breaking-news:-वे-‘महादेव’-के-नाम-को-भी-नहीं-बख्शते-हैं,-पीएम-मोदी-का-कांग्रेस-पर-निशाना
मुख्य बातें Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले... लाइव अपडेट Sat, Nov 4, 2023, 1: 33 PM IST वे ‘महादेव’ के नाम को भी नहीं बख्शते हैं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार कर अपना खजाना भरना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे ‘महादेव’ के नाम को भी नहीं बख्शते हैं. Sat, Nov 4, 2023, 1: 31 PM IST दिल्ली-एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-4 वाहनों को अनुमति दें, बोले गोपाल राय दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-4 वाहनों को अनुमति दें, बाकी सभी पर पाबंदी लगाएं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सभी एनसीआर राज्यों की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया. Sat, Nov 4, 2023, 11: 58 AM IST भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश, कांग्रेस ने बीजेपी पर किया करारा प्रहार कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनावों में बीजेपी की हार ‘‘निश्चित’’ है, बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है, बीजेपी प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश साफ नजर आ रही है, लोग करारा जवाब देंगे. Sat, Nov 4, 2023, 11: 55 AM IST एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले मुकेश अंबानी को मुंबई पुलिस ने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी. मुंबई पुलिस ने कहा, "उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।" (फाइल फोटो) pic.twitter.com/l1qTuNZarj — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023 Sat, Nov 4, 2023, 11: 49 AM IST विधायिका अदालत के फैसले में खामी को दूर करने के लिए नया कानून लागू कर सकती है : सीजेआई चंद्रचूड़ भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) चंद्रचूड़ ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में कहा कि इसके बीच विभाजनकारी रेखा है कि अदालत का फैसला आने पर विधायिका क्या कर सकती है, क्या नहीं कर सकती है. विधायिका अदालत के फैसले में खामी को दूर करने के लिए नया कानून लागू कर सकती है, लेकिन उसे सीधे खारिज नहीं कर सकती है. न्यायाधीश इस पर गौर नहीं करते हैं कि जब वे मुकदमों का फैसला करेंगे तो समाज कैसी प्रतिक्रिया देगा. न्यायाधीश संवैधानिक नैतिकता का अनुसरण करते हैं न कि सार्वजनिक नैतिकता का. उन्होंने कहा कि हमने इस साल कम से कम 72,000 मुकदमों का निस्तारण किया है और अभी डेढ़ महीना बाकी है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उन्हें प्रेरित करते हैं. Sat, Nov 4, 2023, 10: 36 AM IST महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत, सात घायल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए तथा सात लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है1 एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. Sat, Nov 4, 2023, 10: 01 AM IST स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया हमला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टेबाजी का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है. कल देश के सामने भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की गई. क्या यह सच है कि कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास से पैसे मिले? क्या यह सच है कि असीम दास ने शुभम सोनी को आदेश दिया था कि वह रायउर जाएं और चुनावी खर्च के रूप में बघेल को पैसे दें? #WATCH | Union Minister Smriti Irani says, "The game of betting while being in power has become the face of Chhattisgarh Congress leadership. Yesterday, shocking facts regarding Bhupesh Baghel emerged before the country. More than Rs 5.30 Crores was seized from a man called Asim… pic.twitter.com/5Nib3hX34g — ANI (@ANI) November 4, 2023 Sat, Nov 4, 2023, 9: 08 AM IST तमिलनाडु के करूर में 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी तमिलनाडु के करूर में 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. लगातार दूसरे दिन, आईटी ने करूर में पूर्व डीएमके सचिव वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास पर तलाशी कर रही है. आईटी अधिकारी गांधीपुरम में फाइनेंसर सुरेश के कार्यालय और केवीपी नगर में उनके आवास पर भी मौजूद हैं. Sat, Nov 4, 2023, 8: 53 AM IST पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार, मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला किया गया है. Sat, Nov 4, 2023, 8: 34 AM IST इजराइल को अपनी रक्षा करने, फलस्तीनियों को जीने का अधिकार है : अमेरिकी सांसद बेरा वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और फलस्तीन के लोगों को जीने का अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम एशिया में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया. बेरा ने एक वीडियो संदेश में कहा, मेरा दृढ़ता से मानना है कि इजराइल को अपना अस्तित्व बचाए रखने और अपनी रक्षा का अधिकार है, इसी तरह निर्दोष फलस्तीनियों को शांति एवं सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. Sat, Nov 4, 2023, 7: 41 AM IST नेपाल में तेज भूकंप से अबतक 128 की मौत नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के झटके लगे. 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई जिससे अब तक 128 लोगों की मौत की खबर आ रही है. यह मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Sat, Nov 4, 2023, 7: 14 AM IST नेपाल भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 70 न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. यह अपडेट सुबह 5 बजे तक का है. रुकुम पश्चिम के मुख्य जिला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने इस बाबत जानकारी दी. जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग घायल हैं. कुछ गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सुर्खेत भेजा गया है. जजरकोट के मुख्य ज़िला अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. मरने वालों की कुल संख्या 70 हो गई है. #UPDATE रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। यह अपडेटसुबह 5 बजे तक का है: रुकुम पश्चिम के मुख्य ज़िला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने ANI को बताया जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल… https://t.co/CZhBTIsdbY — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023 Sat, Nov 4, 2023, 6: 40 AM IST ज्यादातर की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण ज्यादातर की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है. भूकंप से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का की ओर से दी गई है. Sat, Nov 4, 2023, 6: 36 AM IST नेपाल में भूकंप, अब तक 70 की मौत नेपाल में देर रात भूकंप ने तबाही मचाई है. 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई जिससे अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Breaking NewsPublished Date Sat, Nov 4, 2023, 1: 33 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

Sat, Nov 4, 2023, 1: 33 PM IST

वे ‘महादेव’ के नाम को भी नहीं बख्शते हैं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार कर अपना खजाना भरना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे ‘महादेव’ के नाम को भी नहीं बख्शते हैं.

Sat, Nov 4, 2023, 1: 31 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-4 वाहनों को अनुमति दें, बोले गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-4 वाहनों को अनुमति दें, बाकी सभी पर पाबंदी लगाएं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सभी एनसीआर राज्यों की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया.

Sat, Nov 4, 2023, 11: 58 AM IST

भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश, कांग्रेस ने बीजेपी पर किया करारा प्रहार

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनावों में बीजेपी की हार ‘‘निश्चित’’ है, बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है, बीजेपी प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश साफ नजर आ रही है, लोग करारा जवाब देंगे.

Sat, Nov 4, 2023, 11: 55 AM IST

एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले मुकेश अंबानी को

मुंबई पुलिस ने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी.

मुंबई पुलिस ने कहा, “उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।”

(फाइल फोटो) pic.twitter.com/l1qTuNZarj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023

Sat, Nov 4, 2023, 11: 49 AM IST

विधायिका अदालत के फैसले में खामी को दूर करने के लिए नया कानून लागू कर सकती है : सीजेआई चंद्रचूड़

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) चंद्रचूड़ ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में कहा कि इसके बीच विभाजनकारी रेखा है कि अदालत का फैसला आने पर विधायिका क्या कर सकती है, क्या नहीं कर सकती है. विधायिका अदालत के फैसले में खामी को दूर करने के लिए नया कानून लागू कर सकती है, लेकिन उसे सीधे खारिज नहीं कर सकती है. न्यायाधीश इस पर गौर नहीं करते हैं कि जब वे मुकदमों का फैसला करेंगे तो समाज कैसी प्रतिक्रिया देगा. न्यायाधीश संवैधानिक नैतिकता का अनुसरण करते हैं न कि सार्वजनिक नैतिकता का. उन्होंने कहा कि हमने इस साल कम से कम 72,000 मुकदमों का निस्तारण किया है और अभी डेढ़ महीना बाकी है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उन्हें प्रेरित करते हैं.

Sat, Nov 4, 2023, 10: 36 AM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत, सात घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए तथा सात लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है1 एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है.

Sat, Nov 4, 2023, 10: 01 AM IST

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टेबाजी का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है. कल देश के सामने भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की गई. क्या यह सच है कि कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास से पैसे मिले? क्या यह सच है कि असीम दास ने शुभम सोनी को आदेश दिया था कि वह रायउर जाएं और चुनावी खर्च के रूप में बघेल को पैसे दें?

#WATCH | Union Minister Smriti Irani says, “The game of betting while being in power has become the face of Chhattisgarh Congress leadership. Yesterday, shocking facts regarding Bhupesh Baghel emerged before the country. More than Rs 5.30 Crores was seized from a man called Asim… pic.twitter.com/5Nib3hX34g

— ANI (@ANI) November 4, 2023

Sat, Nov 4, 2023, 9: 08 AM IST

तमिलनाडु के करूर में 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी

तमिलनाडु के करूर में 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. लगातार दूसरे दिन, आईटी ने करूर में पूर्व डीएमके सचिव वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास पर तलाशी कर रही है. आईटी अधिकारी गांधीपुरम में फाइनेंसर सुरेश के कार्यालय और केवीपी नगर में उनके आवास पर भी मौजूद हैं.

Sat, Nov 4, 2023, 8: 53 AM IST

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला

पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार, मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला किया गया है.

Sat, Nov 4, 2023, 8: 34 AM IST

इजराइल को अपनी रक्षा करने, फलस्तीनियों को जीने का अधिकार है : अमेरिकी सांसद बेरा

वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और फलस्तीन के लोगों को जीने का अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम एशिया में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया. बेरा ने एक वीडियो संदेश में कहा, मेरा दृढ़ता से मानना है कि इजराइल को अपना अस्तित्व बचाए रखने और अपनी रक्षा का अधिकार है, इसी तरह निर्दोष फलस्तीनियों को शांति एवं सम्मान के साथ जीने का अधिकार है.

Sat, Nov 4, 2023, 7: 41 AM IST

नेपाल में तेज भूकंप से अबतक 128 की मौत

नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के झटके लगे. 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई जिससे अब तक 128 लोगों की मौत की खबर आ रही है. यह मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sat, Nov 4, 2023, 7: 14 AM IST

नेपाल भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 70

न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. यह अपडेट सुबह 5 बजे तक का है. रुकुम पश्चिम के मुख्य जिला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने इस बाबत जानकारी दी. जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग घायल हैं. कुछ गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सुर्खेत भेजा गया है. जजरकोट के मुख्य ज़िला अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. मरने वालों की कुल संख्या 70 हो गई है.

#UPDATE रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। यह अपडेटसुबह 5 बजे तक का है: रुकुम पश्चिम के मुख्य ज़िला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने ANI को बताया

जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल… https://t.co/CZhBTIsdbY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023

Sat, Nov 4, 2023, 6: 40 AM IST

ज्यादातर की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण ज्यादातर की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है. भूकंप से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का की ओर से दी गई है.

Sat, Nov 4, 2023, 6: 36 AM IST

नेपाल में भूकंप, अब तक 70 की मौत

नेपाल में देर रात भूकंप ने तबाही मचाई है. 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई जिससे अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Breaking NewsPublished Date

Sat, Nov 4, 2023, 1: 33 PM IST