breaking-news:-सेंट्रल-दिल्ली-में-दर्दनाक-वारदात,-पुलिस-स्टेशन-की-छत-से-कूदकर-शख्स-ने-की-आत्महत्या
मुख्य बातें Breaking Today: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर यह हुआ है कि मोहन भागवत घबराने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व पीएम आज लोगों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि किसी के सामने नहीं झुकूंगा. पाकिस्तान की जनता मेरे साथ है. उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज यानी रविवार को कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. लाइव अपडेट Sun, Mar 5, 2023, 9: 41 PM IST थाने की छत से कूदकर दी जान उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज यानी रविवार को कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 45-year-old Anand Verma, a resident of Uttam Nagar jumped off the 3rd floor of the Kamla Market Police station earlier today. He was shifted to LNJP Hospital but succumbed to injuries during treatment: Delhi Police — ANI (@ANI) March 5, 2023 Sun, Mar 5, 2023, 9: 30 PM IST घबराने लगे हैं मोहन भागवत कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर यह हुआ है कि मोहन भागवत मस्जिद जाने लगे मदरसे जाने लगे,पहले कभी जाते थे क्या? कभी इन्होंने महंगाई को लेकर बयान दिया कि महंगाई बढ़ी है?आज वे महंगाई पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इसका असर यह है कि वे घबराने लगे हैं. #WATCH भारत जोड़ो यातà¥à¤°à¤¾ का असर यह हà¥à¤† है कि मोहन भागवत मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ जाने लगे मदरसे जाने लगे,पहले कभी जाते थे कà¥à¤¯à¤¾? कभी इनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने महंगाई को लेकर बयान दिया कि महंगाई बढ़ी है?आज वे महंगाई पर चिंता वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤ कर रहे हैं...इसका असर यह है कि वे घबराने लगे हैं: कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता दिगà¥à¤µà¤¿à¤œà¤¯ सिंह, जबलपà¥à¤° pic.twitter.com/Y4CRvY3CEL — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023 Sun, Mar 5, 2023, 8: 22 PM IST रत्नागिरी में गरजे उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के रत्नागिरी में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, उन्होंने सरदार पटेल का नाम चुराया. इसी तरह, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और बाला साहेब ठाकरे के साथ ऐसा ही किया. ठाकरे ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के. Sardar Patel banned RSS, they stole name of Sardar Patel. Similarly, they stole Subhash Chandra Bose & did same with Bala Saheb Thackeray. I challenge them to ask for votes in Modi's name & not in name of Shiv Sena & without Bala Saheb Thackeray's photo: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/KeeghvKorf — ANI (@ANI) March 5, 2023 Sun, Mar 5, 2023, 7: 22 PM IST पटाखों के एक शेड में लगी भीषण आग तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के शिवनारपुरम गांव के पास पटाखों के एक शेड में आग लग गई. पुलिस व अन्य जिले के अधिकारी मौके पर हैं. Tamil Nadu | Fire broke out in a firecracker shed near Sivanarpuram village in Cuddalore district. Police & other district officials are on the spot. pic.twitter.com/4sqowQMi9S — ANI (@ANI) March 5, 2023 Sun, Mar 5, 2023, 6: 23 PM IST अमित शाह के आवास पर बीजेपी की बैठक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी की एक अहम बैठक हो रही है. बैठक में जेपी नड्डा, हिमंता विस्वा सरमा समेत कई नेता शामिल हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर में हुए चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब पार्टी कर्नाटक चुनाव पर फोकस कर रही है. (आजतक) Sun, Mar 5, 2023, 5: 05 PM IST किसी के सामने नहीं झुकूंगा- इमरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम आज लोगों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि किसी के सामने नहीं झुकूंगा. पाकिस्तान की जनता मेरे साथ है. वहीं, इससे पहले इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर संस्थाओं के हो रहा दुरुपयोग का आरोप लगाया. (आजतक) Sun, Mar 5, 2023, 4: 22 PM IST मेघालय- पीएम मोदी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल मेघालय में बीजेपी एनपीपी को समर्थन दे रही है. इसी को लेकर मेघालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. शिलांग में समारोह में शामिल होने के बाद पीएम नागालैंड के लिए रवाना होंगे. Sun, Mar 5, 2023, 3: 32 PM IST क्या आज गिरफ्तार होंगे इमरान तोशखाना मामले में पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके निवास पर पहुंची. लेकिन अपने आवास में इमरान खान पुलिस को नहीं मिले. वहीं, उनकी गिरफ्तारी की बात सुनकर पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान के जमान पार्क आवास पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए है. PTI workers gather at Imran Khan's Zaman Park residence in Lahore after the arrival of Islamabad police there, in connection with the Toshakhana case. Islamabad Police say no plan to arrest the former PM: Pak media pic.twitter.com/jI82hRUf5N — ANI (@ANI) March 5, 2023 Sun, Mar 5, 2023, 2: 15 PM IST पाकिस्तान: IG ने किसी भी हाल में आज इमरान खान को आज गिरफ्तार करने का आदेश दिया पाकिस्तान: कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, IG ने किसी भी हाल में आज इमरान खान को आज गिरफ्तार करने का आदेश दिया Sun, Mar 5, 2023, 2: 15 PM IST कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. Sun, Mar 5, 2023, 1: 39 PM IST पाकिस्तान: तोशखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं  इमरान खान, वारंट लेकर इमरान के घर पहुंची पुलिस  तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके आवास पर पहुंची है.  जहां उनके समर्थकों और पुलिस झड़प भी हुई. Sun, Mar 5, 2023, 1: 39 PM IST महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड पेपर लीक, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. Sun, Mar 5, 2023, 12: 51 PM IST कर्नाटक में पीयू परीक्षा केंद्रों में हिजाब को नहीं मिलेगी इजाजत कर्नाटक में माध्यमिक पीयू परीक्षा केंद्रों में हिजाब की अनुमति नहीं होगी. यह ऐलान सरकार की ओर से किया गया है. दूसरी पीयूसी परीक्षा नौ मार्च से शुरू होगी. हिजाब पहनना परीक्षा केंद्रों तक ही सीमित है. हिजाब पहनने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है. Sun, Mar 5, 2023, 12: 51 PM IST ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बीजू पटनायक की जयंती पर "डकोटा" विमान का अनावरण किया ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बीजू पटनायक की जयंती पर "डकोटा" विमान का अनावरण किया. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भुवनेश्वर में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए "डकोटा" विमान का अनावरण किया. डकोटा विमान ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) बीजू पटनायक द्वारा स्थापित तत्कालीन कलिंगा एयरलाइंस का था. Sun, Mar 5, 2023, 10: 03 AM IST 9 विपक्षी दल के नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया निरंकुशता आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि ''कार्रवाई से यह प्रतीत होता है कि "हम एक लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं." Sun, Mar 5, 2023, 8: 39 AM IST गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. Sun, Mar 5, 2023, 8: 39 AM IST तमिलनाडु पुलिस का बयान, कहा-'यहां आए प्रवासी मजदूर बिना किसी डर के जी रहे हैं, तनाव पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है, यहां उत्तरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बिना किसी डर के जी रहे हैं. शांति भंग करने और तनाव पैदा करने के लिए झूठी खबरें फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. Sun, Mar 5, 2023, 7: 36 AM IST उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 थी तीव्रता उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 थी. Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST अमेरिकी एयरलाइन में यात्री ने नशे की हालत में अपने साथी पर किया पेशाब, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा अमेरिकी एयरलाइन में यात्री ने नशे की हालत में अपने साथी पर पेशाब कर दिया. चालक दल को घटना के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने पायलट को सूचित किया जिसने मामले की सूचना एटीसी को दी, जिसने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटा AAP, रायपुर में केजरिवाल और मान की सभा  छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.  Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST राहुल गांधी आज लंदन में प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित राहुल गांधी आज लंदन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे, इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर के दी. Rahul GandhiAAPPublished Date Sun, Mar 5, 2023, 10: 40 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking Today: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर यह हुआ है कि मोहन भागवत घबराने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व पीएम आज लोगों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि किसी के सामने नहीं झुकूंगा. पाकिस्तान की जनता मेरे साथ है. उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज यानी रविवार को कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

लाइव अपडेट

Sun, Mar 5, 2023, 9: 41 PM IST

थाने की छत से कूदकर दी जान

उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज यानी रविवार को कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

45-year-old Anand Verma, a resident of Uttam Nagar jumped off the 3rd floor of the Kamla Market Police station earlier today. He was shifted to LNJP Hospital but succumbed to injuries during treatment: Delhi Police

— ANI (@ANI) March 5, 2023

Sun, Mar 5, 2023, 9: 30 PM IST

घबराने लगे हैं मोहन भागवत

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर यह हुआ है कि मोहन भागवत मस्जिद जाने लगे मदरसे जाने लगे,पहले कभी जाते थे क्या? कभी इन्होंने महंगाई को लेकर बयान दिया कि महंगाई बढ़ी है?आज वे महंगाई पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इसका असर यह है कि वे घबराने लगे हैं.

#WATCH भारत जोड़ो यातà¥à¤°à¤¾ का असर यह हà¥à¤† है कि मोहन भागवत मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ जाने लगे मदरसे जाने लगे,पहले कभी जाते थे कà¥à¤¯à¤¾? कभी इनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने महंगाई को लेकर बयान दिया कि महंगाई बढ़ी है?आज वे महंगाई पर चिंता वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤ कर रहे हैं…इसका असर यह है कि वे घबराने लगे हैं: कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता दिगà¥à¤µà¤¿à¤œà¤¯ सिंह, जबलपà¥à¤° pic.twitter.com/Y4CRvY3CEL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023

Sun, Mar 5, 2023, 8: 22 PM IST

रत्नागिरी में गरजे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, उन्होंने सरदार पटेल का नाम चुराया. इसी तरह, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और बाला साहेब ठाकरे के साथ ऐसा ही किया. ठाकरे ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के.

Sardar Patel banned RSS, they stole name of Sardar Patel. Similarly, they stole Subhash Chandra Bose & did same with Bala Saheb Thackeray. I challenge them to ask for votes in Modi’s name & not in name of Shiv Sena & without Bala Saheb Thackeray’s photo: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/KeeghvKorf

— ANI (@ANI) March 5, 2023

Sun, Mar 5, 2023, 7: 22 PM IST

पटाखों के एक शेड में लगी भीषण आग

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के शिवनारपुरम गांव के पास पटाखों के एक शेड में आग लग गई. पुलिस व अन्य जिले के अधिकारी मौके पर हैं.

Tamil Nadu | Fire broke out in a firecracker shed near Sivanarpuram village in Cuddalore district. Police & other district officials are on the spot. pic.twitter.com/4sqowQMi9S

— ANI (@ANI) March 5, 2023

Sun, Mar 5, 2023, 6: 23 PM IST

अमित शाह के आवास पर बीजेपी की बैठक

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी की एक अहम बैठक हो रही है. बैठक में जेपी नड्डा, हिमंता विस्वा सरमा समेत कई नेता शामिल हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर में हुए चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब पार्टी कर्नाटक चुनाव पर फोकस कर रही है. (आजतक)

Sun, Mar 5, 2023, 5: 05 PM IST

किसी के सामने नहीं झुकूंगा- इमरान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम आज लोगों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि किसी के सामने नहीं झुकूंगा. पाकिस्तान की जनता मेरे साथ है. वहीं, इससे पहले इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर संस्थाओं के हो रहा दुरुपयोग का आरोप लगाया. (आजतक)

Sun, Mar 5, 2023, 4: 22 PM IST

मेघालय- पीएम मोदी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

मेघालय में बीजेपी एनपीपी को समर्थन दे रही है. इसी को लेकर मेघालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. शिलांग में समारोह में शामिल होने के बाद पीएम नागालैंड के लिए रवाना होंगे.

Sun, Mar 5, 2023, 3: 32 PM IST

क्या आज गिरफ्तार होंगे इमरान

तोशखाना मामले में पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके निवास पर पहुंची. लेकिन अपने आवास में इमरान खान पुलिस को नहीं मिले. वहीं, उनकी गिरफ्तारी की बात सुनकर पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान के जमान पार्क आवास पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए है.

PTI workers gather at Imran Khan’s Zaman Park residence in Lahore after the arrival of Islamabad police there, in connection with the Toshakhana case. Islamabad Police say no plan to arrest the former PM: Pak media pic.twitter.com/jI82hRUf5N

— ANI (@ANI) March 5, 2023

Sun, Mar 5, 2023, 2: 15 PM IST

पाकिस्तान: IG ने किसी भी हाल में आज इमरान खान को आज गिरफ्तार करने का आदेश दिया

पाकिस्तान: कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, IG ने किसी भी हाल में आज इमरान खान को आज गिरफ्तार करने का आदेश दिया

Sun, Mar 5, 2023, 2: 15 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Sun, Mar 5, 2023, 1: 39 PM IST

पाकिस्तान: तोशखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं  इमरान खान, वारंट लेकर इमरान के घर पहुंची पुलिस 

तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके आवास पर पहुंची है.  जहां उनके समर्थकों और पुलिस झड़प भी हुई.

Sun, Mar 5, 2023, 1: 39 PM IST

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड पेपर लीक, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

Sun, Mar 5, 2023, 12: 51 PM IST

कर्नाटक में पीयू परीक्षा केंद्रों में हिजाब को नहीं मिलेगी इजाजत

कर्नाटक में माध्यमिक पीयू परीक्षा केंद्रों में हिजाब की अनुमति नहीं होगी. यह ऐलान सरकार की ओर से किया गया है. दूसरी पीयूसी परीक्षा नौ मार्च से शुरू होगी. हिजाब पहनना परीक्षा केंद्रों तक ही सीमित है. हिजाब पहनने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है.

Sun, Mar 5, 2023, 12: 51 PM IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बीजू पटनायक की जयंती पर “डकोटा” विमान का अनावरण किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बीजू पटनायक की जयंती पर “डकोटा” विमान का अनावरण किया. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भुवनेश्वर में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए “डकोटा” विमान का अनावरण किया. डकोटा विमान ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) बीजू पटनायक द्वारा स्थापित तत्कालीन कलिंगा एयरलाइंस का था.

Sun, Mar 5, 2023, 10: 03 AM IST

9 विपक्षी दल के नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया निरंकुशता

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि ”कार्रवाई से यह प्रतीत होता है कि “हम एक लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं.”

Sun, Mar 5, 2023, 8: 39 AM IST

गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई.

Sun, Mar 5, 2023, 8: 39 AM IST

तमिलनाडु पुलिस का बयान, कहा-‘यहां आए प्रवासी मजदूर बिना किसी डर के जी रहे हैं, तनाव पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई

तमिलनाडु पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है, यहां उत्तरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बिना किसी डर के जी रहे हैं. शांति भंग करने और तनाव पैदा करने के लिए झूठी खबरें फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Sun, Mar 5, 2023, 7: 36 AM IST

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 थी तीव्रता

उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 थी.

Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST

अमेरिकी एयरलाइन में यात्री ने नशे की हालत में अपने साथी पर किया पेशाब, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा

अमेरिकी एयरलाइन में यात्री ने नशे की हालत में अपने साथी पर पेशाब कर दिया. चालक दल को घटना के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने पायलट को सूचित किया जिसने मामले की सूचना एटीसी को दी, जिसने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया

Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटा AAP, रायपुर में केजरिवाल और मान की सभा 

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. 

Sun, Mar 5, 2023, 7: 31 AM IST

राहुल गांधी आज लंदन में प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी आज लंदन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे, इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर के दी.

Rahul GandhiAAPPublished Date

Sun, Mar 5, 2023, 10: 40 PM IST