मुख्य बातें
Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मांडया में रोड शो किया. अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का चौथा दिन का खेल जारी है. इस टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. बिहार की राजधानी पटना में भी इस इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां पढ़ें देश और विदेश की बड़ी खबरें
लाइव अपडेट
Sun, Mar 12, 2023, 9: 13 PM IST
शशी थरूर ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस सांसद शशी थरूर ने कहा, ED, CBI, IT आदि सिर्फ विपक्ष के ख़िलाफ़ इस्तेमाल हो रही हैं. 2-3 भाजपा के नेता कह रहे हैं कि हमें कोई चिंता नहीं क्योंकि ED हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं करेगी. इंसाफ और न्याय सबके लिए है. ऐसा नहीं हो सकता कि भाजपा और विपक्ष के लिए अलग-अलग नीति हो.
Sun, Mar 12, 2023, 8: 33 PM IST
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरण रेड्डी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Sun, Mar 12, 2023, 7: 30 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राज्यसभा मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
Sun, Mar 12, 2023, 6: 06 PM IST
भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की जोधपुर के पास इमरजेंसी लैंडिंग
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया, भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने राजस्थान के जोधपुर के पास पीलवा गांव में एहतियातन लैंडिंग करायी गयी. अधिकारियों द्वारा जांच की गई और बाद में इसने सुरक्षित उड़ान भरी और अब यह फलोदी हवाई अड्डे पर पहुंच गया है.
#WATCH | An Indian Air Force Mi-17 helicopter made a precautionary landing at Peelwa village near Jodhpur, Rajasthan. Checks were carried out by officials and later it safely took off and has now reached the Phalodi air base: IAF officials pic.twitter.com/M0FOw6gIlK
— ANI (@ANI) March 12, 2023
Sun, Mar 12, 2023, 5: 17 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने आवास पर की सर्वदलीय बैठक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने आवास, दिल्ली में 2023-24 के वार्षिक बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले सर्वदलीय बैठक की.
Sun, Mar 12, 2023, 5: 08 PM IST
केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा उल्लंघन पर पंजाब सरकार से कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी
केंद्र सरकार ने पिछले साल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन पर पंजाब सरकार से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
Sun, Mar 12, 2023, 5: 00 PM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को पेट में अप्रत्याशित तकलीफ के बाद रविवार सुबह हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ले जाया गया. उनके पेट में एक छोटा सा अल्सर हो गया है. जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है. एआईजी अस्पताल ने बताया उन्हें और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
Sun, Mar 12, 2023, 4: 42 PM IST
रैली के लिए कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली-धारवाड़ जिले में एक सार्वजनिक रैली में भाग लिया. रैली में सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद हैं.
Sun, Mar 12, 2023, 4: 15 PM IST
नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगने के आरोप में आमिर जीशम, राहुल सिंह राजावत, रेखा और शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया है. द्वारका के सेक्टर-7 में फर्जी कॉल सेंटर से 10 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 07 एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, पासबुक/चेक बुक और दस्तावेज बरामद किए गए.
Sun, Mar 12, 2023, 3: 26 PM IST
मध्य प्रदेश में जेल बंदियों के वेतन में बढ़ोतरी, एक दिन में मिलेंगे इतने रुपये
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहाण सरकार ने जेल बंदियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. कुशल बंदियों को पहले 120 रुपये प्रतिदिन मिल रहे थे अब 154 रुपये मिलेंगे. अकुशल बंदियों को प्रतिदिन 92 रुपये प्रतिदिन मिलने वाले अब 72 रुपये मिलेंगे. जेल में बंद 21 हजार लोगों को अभी मिलेगा यह लाभ.
Sun, Mar 12, 2023, 2: 41 PM IST
केंद्र ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत हलफनामा दाखिल किया गया है.
Centre files affidavit before Supreme Court, opposes the legal recognition of same-sex marriage.
Centre tells SC that same-sex relationships & heterosexual relationships are clearly distinct classes which cannot be treated identically. pic.twitter.com/Fs7C3gGdqC
— ANI (@ANI) March 12, 2023
Sun, Mar 12, 2023, 1: 46 PM IST
कांग्रेस ने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
मांड्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की छोटी छोटी समस्या दूर करके भी भाजपा उनकी समस्या का समाधान कर रही है. मांड्या के भी ढ़ाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गये हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है.
Sun, Mar 12, 2023, 1: 40 PM IST
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, AK-47, हैंड ग्रेनेड और रॉकेट समेत कई हथियार बरामद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए. इनमें एक एके 47 राइफल के साथ दो मैगजीन और 75 गोलियां, 10 हथगोले, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, आठ यूबीजीएल बूस्टर, दो फ्लेम थ्रोअर, पांच रॉकेट और तीन रॉकेट बूस्टर शामिल हैं.
Sun, Mar 12, 2023, 12: 53 PM IST
महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कार का टायर फटने से छह लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार का टायर फट जाने के कारण उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी.
Sun, Mar 12, 2023, 11: 47 AM IST
कर्नाटक को पीएम मोदी, 16,000 हजार करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया . पीएम मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को भी राष्ट्र को समर्पित किया . बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनने के बाद बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर केवल 75 मिनट रह जाएगा.
Sun, Mar 12, 2023, 10: 53 AM IST
दिल्ली: कस्टम क्लीयरेंस के बहाने महिला को धोखा देने के आरोप में दो नाइजीरियाई गिरफ्तार
मूल्यवान वस्तुओं की कस्टम क्लीयरेंस के बहाने एक महिला को धोखा देने के आरोप में दो नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया गयाहै. उन्होंने सोशल मीडिया पर यूके के नागरिकों के रूप में खुद को पेश किया और सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से भारतीय महिलाओं से संपर्क किया. उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने और महंगे गिफ्ट का लालच देकर गिफ्ट की कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर पैसे मांगे.
Sun, Mar 12, 2023, 10: 53 AM IST
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर से हेरोइन, दो पिस्तौल और एक आईईडी बम बरामद
भारतीय सेना ने एक तलाशी अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हेरोइन, दो पिस्तौल और एक आईईडी बरामद किया है.
Sun, Mar 12, 2023, 9: 45 AM IST
कानपुर में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
कानपुर में घर में आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है.
Sun, Mar 12, 2023, 9: 11 AM IST
‘CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं’, CISF के स्थापना दिवस समारोह में बोले अमित शाह
CISF के स्थापना दिवस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,गृह मंत्रालय बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में सभी तकनीकों के साथ सीआईएसएफ को मजबूत करेगा। ड्यूटी के दौरान कई सीआईएसएफ कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं.
Sun, Mar 12, 2023, 7: 20 AM IST
तेजस्वी यादव ने ED के आरोपों पर किया पलटवार
तेजस्वी यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए.
Sun, Mar 12, 2023, 7: 20 AM IST
लालू परिवार पर ED का आरोप ‘150 करोड़ का घर 4 लाख में खरीदा, 1 करोड़ कैश, 1.5 KG सोना बरामद’
ED ने लालू प्रसाद के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अन्य संपत्तियों की एक लंबी सूची भी जारी की है और कहा है कि यह संपत्ति भी यादव परिवार ने उस घोटाले के माध्यम से ही अर्जित किया है.
Latest india Newsbig breakingBreaking NewsPublished Date
Sun, Mar 12, 2023, 9: 13 PM IST
Comments