दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने तैयारियों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया, दिल्ली कैंट, एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली सरकार और एम्स के नोडल अधिकारी से हमने डेंगू के लिए उनकी तैयारियों के बारे में पूछा. हमने उन्हें निर्देश दिया है कि जो 5% बेड कोविड के लिए आरक्षित थे, वे अब डेंगू के लिए आरक्षित किए जाएंगे. हमारे पास एक पोर्टल है और जिस तरह से हर रोज कोविड के मामले सामने आते थे, डेंगू के मामले भी सामने आएंगे. हमने उनसे परीक्षण के परिणाम आने में लगने वाले समय को कम करने के लिए कहा.
Comments