AM IST

कांग्रेस नेता का बयान- जेडीएस का होगा अंत

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि हम जानते हैं कि जेडीएस के लिए धर्मनिरपेक्ष राजनीति एक ऐसी चीज है जिस पर वे वास्तव में विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने पहले भी हमेशा बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है. मुझे लगता है कि जनता दल (सेक्युलर) का टैग हटना चाहिए. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे. उनके पास कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है. उनके लिए केवल सत्ता मायने रखती है और श्रीमान कुमारस्वामी. मुझे लगता है कि इसका कर्नाटक में जेडीएस पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. यह कर्नाटक में जेडीएस का अंत होगा.

#WATCH | On Opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Congress leader Dinesh Gundu Rao says, “…We know that for JD(S), secular politics is something which they don’t truly believe in. They have always had alliances with BJP even before. So, this is nothing new. I think the tag… https://t.co/viPyZp2NIz pic.twitter.com/JIdNbsYItB

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 10: 26 AM IST

विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी जेडीएस

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना. इसलिए जेडीएस के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है. एनडीए की ओर से किसी निमंत्रण पर वे कहते हैं. एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है. हम उस मोर्चे पर देखेंगे.

On joint Opposition meeting in Bengaluru, JD(S) leader HD Kumaraswamy says, “Opposition never considered JD(S) a part of them. So, there is no question of JD(S) being a party of any Mahagathbandhan.”

On any invitation from NDA, he says, “NDA has not invited our party for any… pic.twitter.com/hPoH2ClgDw

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 9: 50 AM IST

केन्द्र के अध्यादेश का करेंगे विरोध

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में AAP की भागीदारी पर कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा है कि हम इस बात पर बहुत स्पष्ट हैं कि दिल्ली में क्या हो रहा है. अध्यादेश का रास्ता जो केंद्र ने शक्तियों को छीनने के लिए अपनाया है. राज्य सरकार अच्छी स्थिति में नहीं है. आज यह दिल्ली में हो रहा है, कल यह कर्नाटक में हो सकता है. इसलिए, हम केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ हैं.

#WATCH | On AAP’s participation in the joint opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Minister & Congress leader Priyank Kharge says, “We are very clear on what is happening in Delhi. The Ordinance route that they (the Centre) have taken to take away the powers of the State… pic.twitter.com/kMXgivXtD0

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 8: 29 AM IST

वंदे भारत ट्रेन में लगी आग

मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई.

Madhya Pradesh | A fire was reported in battery box of one of the coaches in a Vande Bharat Express at Kurwai Kethora station. The fire brigade reached the site and extinguished the fire: Indian Railways

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 8: 26 AM IST

वाशिंगटन में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

वाशिंगटन के टैकोमा में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के प्रवक्ता ट्रूपर जॉन डाटिलो ने बताया कि दो कारों के बीच रविवार को हुई टक्कर में शुरुआत में पांच लोगों की मौत हुई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन उनमें से एक की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है.

Mon, Jul 17, 2023, 8: 17 AM IST

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर लगाए गये पोस्टर

संयुक्त विपक्ष बैठक के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं का स्वागत करते हुए रेस कोर्स रोड पर बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बता दें, बैठक आज और कल बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में होगी.

#WATCH | Karnataka: Big posters and banners put up on Race Course Road welcoming leaders of various opposition parties for the joint opposition meeting

Meeting to take place today and tomorrow at Taj West End Hotel in Bengaluru pic.twitter.com/TFYXp1LG5C

— ANI (@ANI) July 17, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 8: 17 AM IST

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा. सागर जिले के सनौधा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ट्रक ड्राइवर की पहचान हो गई है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Madhya Pradesh | Six people were dead in an accident between a car and a truck under Sanodha police station area in Sagar district. One person is being treated in the hospital. The truck driver has been identified, efforts are being made to arrest him: Abhishek Tiwari, Sagar SP… pic.twitter.com/no6D4fPOhA

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 16, 2023

Mon, Jul 17, 2023, 7: 13 AM IST

2024 के चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए आज से विपक्ष का दो दिनों का मंथन कार्यक्रम है. इस बैठक में विपक्षी एकता बनाने की कोशिश में जुटे हैं. ताकी आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराया जा सके. इनके अलावा बैठक में दिल्ली के अध्यादेश, मणिपुर हिंसा, यूसीसी, महंगाई, विदेश नीति, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

Breaking NewsPublished Date

Mon, Jul 17, 2023, 10: 06 PM IST