नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद बुलाया गया है. सोमवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई, जब वह अपने स्कूल से घर लौट रही थी. जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का प्रयास किया और फिर उसकी हत्या कर दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने दी.
Comments