दिल्ली में IGI हवाई अड्डे पर एयर कस्टम्स ने दुबई से लौट रहे 1 यात्री को गिरफ्तार कर लिया, उसके सामान से 2.3 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया और जब्त कर लिया गया. निकाले गए सोने का वजन 1893 ग्राम है, जिसकी कीमत रु. 99.53 लाख. आगे की जांच जारी है.
Comments