breaking-news:-सीधी-पेशाब-कांड-के-पीड़ित-से-मुलाकात-करेंगे-सीएम-शिवराज-सिंह-चौहान
मुख्य बातें Breaking News: NCP में बगावत के बाद आज शरद पवार और अजित पवार गुट की अलग-अलग बैठक हुई. जिसमें अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर उम्र को लेकर तंज कसा और उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे दी. दूसरी ओर शरद पवार ने बैठक के बाद अजित पवार को सलाह दी कि अगर उन्हें किसी बात पर असहमति थी, तो बात करते. साथ ही शरद पवार ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली. इधर आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उसके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया. देश विदेश की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ. लाइव अपडेट Wed, Jul 5, 2023, 9: 09 PM IST सीधी पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will meet the victim of Sidhi urination incident and his family tomorrow at CM House in Bhopal. (File pic) pic.twitter.com/7BeFU85v2U — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 8: 08 PM IST पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने दी. Wed, Jul 5, 2023, 8: 06 PM IST कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का नाम बदला, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी किया गया कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का नाम बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन कर दिया गया. इसको लेकर भारत सरकार ने लेटर जारी कर दी है. Wed, Jul 5, 2023, 7: 57 PM IST दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान उनके चुनावी राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने की उम्मीद है. #WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah arrives at Chhattisgarh's Raipur airport on a two-day visit to the state During his visit, he is expected to hold meetings with senior leaders of BJP in the poll-bound state. pic.twitter.com/yv8DWmZfhS — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 7: 05 PM IST एनसीपी में चाचा-भतीजे के बीच जंग के बीच एकनाथ शिंदे गुट की बैठक एनसीपी में चाचा-भतीजे के बीच जारी जंग के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने कोटे के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. Wed, Jul 5, 2023, 6: 18 PM IST समीर वानखेड़े की 20 जुलाई तक नहीं होगी गिरफ्तारी, बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दी गई गिरफ्तारी से अंतरिम राहत 20 जुलाई तक बढ़ा दी है. Extortion case | Bombay High Court extends interim relief from arrest granted to former Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede, till 20th July. (File photo) pic.twitter.com/c0w5kutcB6 — ANI (@ANI) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 6: 08 PM IST केरल के मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर खाड़ी देश के लिए चार्टर्ड फ्लाइट चलाने की मांग की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर 15 अगस्त से 15 सितंबर तक ओणम त्योहार के दौरान खाड़ी देशों से केरल के लिए चार्टर्ड उड़ानों के संचालन के लिए प्राधिकरण का अनुरोध किया. Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindiya requesting authorization for the operation of charted flights from Gulf countries to Kerala during the Onam festival from 15th August to 15th September pic.twitter.com/f4jM1mgzTO — ANI (@ANI) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 5: 27 PM IST आंध्र प्रदेश में स्कूल बस पलटने से 15 छात्र घायल आंध्र प्रदेश के पलांडु जिले के पामिडिमारू गांव में आज एक स्कूल बस पलट जाने से 15 छात्र घायल हो गए. Wed, Jul 5, 2023, 3: 37 PM IST पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. स्टेशन का पुनर्विकास करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 498 करोड़ रुपये और विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेंगे. Wed, Jul 5, 2023, 3: 22 PM IST एनसीपी और पार्टी चिह्न को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे अजित पवार, शरद गुट ने भी खटखटाया दरवाजा महाराष्ट्र एनसीपी में बवाल जारी है. शरद पवार और अजित पवार गुट ने अपने-अपने मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अजित पवार ने एनसीपी और पार्टी चिह्न पर दावा करते हुए याचिका दायर की है, तो दूसरी ओर शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने अजित पवार सहित सभी 9 बागी विधायकों के खिलाफ आयोग्यता को लेकर याचिका दायर की है. Election Commission of India has received a petition from Ajit Pawar staking claim to Nationalist Congress Party and party symbol. The commission has also received a caveat from Jayant Patil that they have initiated disqualification process against 9 MLAs: Sources pic.twitter.com/Flqqn0ojph — ANI (@ANI) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 2: 02 PM IST दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग  दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, वकीलों में बहसबाजी के बाद हुई फायरिंग। दिलà¥à¤²à¥€ के तीस हजारी कोरà¥à¤Ÿ परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हà¥à¤ˆ बहस के कारण ये घटित हà¥à¤†à¥¤ पà¥à¤²à¤¿à¤¸ मौके पर मौजूद है: दिलà¥à¤²à¥€ पà¥à¤²à¤¿à¤¸ के अधिकारी pic.twitter.com/nGivQhw0jg — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 1: 32 PM IST पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए जी किशन रेड्डी पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए जी किशन रेड्डी. Wed, Jul 5, 2023, 1: 01 PM IST सुप्रीम कोर्ट ने ने गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम सुरक्षा बढ़ाई सुप्रीम कोर्ट ने ने गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम सुरक्षा बढ़ाई. Wed, Jul 5, 2023, 1: 01 PM IST 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. #WATCH 200 करोड़ रà¥à¤ªà¤ के मनी लॉनà¥à¤¡à¥à¤°à¤¿à¤‚ग मामले में अभिनेतà¥à¤°à¥€ जैकलीन फरà¥à¤¨à¤¾à¤‚डीज दिलà¥à¤²à¥€ के पटियाला हाउस कोरà¥à¤Ÿ पहà¥à¤‚चीं। pic.twitter.com/GCRgBjdIAT — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 11: 12 AM IST सीधी पेशाब कांड' के आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'सीधी पेशाब कांड' के आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर  #WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh HM Narottam Mishra, says "BJP government has taken action against the accused. The accused (Pravesh Shukla) was arrested last night and encroachment will be bulldozed" pic.twitter.com/iLTFbRvUmo — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023 Wed, Jul 5, 2023, 10: 25 AM IST ISIS से संबंध रखने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, हिरासत में भेज गया आतंकवाद रोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच स्थानों पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और दावा किया कि वे आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा थे. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक संदीप सदावर्ते ने अदालत को बताया कि आरोपियों के कथित तौर पर आईएसआईएस के साथ सक्रिय संबंध थे और वे वैश्विक आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए संवेदनशील युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे थे. Wed, Jul 5, 2023, 9: 58 AM IST मुंबई के वर्ली इलाके में समुद्र किनारे बोरे के अंदर मिला महिला का शव मुंबई के वर्ली इलाके में समुद्र किनारे बोरे के अंदर मिला महिला का शव. Wed, Jul 5, 2023, 7: 26 AM IST इजरायल ने किया जेनिन शहर में भीषण हमला 10 फलस्‍तीनी लोगों के मारे जाने की पुष्टि , 100 से ज्‍यादा लोग घायल  इजरायल की सेना ने पिछले 20 साल में फलस्‍तीन के वेस्‍ट बैंक इलाके के जेनिन शहर में अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. इजरायल की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ व्‍यापक अभियान करार दिया है. इस हमले में अब तक 10 फलस्‍तीनी लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, वहीं 100 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं. Wed, Jul 5, 2023, 7: 26 AM IST आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने का आरोपी प्रवेश शुक्ला हिरासत में  मध्य प्रदेश पुलिस ने आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है. उसके ऊपर आईपीसी की धारा 294, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सिद्धि की एएसपी अंजू लता पाटले ने कहा है कि हमने प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Wed, Jul 5, 2023, 7: 09 AM IST जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक कार एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत, पांच घायल राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है. J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident in the Thanamandi area of Rajouri. The injured are under treatment at Government Medical College & Associated Hospital in Rajouri: Dr Mehmood Hussain Bajar, Medical Superintendent, GMC, Rajouri pic.twitter.com/XZmgcWs5zN — ANI (@ANI) July 5, 2023 national news‍Breaking NewsPublished Date Wed, Jul 5, 2023, 10: 26 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: NCP में बगावत के बाद आज शरद पवार और अजित पवार गुट की अलग-अलग बैठक हुई. जिसमें अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर उम्र को लेकर तंज कसा और उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे दी. दूसरी ओर शरद पवार ने बैठक के बाद अजित पवार को सलाह दी कि अगर उन्हें किसी बात पर असहमति थी, तो बात करते. साथ ही शरद पवार ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली. इधर आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उसके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया. देश विदेश की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

Wed, Jul 5, 2023, 9: 09 PM IST

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे.

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will meet the victim of Sidhi urination incident and his family tomorrow at CM House in Bhopal.

(File pic) pic.twitter.com/7BeFU85v2U

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 8: 08 PM IST

पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने दी.

Wed, Jul 5, 2023, 8: 06 PM IST

कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का नाम बदला, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी किया गया

कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का नाम बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन कर दिया गया. इसको लेकर भारत सरकार ने लेटर जारी कर दी है.

Wed, Jul 5, 2023, 7: 57 PM IST

दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान उनके चुनावी राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने की उम्मीद है.

#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah arrives at Chhattisgarh’s Raipur airport on a two-day visit to the state

During his visit, he is expected to hold meetings with senior leaders of BJP in the poll-bound state. pic.twitter.com/yv8DWmZfhS

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 7: 05 PM IST

एनसीपी में चाचा-भतीजे के बीच जंग के बीच एकनाथ शिंदे गुट की बैठक

एनसीपी में चाचा-भतीजे के बीच जारी जंग के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने कोटे के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

Wed, Jul 5, 2023, 6: 18 PM IST

समीर वानखेड़े की 20 जुलाई तक नहीं होगी गिरफ्तारी, बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दी गई गिरफ्तारी से अंतरिम राहत 20 जुलाई तक बढ़ा दी है.

Extortion case | Bombay High Court extends interim relief from arrest granted to former Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede, till 20th July.

(File photo) pic.twitter.com/c0w5kutcB6

— ANI (@ANI) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 6: 08 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर खाड़ी देश के लिए चार्टर्ड फ्लाइट चलाने की मांग की

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर 15 अगस्त से 15 सितंबर तक ओणम त्योहार के दौरान खाड़ी देशों से केरल के लिए चार्टर्ड उड़ानों के संचालन के लिए प्राधिकरण का अनुरोध किया.

Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindiya requesting authorization for the operation of charted flights from Gulf countries to Kerala during the Onam festival from 15th August to 15th September pic.twitter.com/f4jM1mgzTO

— ANI (@ANI) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 5: 27 PM IST

आंध्र प्रदेश में स्कूल बस पलटने से 15 छात्र घायल

आंध्र प्रदेश के पलांडु जिले के पामिडिमारू गांव में आज एक स्कूल बस पलट जाने से 15 छात्र घायल हो गए.

Wed, Jul 5, 2023, 3: 37 PM IST

पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. स्टेशन का पुनर्विकास करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 498 करोड़ रुपये और विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेंगे.

Wed, Jul 5, 2023, 3: 22 PM IST

एनसीपी और पार्टी चिह्न को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे अजित पवार, शरद गुट ने भी खटखटाया दरवाजा

महाराष्ट्र एनसीपी में बवाल जारी है. शरद पवार और अजित पवार गुट ने अपने-अपने मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अजित पवार ने एनसीपी और पार्टी चिह्न पर दावा करते हुए याचिका दायर की है, तो दूसरी ओर शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने अजित पवार सहित सभी 9 बागी विधायकों के खिलाफ आयोग्यता को लेकर याचिका दायर की है.

Election Commission of India has received a petition from Ajit Pawar staking claim to Nationalist Congress Party and party symbol. The commission has also received a caveat from Jayant Patil that they have initiated disqualification process against 9 MLAs: Sources pic.twitter.com/Flqqn0ojph

— ANI (@ANI) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 2: 02 PM IST

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग 

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, वकीलों में बहसबाजी के बाद हुई फायरिंग।

दिलà¥à¤²à¥€ के तीस हजारी कोरà¥à¤Ÿ परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हà¥à¤ˆ बहस के कारण ये घटित हà¥à¤†à¥¤ पà¥à¤²à¤¿à¤¸ मौके पर मौजूद है: दिलà¥à¤²à¥€ पà¥à¤²à¤¿à¤¸ के अधिकारी pic.twitter.com/nGivQhw0jg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 1: 32 PM IST

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए जी किशन रेड्डी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए जी किशन रेड्डी.

Wed, Jul 5, 2023, 1: 01 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने ने गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम सुरक्षा बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने ने गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम सुरक्षा बढ़ाई.

Wed, Jul 5, 2023, 1: 01 PM IST

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं.

#WATCH 200 करोड़ रà¥à¤ªà¤ के मनी लॉनà¥à¤¡à¥à¤°à¤¿à¤‚ग मामले में अभिनेतà¥à¤°à¥€ जैकलीन फरà¥à¤¨à¤¾à¤‚डीज दिलà¥à¤²à¥€ के पटियाला हाउस कोरà¥à¤Ÿ पहà¥à¤‚चीं। pic.twitter.com/GCRgBjdIAT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 11: 12 AM IST

सीधी पेशाब कांड’ के आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘सीधी पेशाब कांड’ के आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर 

#WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh HM Narottam Mishra, says “BJP government has taken action against the accused. The accused (Pravesh Shukla) was arrested last night and encroachment will be bulldozed” pic.twitter.com/iLTFbRvUmo

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023

Wed, Jul 5, 2023, 10: 25 AM IST

ISIS से संबंध रखने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, हिरासत में भेज गया

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच स्थानों पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और दावा किया कि वे आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा थे. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक संदीप सदावर्ते ने अदालत को बताया कि आरोपियों के कथित तौर पर आईएसआईएस के साथ सक्रिय संबंध थे और वे वैश्विक आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए संवेदनशील युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे थे.

Wed, Jul 5, 2023, 9: 58 AM IST

मुंबई के वर्ली इलाके में समुद्र किनारे बोरे के अंदर मिला महिला का शव

मुंबई के वर्ली इलाके में समुद्र किनारे बोरे के अंदर मिला महिला का शव.

Wed, Jul 5, 2023, 7: 26 AM IST

इजरायल ने किया जेनिन शहर में भीषण हमला 10 फलस्‍तीनी लोगों के मारे जाने की पुष्टि , 100 से ज्‍यादा लोग घायल 

इजरायल की सेना ने पिछले 20 साल में फलस्‍तीन के वेस्‍ट बैंक इलाके के जेनिन शहर में अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. इजरायल की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ व्‍यापक अभियान करार दिया है. इस हमले में अब तक 10 फलस्‍तीनी लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, वहीं 100 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं.

Wed, Jul 5, 2023, 7: 26 AM IST

आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने का आरोपी प्रवेश शुक्ला हिरासत में 

मध्य प्रदेश पुलिस ने आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है. उसके ऊपर आईपीसी की धारा 294, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सिद्धि की एएसपी अंजू लता पाटले ने कहा है कि हमने प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Wed, Jul 5, 2023, 7: 09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक कार एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत, पांच घायल

राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident in the Thanamandi area of Rajouri. The injured are under treatment at Government Medical College & Associated Hospital in Rajouri: Dr Mehmood Hussain Bajar, Medical Superintendent, GMC, Rajouri pic.twitter.com/XZmgcWs5zN

— ANI (@ANI) July 5, 2023 national news‍Breaking NewsPublished Date

Wed, Jul 5, 2023, 10: 26 PM IST