breaking-news-live:-केजरीवाल-और-भगवंत-मान-ने-महाराष्ट्र-के-पूर्व-मुख्यमंत्री-उद्धव-ठाकरे-से-की-मुलाकात
मुख्य बातें Breaking News Live updates: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन. चुनावी राज्य नगालैंड और मेघालय के दौरे पर पीएम मोदी. इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.3 रही तीव्रता. देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ. लाइव अपडेट Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 PM IST केजरीवाल और भगवंत मान ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने आज मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. Fri, Feb 24, 2023, 9: 19 PM IST महाराष्ट्र के लातूर में खेत में आग बुझाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र के लातूर जिले में खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान बिजली का करंट लगने से 60 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. सहायक निरीक्षक नौशाद पठान ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उदगीर तहसील के मोरातावाड़ी में सुबह करीब पांच बजे घटी. मृतक की पहचान रामराव पेड्डेवाड के रूप में की गई है. Fri, Feb 24, 2023, 7: 17 PM IST दिल्ली एमसीडी में बीजेपी-आप पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की दिल्ली की नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई है. जबरदस्त हंगामा सदन में चल रहा है. वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है. Fri, Feb 24, 2023, 6: 57 PM IST केजरीवाल, भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे: सूत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को अपने आवास पर चाय के लिये आमंत्रित किया है.’’ सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक आज शाम साढ़े सात बजे ठाकरे के आवास पर होगी.’’ Fri, Feb 24, 2023, 6: 22 PM IST PM मोदी ने किसानों के लिए बदलाव लाने वाले काम किए, नड्डा का बयान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए जाते रहे हैं, लेकिन उनके लिए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों के साथ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की है. नड्डा हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित ‘‘किसान संगत अभिनंदन समारोह" को संबोधित कर रहे थे. Fri, Feb 24, 2023, 4: 45 PM IST गुजरात के अमरेली में भूकंप के दो और मामूली झटके, दो दिनों में तीसरा झटका गुजरात के अमरेली जिले में पिछले 24 घंटों में 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप के दो मामूली झटके महसूस किए गए. पिछले दो दिनों में क्षेत्र में भूकंप की यह तीसरी घटना है. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. Fri, Feb 24, 2023, 4: 18 PM IST 'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता, मेघालय में बोले पीएम मोदी मेघालय के तुरा में पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता है. भाजपा के लिए देश और उसके नागरिक पहले आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेघालय की याद चुनाव के दौरान ही आती थी. कांग्रेस और इसी तरह की पार्टियां पूर्वोत्तर राज्यों को लूटती थीं, उन्हें एटीएम समझती थीं... मेघालय के लोगों ने राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी सरकार बनाने का फैसला किया है. Fri, Feb 24, 2023, 3: 34 PM IST अजनाला जेल से बाहर निकला लवप्रीत तूफान, अमृतपाल सिंह का है करीबी पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तोफान अमृतसर जेल से रिहा हो गए है. Fri, Feb 24, 2023, 3: 25 PM IST अमित शाह ने सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की. Fri, Feb 24, 2023, 2: 23 PM IST कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में बोले जयराम रमेश छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज संचालन समिति की बैठक के दौरान, सभी सदस्यों ने अपनी राय दी और सभी की सहमति से समिति ने निर्णय लिया कि पार्टी अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चयन करने की शक्ति दी जानी चाहिए. During the Steering Committee meeting today, every member tabled their opinion and with everyone's consent the committee decided that the Party president should be given the power of selecting CWC members: Congress leader Jairam Ramesh in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/mnZFA09JMh — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 1: 44 PM IST देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान मेघालय के तुरा में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. मेघालय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय की संस्कृति पर गर्व हैं. Fri, Feb 24, 2023, 1: 35 PM IST तुरा रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी चुनावी राज्य मेघालय के शिलॉन्ग में आज पीएम मोदी रोड शो किया. इसके अलावा तुरा में वो एक रैली को भी करेंगे संबोधित. थोड़ी देर में ही रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. Fri, Feb 24, 2023, 1: 19 PM IST तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग केरल को कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी कारणों से डायवर्ट किए जाने के बाद एक बार फिर तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित रुप से लैंड कर गई है. #WATCH | Dammam bound Air India Express flight from Calicut diverted to Thiruvananthapuram due to technical reasons lands safely at the airport. A full emergency was declared at the Thiruvananthapuram airport for the landing of this flight pic.twitter.com/22EunuU0n5 — ANI (@ANI) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 12: 54 PM IST प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग से कितना निकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. #WATCH हरियाणा: बहादà¥à¤°à¤—ढ़ में à¤à¤• पà¥à¤²à¤¾à¤¸à¥à¤Ÿà¤¿à¤• के गोदाम में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/s7Iyz1B3ri — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 12: 10 PM IST वप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश पंजाब के अजनाला कोर्ट ने लवप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश दे दिया है. इससे पहले उनकी गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने थाने पर बंदूक और तलवार से हमला कर दिया था. Fri, Feb 24, 2023, 11: 50 AM IST MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जारी दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के आदेश पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से मतदान हो रहा है. स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने की एक और कोशिश करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुन: शुरू हुई. इससे एक दिन पहले सदन की कार्यवाही आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षदों के बीच झड़प और हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. Fri, Feb 24, 2023, 11: 16 AM IST कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड में कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए धन को हड़प लिया. कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया और भाजपा आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है. Fri, Feb 24, 2023, 11: 13 AM IST नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर PM मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पॉलिसी रही है-वोट पाओ और भूल जाओ. कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी राजनीति में नागालैंड की स्थिरता और समृद्धि को कभी भी महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि नागालैंड की सांस्कृतिक विविधता से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं. नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर चल रही है. यहां BJP-NDPP सरकार के लिए इतना समर्थन आज इसलिए है क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास का संकल्प लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं. Fri, Feb 24, 2023, 11: 11 AM IST दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा, बोले पीएम मोदी नागालैंड की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा और न ही कभी राज्य में स्थिरता और समृद्धि को महत्व दिया. कांग्रेस हमेशा दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर नागालैंड सरकार चलाती थी. दिल्ली से दीमापुर तक, कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति की. Fri, Feb 24, 2023, 10: 39 AM IST कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में शामिल नहीं होगा गांधी परिवार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गया है. वहीं, खबर है कि कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार शामिल नहीं होगा. Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 AM IST जी 20 को लेकर फिनटेक प्लेटफॉर्म तैयार- पीएम मोदी जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे जी-20 अध्यक्षता के दौरान हमने एक नया फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाया है, जो हमारे वैश्विक G 20 मेहमानों को भारत के पथ-प्रदर्शक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI का उपयोग करने की अनुमति देता है. During our G20 presidency, we have created a new Fintech platform, which allows our global G20 guests to use India's path-breaking digital payment platform UPI: PM Narendra Modi at the G20 Finance Ministers' and Central Bank Governors' Meeting — ANI (@ANI) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 9: 57 AM IST AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल दिल्ली के बवाना से AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल हो गये हैं. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के बाद काफी हंगामे और सुप्रीम के आदेश के बाद दिल्ली मेयर का चुनाव संपन्न हो सका. इसकी के साथ दिल्ली अब एमसीड़ी में आम आदमी पार्टी काबिज हो गया है. Fri, Feb 24, 2023, 9: 53 AM IST सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना  जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने अत्यधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना तैयार की है. हमारे डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र ने शासन, वित्तीय समावेशन और जीवन को सुगम बनाने में आमूल परिवर्तन किया है. Over the past few years, we've created a highly secure, trusted and efficient public digital infrastructure. Our Digital payments ecosystem has radically transformed governance, financial inclusion & ease of living: PM at G20 Finance Ministers' & Central Bank Governors' Meeting pic.twitter.com/z50BRZJbmx — ANI (@ANI) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 9: 35 AM IST गुजराते के वडोदरा में बड़ा हादसा हो गया है. शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत. Fri, Feb 24, 2023, 8: 41 AM IST गुजरात विधानसभा का बजट आज पेश हो रहा है. वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सदन में पेश करेंगे बजट. बजट के लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है. Fri, Feb 24, 2023, 7: 40 AM IST मिट्टी धंसने को दो मजदूर की मौत महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से कई मजदूर उसमें फंस गये. मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. घटना की पुलिस जांच कर रही है. Maharashtra | Two workers died while one was injured after they were stuck in debris as soil caved in during the construction work in Thane district. Injured taken to hospital. Probe underway: Police (23.02) pic.twitter.com/OvB8RIJnBH — ANI (@ANI) February 24, 2023 Fri, Feb 24, 2023, 7: 37 AM IST कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से शुरू छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो रहा है. कांग्रेस का ये अधिवेशन 3 दिनों तक चलेगा. इस अधिवेशन में पार्टी आगे की रणनीति और रूपरेखा तय करेगी. breakingBreaking NewsPublished Date Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live updates: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन. चुनावी राज्य नगालैंड और मेघालय के दौरे पर पीएम मोदी. इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.3 रही तीव्रता. देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 PM IST

केजरीवाल और भगवंत मान ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने आज मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Fri, Feb 24, 2023, 9: 19 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में खेत में आग बुझाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के लातूर जिले में खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान बिजली का करंट लगने से 60 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. सहायक निरीक्षक नौशाद पठान ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उदगीर तहसील के मोरातावाड़ी में सुबह करीब पांच बजे घटी. मृतक की पहचान रामराव पेड्डेवाड के रूप में की गई है.

Fri, Feb 24, 2023, 7: 17 PM IST

दिल्ली एमसीडी में बीजेपी-आप पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की

दिल्ली की नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई है. जबरदस्त हंगामा सदन में चल रहा है. वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है.

Fri, Feb 24, 2023, 6: 57 PM IST

केजरीवाल, भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे: सूत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को अपने आवास पर चाय के लिये आमंत्रित किया है.’’ सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक आज शाम साढ़े सात बजे ठाकरे के आवास पर होगी.’’

Fri, Feb 24, 2023, 6: 22 PM IST

PM मोदी ने किसानों के लिए बदलाव लाने वाले काम किए, नड्डा का बयान

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए जाते रहे हैं, लेकिन उनके लिए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों के साथ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की है. नड्डा हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित ‘‘किसान संगत अभिनंदन समारोह” को संबोधित कर रहे थे.

Fri, Feb 24, 2023, 4: 45 PM IST

गुजरात के अमरेली में भूकंप के दो और मामूली झटके, दो दिनों में तीसरा झटका

गुजरात के अमरेली जिले में पिछले 24 घंटों में 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप के दो मामूली झटके महसूस किए गए. पिछले दो दिनों में क्षेत्र में भूकंप की यह तीसरी घटना है. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Fri, Feb 24, 2023, 4: 18 PM IST

‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता, मेघालय में बोले पीएम मोदी

मेघालय के तुरा में पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता है. भाजपा के लिए देश और उसके नागरिक पहले आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेघालय की याद चुनाव के दौरान ही आती थी. कांग्रेस और इसी तरह की पार्टियां पूर्वोत्तर राज्यों को लूटती थीं, उन्हें एटीएम समझती थीं… मेघालय के लोगों ने राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी सरकार बनाने का फैसला किया है.

Fri, Feb 24, 2023, 3: 34 PM IST

अजनाला जेल से बाहर निकला लवप्रीत तूफान, अमृतपाल सिंह का है करीबी

पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तोफान अमृतसर जेल से रिहा हो गए है.

Fri, Feb 24, 2023, 3: 25 PM IST

अमित शाह ने सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Fri, Feb 24, 2023, 2: 23 PM IST

कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में बोले जयराम रमेश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज संचालन समिति की बैठक के दौरान, सभी सदस्यों ने अपनी राय दी और सभी की सहमति से समिति ने निर्णय लिया कि पार्टी अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चयन करने की शक्ति दी जानी चाहिए.

During the Steering Committee meeting today, every member tabled their opinion and with everyone’s consent the committee decided that the Party president should be given the power of selecting CWC members: Congress leader Jairam Ramesh in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/mnZFA09JMh

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 1: 44 PM IST

देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान

मेघालय के तुरा में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. मेघालय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय की संस्कृति पर गर्व हैं.

Fri, Feb 24, 2023, 1: 35 PM IST

तुरा रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

चुनावी राज्य मेघालय के शिलॉन्ग में आज पीएम मोदी रोड शो किया. इसके अलावा तुरा में वो एक रैली को भी करेंगे संबोधित. थोड़ी देर में ही रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.

Fri, Feb 24, 2023, 1: 19 PM IST

तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग

केरल को कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी कारणों से डायवर्ट किए जाने के बाद एक बार फिर तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित रुप से लैंड कर गई है.

#WATCH | Dammam bound Air India Express flight from Calicut diverted to Thiruvananthapuram due to technical reasons lands safely at the airport. A full emergency was declared at the Thiruvananthapuram airport for the landing of this flight pic.twitter.com/22EunuU0n5

— ANI (@ANI) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 12: 54 PM IST

प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग से कितना निकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

#WATCH हरियाणा: बहादà¥à¤°à¤—ढ़ में à¤à¤• पà¥à¤²à¤¾à¤¸à¥à¤Ÿà¤¿à¤• के गोदाम में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/s7Iyz1B3ri

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 12: 10 PM IST

वप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश

पंजाब के अजनाला कोर्ट ने लवप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश दे दिया है. इससे पहले उनकी गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने थाने पर बंदूक और तलवार से हमला कर दिया था.

Fri, Feb 24, 2023, 11: 50 AM IST

MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जारी

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के आदेश पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से मतदान हो रहा है. स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने की एक और कोशिश करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुन: शुरू हुई. इससे एक दिन पहले सदन की कार्यवाही आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षदों के बीच झड़प और हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Fri, Feb 24, 2023, 11: 16 AM IST

कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया

प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड में कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए धन को हड़प लिया. कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया और भाजपा आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है.

Fri, Feb 24, 2023, 11: 13 AM IST

नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर

PM मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पॉलिसी रही है-वोट पाओ और भूल जाओ. कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी राजनीति में नागालैंड की स्थिरता और समृद्धि को कभी भी महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि नागालैंड की सांस्कृतिक विविधता से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं. नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर चल रही है. यहां BJP-NDPP सरकार के लिए इतना समर्थन आज इसलिए है क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास का संकल्प लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं.

Fri, Feb 24, 2023, 11: 11 AM IST

दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा, बोले पीएम मोदी

नागालैंड की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा और न ही कभी राज्य में स्थिरता और समृद्धि को महत्व दिया. कांग्रेस हमेशा दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर नागालैंड सरकार चलाती थी. दिल्ली से दीमापुर तक, कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति की.

Fri, Feb 24, 2023, 10: 39 AM IST

कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में शामिल नहीं होगा गांधी परिवार

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गया है. वहीं, खबर है कि कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार शामिल नहीं होगा.

Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 AM IST

जी 20 को लेकर फिनटेक प्लेटफॉर्म तैयार- पीएम मोदी

जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे जी-20 अध्यक्षता के दौरान हमने एक नया फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाया है, जो हमारे वैश्विक G 20 मेहमानों को भारत के पथ-प्रदर्शक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI का उपयोग करने की अनुमति देता है.

During our G20 presidency, we have created a new Fintech platform, which allows our global G20 guests to use India’s path-breaking digital payment platform UPI: PM Narendra Modi at the G20 Finance Ministers’ and Central Bank Governors’ Meeting

— ANI (@ANI) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 9: 57 AM IST

AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल

दिल्ली के बवाना से AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल हो गये हैं. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के बाद काफी हंगामे और सुप्रीम के आदेश के बाद दिल्ली मेयर का चुनाव संपन्न हो सका. इसकी के साथ दिल्ली अब एमसीड़ी में आम आदमी पार्टी काबिज हो गया है.

Fri, Feb 24, 2023, 9: 53 AM IST

सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना 

जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने अत्यधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना तैयार की है. हमारे डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र ने शासन, वित्तीय समावेशन और जीवन को सुगम बनाने में आमूल परिवर्तन किया है.

Over the past few years, we’ve created a highly secure, trusted and efficient public digital infrastructure. Our Digital payments ecosystem has radically transformed governance, financial inclusion & ease of living: PM at G20 Finance Ministers’ & Central Bank Governors’ Meeting pic.twitter.com/z50BRZJbmx

— ANI (@ANI) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 9: 35 AM IST

गुजराते के वडोदरा में बड़ा हादसा हो गया है. शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत.

Fri, Feb 24, 2023, 8: 41 AM IST

गुजरात विधानसभा का बजट आज पेश हो रहा है. वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सदन में पेश करेंगे बजट. बजट के लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है.

Fri, Feb 24, 2023, 7: 40 AM IST

मिट्टी धंसने को दो मजदूर की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से कई मजदूर उसमें फंस गये. मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Maharashtra | Two workers died while one was injured after they were stuck in debris as soil caved in during the construction work in Thane district. Injured taken to hospital. Probe underway: Police (23.02) pic.twitter.com/OvB8RIJnBH

— ANI (@ANI) February 24, 2023

Fri, Feb 24, 2023, 7: 37 AM IST

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से शुरू

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो रहा है. कांग्रेस का ये अधिवेशन 3 दिनों तक चलेगा. इस अधिवेशन में पार्टी आगे की रणनीति और रूपरेखा तय करेगी.

breakingBreaking NewsPublished Date

Fri, Feb 24, 2023, 10: 17 PM IST