चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के उस द्वीप पर एक हवाई पट्टी का संभवत: निर्माण कर रहा है, जिस पर वियतनाम और ताइवान भी दावा करते हैं. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है. पारासेल द्वीप समूह के ट्राइटन द्वीप पर जारी कार्य स्प्रैटली द्वीप समूह पर सात मानवनिर्मित द्वीपों के निर्माण की तरह ही प्रतीत होता है. ये मानव निर्मित द्वीप हवाईपट्टियों, गोदी और सैन्य प्रणालियों से युक्त हैं. ट्राइटन द्वीप पर निर्माण कार्य का पैमाना अभी उतना व्यापक प्रतीत नहीं होगा. चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, वह इस पर अन्य देशों के दावों को खारिज करता है और उसके दावे को अमान्य करार देने वाले अंततराष्ट्रीय फैसले की अवहेलता करता है.
Comments